श्रीपाल सिंह
बुलंदशहर(सुरक्षित ) लोकसभा सीट से भाजपा, कांग्रेस और बीएसपी समेत कुल 10 प्रत्याशियों का हुआ है नामांकन दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था. ऐसे में बुलंदशहर लोकसभा (सुरक्षित) सीट की बात करें तो यहां से अब तक कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. प्रमुख पार्टियों की बात करें तो बुलंदशहर से भारतीय जनता पार्टी के भोला सिंह, इंडिया गठबंधन के शिवराम बाल्मीकि और बहुजन समाज पार्टी की तरफ से गिरीश चंद्र जाटव प्रमुख प्रत्याशी हैं. गिरीश चंद्र जाटव और भोला सिंह जिस पार्टी से प्रत्याशी हैं वर्तमान में उन्हीं दलों से जीतकर आए सांसद भी हैं. बीते दिनों जहां तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, वहीं नामांकन के आखिरी दिन सात प्रत्याशी नॉमिननेशन फ़ाइल करने पहुंचे. बता दें कि आज कांग्रेस के प्रत्याशी शिवराम वाल्मीकि ने नामांकन किया उनके अलावा 6 अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी आज नामांकन किया. बुधवार को जहां तीन नॉमिनेशन फाइल हुए थे. वहीं आज 7 आवेदकों ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए नामांकन किया. बता दें कि बुलंदशहर लोकसभा (सुरक्षित) सीट से नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शिवराम वाल्मीकि ने अपना नामांकन दाखिल किया, वहीं राष्ट्रीय सनातन पार्टी किरण सिंह ने नामांकन किया. वहीं कई निर्दलीय प्रत्याशी भी नॉमिनेशन फ़ाइल करने पहुंचे. गौरतलब है कि बुलंदशहर से भाजपा ने दो बार के सांसद भोला सिंह को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है. बीते दिन भोला सिंह ने नामांकन किया था. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने बिजनौर जिले में लगने वाली नगीना लोकसभा सीट से सांसद गिरीश चंद्र जाटव को प्रत्याशी बनाया है. बसपा प्रत्याशी गिरीश चंद्र जाटव ने भी बुधवार को नामांकन पत्र जमा किया था. वहीं ऋषिवादी कर्मशील यंग परमार्थी पार्टी के प्रत्याशी राजेश तुरैहा ने भी बुधवार को नामांकन दाखिल किया था. जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि अब स्क्रूटनी और नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की कवायदें होंगी. इस प्रक्रिया के बाद ही यह तय हो पाएगा कि कुल कितने प्रत्याशी बुलंदशहर से लोकसभा का चुनाव लड़ पाते हैं, अगर देखने वाली बात यह होगी कि क्या सभी के नामांकन पत्र वैध मिलते हैं या नहीं!