Monday, April 1, 2024

कवयित्री सविता वर्मा 'ग़ज़ल' "काव्यदीप साहित्य श्री सम्मान" से हुई सम्मानित।


हापुड़/मुजफ्फरनगर।
साहित्य एवं संस्कृति को समर्पित संस्था ,हापुड़ (उ०प्र०) के "नवम वार्षिकोत्सव-2024"।
प्रखर बौद्धिकता एवं गहन सृजनात्मक से उदभूत श्रेष्ठ रचनाओं से उल्लेखनीय उपलब्धियों  के लिए जनपद मुजफ्फरनगर की प्रख्यात साहित्यकार एवं कवयित्री सविता वर्मा 'ग़ज़ल' को "काव्यदीप साहित्य श्री सम्मान" से संस्था के संस्थापक/संरक्षक डॉ.अशोक मैत्रेय, महावीर वर्मा 'मधुर, अध्यक्ष रामआसरे गोयल ,महामंत्री उमेश उत्पल एवं डॉ.रमा वर्मा ,डॉ.अंजना सेंगर एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा शॉल, सम्मान पत्र एवं नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
डॉ.सविता वर्मा 'ग़ज़ल' की अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं एवं पिछले लगभग तीस बरसों से निरंतर साहित्य साधना कर रही हैं व करीब अठारह बरसों से आकाशवाणी पर भी सविता वर्मा की रचनाएं प्रसारित हो रही हैं। अनेक पुस्तकों का सम्पादन भी कर चुकी हैं। आपकी चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ की लेखन प्रकाशन योजना के अंतर्गत सविता वर्मा 'ग़ज़ल' की पुस्तक का प्रकाशन हुआ। हिंदी साहित्य जगत में सविता वर्मा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। "काव्यदीप साहित्य श्री सम्मान" से सम्मानित होने पर समस्त साहित्यकारों एवं परिजनों ने सविता वर्मा को बधाई दी।