Tuesday, April 30, 2024

एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी द्वारा गेंहू क्रय केन्द्रो का निरीक्षण किया गया।

मुजफ्फरनगर। उपजिलाधिकारी बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने शाहपुर मंडी समिति में बने गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गेंहू खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने क्रय केंद्र पर गेहूं की तौल करा रहे किसानों से गेहूं की तौल कराने के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली तथा गेहूं के रखने की व्यवस्था भी देखी। इस दौरान एसडीएम ने खरीद को लेकर होने वाली परेशानियों के बारे में किसानों से वार्ता भी की हालांकि किसानों ने खरीद के संबंध में कोई भी समस्या होने से इनकार किया। एसडीएम ने कम खरीद पर असंतोष जताते हुए लक्ष्य पूरा करने के निर्देश संबंधित केंद्र प्रभारियों को दिए।  सोमवार को एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी शाहपुर मंडी में स्थित गेहूं किराया केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गई निरीक्षण के दौरान आसपास के गांव के किसान मौके पर मौजूद मिले एसडीएम ने गेंहू केंद्र पर होने वाली समस्याओं के बारे में किसानों से पूछताछ की किसानों ने गेंहू केंद्र पर आने वाली किसी भी समस्या से इनकार कर दिया एसडीएम ने केंद्र पर खरीद रजिस्टर व अन्य रजिस्टरों की जांच की तथा कृषको के भुगतान की स्थिति, आनलाइन फीडिंग की स्थिति, शिकायत पंजिका, क्रय तक पट्टी, क्रय पंजिका, स्टॉक रजिस्टर, बोरा रजिस्टर, टी०सी०डी०सी०/मूवमेंट चालान आदि का निरीक्षण किया। एसडीएम ने लक्ष्य के अनुसार कम खरीद पर नाराजगी जताई केंद्र प्रभारियों से किसानों को गेहूं बेचने के लिए प्रेरित करने के स्पष्ट निर्देश भी दिए एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि आज जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर के निर्देश पर निरीक्षण किया गया है सभी व्यवस्था मानक के अनुसार सही पाई गई है आगे भी निरीक्षण किया जाता रहेगा।

Monday, April 29, 2024

लिटिल चैम्प टेलेन्ट शो’’ का आयोजन हुआ।


मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में ‘‘लिटिल चैम्प टेलेन्ट शो’’ का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा- प्ले से कक्षा-। के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य निर्णायक दीपक योगी एवं श्रेया सिवाच, कार्यक्रम अतिथि सोनिका आर्य, नीरू शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, ममता मलिक, मिताशी जैन, संदीप मलिक, कुलदीप सिवाच, अध्यक्ष रीटा दहिया, और प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता जैसे- नृत्य, भाषण वाचन, फैन्सी ड्रैस, गायन, महापुरूष ड्रैस में भिन्न-भिन्न विद्यालयों से 125 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा को देखकर सभागार में उपस्थित अभिभावक, अतिथिगण व विद्यालय स्टाफ आश्चर्यचकित हो गये, हम बच्चों को  छोटा बच्चा मान लेते है, मगर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ विशेषता जन्मजात होती है उन्हें केवल निखारना भर होता है। इसी उद्देश्य से विद्यालय द्वारा इस तरह के विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला, कुछ बच्चों में तो स्टेज पर बिल्कुल भी हिचकिचाहट देखने को नहीं मिली, लेकिन कुछ बच्चों में झिझक देखने को मिलती है, अगर इस तरह कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाये तो बच्चों में चहुमुखी विकास संभव है।
कुलदीप सिवाच बच्चों की प्रस्तुति को देखकर बहुत प्रभावित हुए और इस अद्वितीय कार्यक्रम के विषय में बताते हुए कहा कि हमारे छोटे भाई प्रवेन्द्र दहिया बच्चों कें लिए नित नये-नये कार्यक्रम कराते रहते है, हमने बहुत से कार्यक्रम देखे, मगर इस तरह के कार्यक्रम बहुत कम देखने को मिलते है, इसके लिए अपने छोटे भाई प्रवेन्द्र दहिया को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ और आभार व्यक्त करता हूँ, जो 24 घण्टे बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए सोचते रहते है। संदीप मलिक ने भी कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि जिन बच्चों ने महापुरूषों की वेश-भूषा में प्रतिभाग किया, उनके महापुरूषों के गुण उनमें आने लाजमी है और उनके माता-पिता भी बधाई के पात्र है, जिन्होंने उनको इतने अच्छे से तैयार किया। नीरू शर्मा ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन बच्चों की इतनी अच्छी प्रस्तुति के पीछे इनके माता-पिता का बहुत योगदान है, इनके माता-पिता भी बधाई के पात्र है, ऐसे जागरूक माता-पिता को मैं दिल गराईयों से नमन करती हूं। अभिभावकों की अपने बच्चों के प्रति इतनी जागरूकता ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाती है। 
सोनिका आर्य ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। फैन्सी ड्रैस में राष्ट्रीय पक्षी मोर की वेशभूषा में अनन्या धीमान ने उत्तम प्रस्तुति दी। विशेष पुरस्कार के लिए लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में अवनी, बरीरा, हयात। किसान की वेशभूषा में इशान को विशेष पुरूस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। गायन में अरनित, युवान, अली को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। नृत्य में दिव्यांशी, तनवी, नंदनी, पिहू ने विशेष प्रस्तुति दी। लाठी प्रतियोगिता में नक्श, अनन्त कुमार कोे प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिया गया। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व मेडल प्रदान किये गये। सभी बच्चे बहुत ही खुश, व आनन्दित हो रहे थे। 
मंच संचालन प्रवेन्द्र दहिया व रजनी शर्मा ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शालिनी करोडी, एकता, जौली शर्मा, शिखा चौधरी, नेहा, अमीषा, रजनी शर्मा, बबीता अग्रवाल, सुरेखा, रीना का विशेष योगदान रहा। 
कार्यक्रम का समापन पर प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया और अपने बहुमूल्य समय में से समय निकालने के लिए सभी अतिथियों को आभार व धन्यवाद करते हुए राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया।

Thursday, April 25, 2024

हिंदू संगठनों में उत्पन्न हुए रोष को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप पहुंचे हिंदू संगठनों के बीच।


मुजफ्फरनगर। विगत तीन दिनों से जानसठ रोड स्थित शेर नगर गांव में सिद्ध पीठ मंदिर में उत्पन्न हुए विवाद के बीच आज हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े संगठनों के साथ भारतीय जनता पार्टी के  नेता गौरव स्वरूप स्वयं शेर नगर गांव स्थित मंदिर पर पहुंचे एवं इस तरह की निंदनीय घटना को लेकर भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने खेद व्यक्त किया एवं मंदिर में उपस्थित सभी हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों एवं मंदिर के पुजारी एवं गांव वासियों के बीच गौरव स्वरूप ने कहा कि मंदिर से संबंधित इस विवाद का उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं थी यदि किसी को गलतफहमी हुई है तो उसके लिए वह खेद व्यक्त करते हैं इसी  के साथ मौके पर ही गौरव स्वरूप ने जिले के पुलिस कप्तान से फोन पर बात की एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया मंदिर में हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र कुमार ने भी मंदिर के महंत को आश्वासन दिया कि हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी संगठन महंत जी के साथ हैं उन्हें किसी भी प्रकार की घबराने की आवश्यकता नहीं है साथ ही हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने भारतीय जनता पार्टी के  नेता गौरव स्वरूप की प्रशंसा की की उन्होंने हिंदू संगठनों की भावनाओं को समझा l
इस अवसर पर हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े अमित गुप्ता संजय मिश्रा अरुण प्रताप सिंह पवन मित्तल देशराज चौहान अंजेश गुर्जर राजेश शर्मा अनमोल रतन छाबड़ा चमन लाल कुकी राजीव धीमान हरीश पालीवाल मनोज पाटिल संजय वाल्मीकि रवि शर्मा विनोद गर्ग अनुज चौधरी सुखबीर सिंह चौधरी सुरेंद्र सिंह आदि हिंदू वीर उपस्थित रहे l

Wednesday, April 24, 2024

शुकतीर्थ में हुआ हनुमानजी का चरणाभिषेक।

अमजद रजा 
मोरना। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में  स्थित हनुमद्धाम में श्रीराम आध्यात्मिक प्रन्यास के तत्वावधान में चल रहे श्री हनुमत जन्मोत्सव का समापन मंगलवार को गया। इस अवसर पर हनुमान जी की विशाल मूर्ति का चरणाभिषेक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। इस दौरान विशाल भंड़ारे का आयोजन किया गया, जिसमें साधु-संतो व ब्राह्मणों का सम्मान किया गया।
हनुमद्धाम के अधीष्ठा महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, स्वामी विज्ञानन्द सरस्वती महाराज, जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा,रविन्द्र टंडन,कैलाश  गोयल, जी. के. अग्रवाल, सत्यप्रकाश रेशु, राधेश्याम, जियालाल गोयल,कुलदीप सर्राफ आदि ने गंगाजल, फल, लड्डू, धूप आदि के साथ हनुमान जी का चरणाभिषेक पूजन किया गया। तत्पश्चात विभिन्न प्रांतों से आये अनेक पुरुष व श्रद्धालुओं ने विशेष परिधान धारण कर पूजन किया। इसके बाद हनुमान जी आरती की गई। समापन अवसर पर विशाल भंड़ारे का आयोजन किया गया, जिसमें साधु-संतो व ब्राह्मणों को भोजन कराकर वस्त्र आदि प्रदान कर सम्मान किया गया। प्रबंधक स्वामी आनन्द स्वरूपानन्द सरस्वती,सीताराम शास्त्री, गीतानंद तीर्थ महाराज,जितेन्द्र कुमार,राजीव गुप्ता,अजय कृष्ण शास्त्री आदि उपस्थित रहे।

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बैठक का आयोजन हुआ।


मुज़फ्फरनगर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया रजि0 के कैम्प कार्यालय आर्य समाज रोड महावीरचौक पर  बैठक का आयोजन किया गया सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल व संचालन महामंत्री काजी अमजद अली ने किया। बैठक में मुख्य रूप से संग़ठन को ओर अधिक मजबूत करने व जल्द ही पत्रकार सम्मेलन करने के विषय मे विचार विमर्श किया गया । बैठक में सर्वप्रथम उपाध्यक्ष डॉ अनुज अग्रवाल व कोषाध्यक्ष शरद शर्मा जी की संस्तुति पर  मीरा वर्मा को  जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया में जिला महिला संयोजिका की जिम्मेदारी  दी गयी जिस पर नवनियुक्त महिला संयोजिका मीरा वर्मा ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया । सभी पदाधिकारियों ने मीरा वर्मा को संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र देते हुए शुभकामनाएं दी  बैठक में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया संगठन को मजबूत करने के लिए कई वक्ताओं ने अपना वक्तव्य व्यक्त किया मुख्य रूप से अरशद अमीर ने सभी पत्रकार संग़ठन को एक जुट करने का सुझाव दिया  जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष शरद शर्मा ने संघठन में एकजुटता पर बल देते हुए निष्क्रिय पदाधिकारियों से वार्ता कर आगे की रणनीति तय करने का सुझाव रखा । उपाध्यक्ष डॉ अनुज अग्रवाल ने कहा कि संग़ठन हित में अपने पदाधिकारियों को विश्वास में लेकर समाज सेवा करने का भी सुझाव दिया उन्होंने कहा कि यदि हम सही रूप से पत्रकारिता करेंगे तो हमे बेवजह घबराने अथवा डरने की आवश्यकता नही है। महासचिव काजी अमजद अली ने कहा कि पत्रकारिता अपनी अभिव्यक्ति की आजादी है और यदि  हम सही ढंग से पत्रकारिता करते है तो किसी मे हिम्मत नही की कोई हमारी ओर आंख भर कर भी देख ले हमारा संग़ठन पत्रकार हित के लिये उनकी सुरक्षा के प्रति पूर्णतयः जागरूक है।  अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल के द्वारा कहा गया कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया सभी पत्रकारों के हित के लिए काम करता रहेगा और कहीं भी किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि कोई अधिकारी या किसी के भी द्वारा किसी भी पत्रकार पर दबाव बनाने के लिए कोई प्रपंच रच कर झूठा वे फर्जी मुकदमा लिखवाने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया पूर्ण रूप से एक्शन मोड पर आकर आवाज उठाने का कार्य करेगा उसके लिए चाहे कुछ भी हो जाए गलत तरीके से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा साथ ही सभी पदाधिकारियों से जन सेवा के लिए भी विचार विमर्श किया गया जिसकी रणनीति अग्रिम दिनों में तैयार कर ली जाएगी बैठक में मुख्य रूप से ,सलेक चंद शर्मा शामली जिलाध्यक्ष,    जिला उपाध्यक्ष नरेश मित्तल,कोषाध्यक्ष विजय गोस्वामी , जावेद अली, प्रवक्ता अमित कुमार गौतम, वीरेंद्र कुमार,  अरशद अमीर, , नीरज कुमार,  नीतीश मलिक, रचित गोयल कार्यालय प्रभारी, रिंकू गुप्ता, शक्ति सिंह आदि पत्रकार बंधु एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

महिला क्लब, नई मंडी में जनरल इलेक्शन के बाद पहली जनरल मीटिंग और पार्टी का आयोजन हुआ।


मुजफ्फरनगर। लेडीज क्लब के प्रांगण में आम चुनाव के बाद एक जनरल मीटिंग आयोजित की गई।  जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने वोट किया था और पांच उम्मीदवारों को चुना था । जिसमें अध्यक्ष रीना अग्रवाल  , सचिव डॉ. रिंकू एस गोयल और कोषाध्यक्ष मोनिका गोयल चुनी गई। उपाध्यक्ष मंजरी कुमार  और सहसचिव रेनू अग्रवाल चयनित हुई। इस नई टीम के द्वारा पहली बार क्लब में बड़ी धूमधाम से आज उत्सव और जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया । पूर्व सचिव सरिता स्वरूप ने नई टीम का परिचय सदन से करवाया और शुभकामनाएं प्रेषित की। संरक्षक बीना कुमार और डॉक्टर ललिता माहेश्वरी  ने सभी को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं । तत्पश्चात अध्यक्ष एवं सचिव ने  पूरे बोर्ड के साथ  अपनी टीम के द्वारा आने वाले  विजन को सांझा किया। अध्यक्ष  रीना अग्रवाल ने क्लब के प्रतीक चिन्ह और विजन *(परिवर्तन से प्रगति की उड़ान)* के बारे में सभी सदस्यों को जानकारी दी साथ ही आने वाली नई योजनाओं और क्लब में होने वाले परिवर्तनों के बारे में सदन को अवगत कराया। सचिव डॉ. रिंकू एस गोयल ने  बताया कि वे अपने लेडीज क्लब को नई ऊंचाइयों पर पहुंचना चाहती हैं । जिससे यह महिला सभा गौरवित हो । लेडीज क्लब का प्रॉजेक्ट बाल मंदिर स्कूल और ऊंचाइयों को छुए । कोषाध्यक्ष मोनिका गोयल एवं उपाध्यक्ष मंजरी कुमार ने सबका धन्यवाद किया। तत्पश्चात नई चयनित टीम के द्वारा महिला सभा के प्रांगण में एक पौधा लगाकर नए सत्र का शुभारंभ किया। सभी सदस्यों ने इस मीटिंग का भरपूर आनंद लिया और इसमें फन गेम्स खेली। इस सभा में 150 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।  मोना कपूर एवं डॉक्टर रेनू ने फन गेम्स खिलवाए और रश्मि बिंदल ने सहयोग किया। चयनित सदस्यों के अतिरिक्त सरिता स्वरूप, अंकिता बिंदल, सपना कुमार, सानिया बिंदल ,मयूरी स्वरूप, पल्लवी स्वरूप, निरुपमा गोयल, डॉक्टर आरती अग्रवाल, रेखा अरोड़ा बोर्ड के सदस्य चयनित किए गए।

Sunday, April 21, 2024

बाइक सवार महिला की सड़क पर गिरकर मौत।


अमजद रजा
भोपा। चिकित्सक से दवा लेने जा रही महिला अचानक  सड़क पर गिरकर घायल हो गयी। घायल को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सहारनपुर जनपद के थाना देवबन्द क्षेत्र के गाँव अंबेहटा निवासी शाहजहाँ का उपचार भोपा थाना क्षेत्र के गाँव सीकरी में डॉक्टर द्वारा चल रहा था। रविवार को शाहजहां पति गुलफाम के सँग बाइक द्वारा सीकरी दवा लेने के लिये जा रहे थे। कि जैसे ही वह सिकन्दरपुर--भोकरहेड़ी मार्ग पर पहुँचे तभी शाहजहां की तबियत अचानक बिगड़ गयी। तथा वह चलती हुई बाइक से फिसलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गयी।घायल को उपचार के लिये भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने घायल शाहजहाँ को मृत घोषित कर दिया।

बेवफा आशिक से शादी करने आई युवती खाली हाथ लौटी।

अमजद रजा 
भोपा। तीन साल तक प्यार और इश्क़ की पींगे बढ़ाकर शादी के झूठे ख़्वाब दिखाकर युवती के जज़्बातों से खिलवाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। घर छोड़कर सैंकड़ों किलोमीटर दूर से शादी करने को प्रेमी के घर पहुँची प्रेमिका को उस समय आघात पहुंचा जब बेवफा प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया।काफी समय तक चले घटनाक्रम के बाद परिजन युवती को साथ ले गये। भोपा थाना क्षेत्र में आयोजित मेले के दौरान मुरादाबाद क्षेत्र से आई युवती की एक युवक से मुलाकात मुहब्बत में बदल गयी।मोबाइल फोन के माध्यम से इश्क परवान चढ़ता गया। तीन वर्षों से लगातार जारी भावनाओं से बना रिश्ता गहराता गया। जिसमे प्रेमी द्वारा शादी कर घर बसाने के वादे युवती से किये गये।इन्ही वादों के झांसों में आकर युवती शनिवार को क्षेत्र के गाँव स्थित बस स्टेण्ड पर पहुँची और प्रेमी के गाँव का पता किया। कोई साधन न होने पर एक युवक द्वारा युवती को उसके कथित प्रेमी के घर पहुँचाया गया।जहाँ युवती को युवक व उसके परिजनों द्वारा घर से बाहर निकाल दिया गया।युवती ने युवक व उसके परिजनों से शादी कराने की काफी मनुहार लगाई।दिन भर इधर उधर भटकने के बाद शाम के समय पहुँचे युवती के परिजनों ने भी युवक के घर वालों से बात की किन्तु युवक द्वारा शादी से इनकार के बाद देर रात परिजन युवती को संग ले गये।बेवफ़ा आशिक की करतूत को गाँव मे उजागर कर युवती जहाँ परिजनों सँग वापस लौट गयी। वहीँ फिल्मी अंदाज में चले घटनाक्रम को लेकर गांव में चर्चाएँ व्याप्त हैं। क्षेत्र की पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जताई है।

विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगे लाखों रुपए।


अमजद रजा 
मोरना। विदेश भेजने के नाम पर युवक के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना व गांव भोपा निवासी हर्ष राठी ने तहरीर देते हुए बताया कि जानसठ थाना क्षेत्र निवासी युवक का हमारे घर आना जाना था। उसने मुझे वह मेरे माता-पिता को विश्वास में लेकर विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ऑनलाइन व नकद  7 लाख 95 हजार ले लिए आरोपी ने  फर्जी वीजा बनाकर मुझे दे दिया पिछले वर्ष जब मैं नौकरी के लिए हांगकांग गया तो एयरपोर्ट पर मुझे कस्टम वालों ने रोक लिया तथा वीजा को टूरिस्ट वीजा बताते हुए चार दिन बाद वापस स्वदेश भेज दिया घर आकर मैंने सारी घटना अपने घर वालों को बताई तथा घरवालों के साथ आरोपी के घर अपने पैसे मांगने गया तो आरोपी युवक ने पैसे ना देने से साफ मना कर दिया तथा कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हनुमान जयंती महोत्सव में निकाली गयी परिक्रमा यात्रा।


अमजद रजा
मोरना। शुकतीर्थ स्थित हनुमान धाम में जारी हनुमान महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को तीर्थ परिक्रमा का आयोजन किया गया। जिसमें सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया।यात्रा में साधु सन्तों सहित श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
श्री हनुमान महोत्सव के अंतर्गत शनिवार की प्रातः हवन में आहुति दी गयी। जिसके उपरांत तीर्थ परिक्रमा निकाली गयी। परिक्रमा यात्रा शुकतीर्थ के मुख्य मार्गो से होकर ग्राम फिरोजपुर,शुक्रतारी,बहुपुरा,इलाहाबास,बिहारगढ़ से होकर वापस हनुमानद्धाम पहुँची।यात्रा का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया।जिसमें साधु संतों सहित महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया श्रद्धालुओं ने धार्मिक भजनों पर भाव विभोर होकर नृत्य किया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी अभय आनन्द सरस्वती महाराज,स्वामी विज्ञानन्द सरस्वती महाराज आदि ने आशीर्वाद प्रदान किया।इसके अलावा स्वामी महेश आनन्द महाराज, आचार्य श्रीराम जोशी पुणे,मनोज अग्रवाल,आर के टण्डन,कैलाश गोयल,राजीव गुप्ता,जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

जिले की मैरिट में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट दोनों में 7 वीं रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता और गुरूजनों का नाम रोशन किया।


मुजफ्फरनगर। यू0पी0 बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हुआ। हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के छात्र और छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर जिले की मैरिट में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट दोनों में 7 वीं रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता और गुरूजनों का नाम रोशन किया। बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही छात्रों और अभिभावकों में हर्ष की लहर दौड गयी। विद्यालय में हर्ष का माहौल रहा। 
हाईस्कूल में आँचल सैनी ने 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में 7 वां स्थान व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निकुंज गुप्ता ने 92.67 प्रतिशत, वंशिका ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
इण्टरमीडिएट (विज्ञान वर्ग) में दिव्या शुक्रालिया ने 93.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में 7 वां स्थान व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिया सैनी ने 85.4 प्रतिशत, देवांशी ने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया, डॉ0 राजीव कुमार, रीटा दहिया, आजाद सिंह, जितेन्द्र कुमार, रूपेश कुमार, धीरज बालियान, अजीत सिंह, शुभम कुमार, सतकुमार, सचिन कश्यप, मनोज त्यागी, राधेश्याम, अमित धीमान एवं समस्त स्टाफ ने सभी छात्र व छात्राओं को उनकी अपार सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

Friday, April 19, 2024

मतदान केंद्र पर मिले खून के धब्बों का खुला राज।


अमजद रजा 
भोपा। कासमपुरा गांव में गुरुवार को मतदान केंद्र पर छह स्थानों पर खून पड़ा हुआ मिला था जिसे देखकर गाँव मे सनसनी फैल गई थी मोके पर पहुंची पुलिस ने मौके से रक्त के नमूने लिए थे तथा जांच में जुट गई थी। शुक्रवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए खून कोगांव निवासी युवक का बताया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव कासमपुरा में स्थित  प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे बीएलओ को छ: स्थानों पर खून पड़ा मिला था। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने रक्त के नमूने लिए थे तथा जांच पड़ताल में जुड़ गई थी।थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कासमपुरा में मिला खून नीरज निवासी कासमपुरा  का है।युवक नशे का आदि है जो नशे की टेबलेट का सेवन करता बताया गया है। अत्यधिक टैबलेट सेवन की वजह से युवक की नाक से नकसीर छूट गई थी।जिसके चलते जगह-जगह खून पड़ा मिला था।

कैराना में सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने किया मतदान,कही ये बड़ी बात।


शामली। शामली की कैराना लोकसभा सीट के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। यहां 11 बजे तक 25.89% मतदान हुआ है। यहां युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। वही समाजवादी प्रत्याशी इकरा हसन ने कैराना के जैन धर्मशाशाला में मतदान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है, और देखा जा रहा है कि कुछ जगह EVM मशीने भी खराब है। जनता इस बार भाजपा सरकार को समझ गई है।
बता दें कि इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रदीप चौधरी, सपा की इकरा हसन, बसपा के श्रीपाल राणा के बीच नजर आ रहा है। हालांकि 11 अन्य प्रत्याशी भी प्रमुख दलों का गणित बिगाड़ सकते हैं। मतदान के लिए शामली और सहारनपुर जिले की पांच विस सीटों के लिए 893 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 1750 बूथ हैं। शांतिपूर्वक मतदान के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हुए हैं।

पुलिस प्रशासन अलर्ट,सुरक्षा के बीच आज मतदान।


अमजद रजा 
मोरना। शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर गुरुवार को पुलिस व प्रशासन अलर्ट हो गया। भोपा व ककरौली थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गये हैं।
भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में 64 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।जिनमे 128 बूथों पर मतदान होगा। जिनमे 21 वरनेबल व क्रिटिकल हैं।एक बूथ अलमावाला गाँव मे है जो पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र का है।शेष सभी बूथ मीराँपुर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। क्षेत्र को 11 सेक्टर्स में बांटा गया है। 2 क्यू आर टी 8 क्लस्टर,एक ज़ोन एक सुपर ज़ोन निर्धारित किया गया है।सी पी एम एफ फोर्स अतिरिक्त रहेगा।पाँच पी आर वी की गाड़ियां रहेंगी। 
ककरौली थानाध्यक्ष सुनील कसाना ने बताया कि थाना क्षेत्र के 25 मतदान केंद्रों के 67 बूथों पर मतदान होगा।जिनमे 3 वरनेबल व 6 क्रिटीकल हैं।5 क्लस्टर व एक क्यू आर टी की व्यवस्था है। क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेयी ने बताया कि क्षेत्र में मतदान को शांतिपूर्ण  ढंग से सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।

Thursday, April 18, 2024

तेजस फाउंडेशन ने मतदान करने के लिए शहर वासियों को किया जागरूक।


मुजफ्फरनगर। तेजस फाउंडेशन ने जनपदवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया तेजस फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने इस अवसर पर कहा की मतदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान बहुत आवश्यक है l संजय मिश्रा ने कहा कि 5 साल के बाद एक अच्छी सरकार चुनकर  हमें अपने प्रतिनिधि को दिल्ली में भेजना  है l इसलिए इस मौके का फायदा सभी मतदाताओं को उठाना चाहिए l मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है हमें मजबूत राष्ट्र राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए l
तेजस फाउंडेशन के साथ इस अवसर पर स्काउट गाइड कमिश्नर भारत भूषण अरोड़ा भी रहे एवं उन्होंने कहा की सभी मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए 19 अप्रैल को बिना किसी डर एवं लालच के मतदान करना चाहिए l मतदान अपने निजी हितों को ना देखते हुए एक अच्छे ईमानदार एवं अपने क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को ही अपना मत देना चाहिए l युवा पीढ़ी को खासकर आगे आकर अपने उज्जवल भविष्य के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए l इस अवसर पर तेजस फाउंडेशन के अरुण प्रताप सिंह ,राघव चौधरी ,विनोद कुमार एवं स्काउट गाइड की छात्राएं उपस्थिति रही l

Tuesday, April 16, 2024

पश्चिम की हवा भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी : अखिलेश यादव

मुजफ्फरनगर/बघरा। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का जुमला और गारंटी भाई-भाई हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम की हवा भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी।मुजफ्फरनगर में सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का जुमला और गारंटी भाई-भाई हैं। इनकी गारंटी नहीं घंटी है। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के नाम से डराकर जबरन चंदा वसूलने का काम भाजपा ने किया। वर्ष 2022 में पश्चिम के मतदान से भाजपा नेता बौखला गए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम की हवा भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी। दिल्ली वाले नेता ने पोस्टर से प्रत्याशियों के नाम और फोटो ही गायब कर दिए हैं।
बघरा में आयोजित सपा की जनसभा में पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने, दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने, बिजली मुफ्त देने का वायदा झूठा साबित हुआ। दिल्ली वाले नेता ने पोस्टर से सबका नाम और फोटो गायब कर दिए हैं। वोट पड़ेंगे तो भाजपा यूपी से गायब हो जाएगी। इनके दो नंबरी नेता कह गए थे कि बिजली माफ कर देंगे, लेकिन नहीं की गई है।अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने एंबुलेंस दी। भाजपा ने 100 नंबर को 112 कर दिया, लेकिन गाड़ी नहीं बढ़ाई। सपा सरकार में मिला लैपटॉप चल रहा है। भाजपा ने उसकी नकल की। सपा ने डिजिटल डिवाइस को खत्म करने का काम किया था। भाजपा खराब राशन दे रही है। हम गरीबों को आटा और डाटा देंगे।
भाजपा की सरकार बनी तो शादी नहीं होगी : अखिलेश यादव  पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर भाजपा की सरकार बन गई तो नौजवानों की शादी नहीं होगी। इसकी वजह यह है कि सरकार नौजवानों को रोजगार नहीं दे रही है। युवाओं को बिना शादी के रहना पड़ेगा। 80 प्रतिशत नौजवान बिना रोजगार और नौकरी के है। भाजपा वाले नहीं चाहते कि नौजवानों का भविष्य बेहतर हो। सब परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए। अग्निवीर खत्म कर दी गई। भाजपा खादी वाले की नौकरी भी तीन साल की कर सकती है।

बाइक चोरो को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।


अमजद रजा 
मोरना। शुकतीर्थ में आये श्रद्धालु की बाइक चोरी कर फरार हो रहे तीन युवकों को पुलिस ने गंग नहर पटरी पर गिरफ्तार कर लिया था।जिनके पास से दो तमन्चे व चोरी की बाइक बरामद की गयी। सोमवार को आरोपियों को जेल भेजा गया ।
थाना छपार क्षेत्र के रामपुर तिराहा निवासी विपिन कुमार रविवार को भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ में मन्दिर दर्शन के लिये आया था। जब वह बाइक को बाहर खड़ी कर नक्षत्र वाटिका में पहुंचा कुछ देर बाद विपिन वाटिका के बाहर आया तो बाइक को गायब पाया।विपिन ने बाइक चोरी होने की सूचना डायल 112 पुलिस को दी।डायल  112 पुलिस द्वारा सूचना को प्रसारित किया गया। जिसपर पुलिस आसपास के स्थानो पर वाहन चेकिंग में जुट गयी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बेलडा गंग  नहर पुल के पास बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी की बाइक व दो तमन्चे बरामद किये गये। आरोपी दीपांशु व आयुष निवासी नंगला कोयल थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उत्तराखंड व एक बाल अपचारी है जो थाना छपार क्षेत्र के गाँव तेजलहेडा निवासी है। के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेजा गया ।

Monday, April 15, 2024

स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु छात्र छात्राओं ने बनाई विशेष कलाकृति।


मुजफ्फरनगर।
होली चाईल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, जड़ौदा, ब्लॉक व तहसील सदर, जनपद मुजफ्फर नगर में *एक वोट देश के लिए* कार्यक्रम  का आयोजन किया गया स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु  छात्र छात्राओं ने बनाई विशेष कलाकृति। बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार एवम प्रधानाचार्य श्री प्रवेंद्र दहिया की जनपद  के सभी मतदाताओं  से अपील *19 अप्रैल का रखना ध्यान, जरूर करना मतदान*
जिला  निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी/ स्वीप  प्रभारी संदीप भागिया, उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेन्द्र  बहादुर सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट परमानंद झा एवम जिला विद्यालय निरीक्षक  धर्मेन्द्र शर्मा के निर्देशन में चुनाव  का पर्व देश का गर्व  के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विशेष कलाकृति बनाकर प्रेरित किया ! उक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में धीरज बालियान, आजाद सिंह, अमरीश कुमार, नितिन बालियान एवम मनोज त्यागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला विद्यालय निरीक्षक  धर्मेन्द्र शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  शुभम शुक्ला एवम बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार द्वारा चुनाव का पर्व देश का गर्व में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

हनुमंतधाम में हुआ हवन यज्ञ के बीच देव पूजन !


अमजद रजा 
मोरना। शुकतीर्थ के प्रसिद्ध हनुमंत धाम आश्रम में सोमवार को हवन यज्ञ के बीच देव पूजन किया गया।वहीं आगामी हनुमत जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां भी आरम्भ हो गयी हैं।
श्री राम आध्यात्मिक प्रन्यास हनुमद्धाम में मारुति यज्ञ का आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक किया जा रहा है। जिसमे रविवार को कलश यात्रा,मंडप प्रवेश व प्रायश्चित संकल्प का कार्यक्रम हुआ व सोमवार को हवन यज्ञ में मंत्रोच्चार के बीच आहुति देकर देव पूजन किया गया। हवन यज्ञ में यज्ञाचार्य श्रीराम जोशी पुणे रहे व यज्ञमान के रूप में रविन्द्र टण्डन,स्वदेश पाठक,जी. के. अग्रवाल,जितेन्द्र वर्मा,श्रवण रहे।स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी महोत्सव मनाया जायेगा।19 अप्रैल को शुकतीर्थ परिक्रमा के उपरांत श्री हनुमत चरित्र चिंतन श्री हनुमान कथा  महामंडलेश्वर स्वामी अभयानन्द महाराज द्वारा की जायेगी 20 अप्रैल को सुन्दरकाण्ड महायज्ञ,22 अप्रैल को दिव्य संत सम्मेलन व 23 अप्रैल को श्री हनुमत चरणाभिषेक व विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। आश्रम में कार्यक्रम की तैयारियां जारी हैं।

Sunday, April 14, 2024

चोरावाला में निकाली गयी अंबेडकर शोभायात्रा का हुआ स्वागत।

अमजद रजा 
मोरना। चोरावाला में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।जिसमे बाबा साहेब के जीवन से जुड़ी सुंदर झांकियों का प्रदर्शन बैंड बाजो के साथ किया गया।
चोरावाला में स्थित अम्बेडकर भवन में बाबा साहेब की प्रतिमा पर गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।जिसके उपरान्त शोभायात्रा का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।शोभायात्रा में नीले पटका धारी युवक बाबा साहेब का जयघोष कर रहे थे।बैंडबाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा का गाँव के अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।युवाओं ने जोश का प्रदर्शन करते विशेष गीतों पर नृत्य किया।शोभायात्रा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, सतगुरु रविदास महाराज,महात्मा बुद्ध,की झांकी को ग्रामीणों ने नमन किया।शोभायात्रा में शामिल होने वालों में ग्राम प्रधान सर्वेश वीरू, बाबू कर्मवीर,दल सिंह प्रधान, लोकेश कुमार,लेखराज, बबलू, बृजेश, राहुल, मनीष, अनिल, रूप सिंह, अमित, तेजबीर, चांदबीर सिंह, रवि, प्रमोद, एडवोकेट संजीव गौतम,डॉ.संजू शर्मा आदि मौजूद रहे।शोभायात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा।

भोपा पुलिस ने अवैध शराब के जखीरे के साथ एक धरा।


अमजद रजा
मोरना। अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये गये। अभियान में एक व्यक्ति को  हजारों लीटर अवैध शराब के जखीरे के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीकरी चौकी क्षेत्र के गांव अलमा वाला से अवैध भट्टी चलाकर कच्ची शराब बना रहे एक आरोपी बूटा  सिंह निवासी अलमा वाला थाना भोपा को गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास 60 लीटर अवैध कच्ची शराब व  900 लीटर लहन व कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद कर  गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक योगेश तेवतिया, उप निरीक्षक आशीष खोखर, हेड कांस्टेबल रघुराज सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र, व कांस्टेबल टीकम सिंह मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में हुई बीएसपी की रैली बीएसपी प्रमुख मायावती ने किया जनता को संबोधित।


मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 के चलते आज मुजफ्फरनगर में बीएसपी की जोरदार रैली हुई मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति व बिजनौर लोकसभा सीट से बीएसपी के प्रत्याशी विजेंद्र सिंह ने एक सामूहिक रैली की क्योंकि बिजनौर लोकसभा की दो विधानसभा मुजफ्फरनगर में आती है आज हेलीकॉप्टर द्वारा बीएसपी अध्यक्ष सुश्री मायावती मुजफ्फरनगर पहुंची और रैली को संबोधित किया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहां की दो पार्टी है एक हिंदुत्व पर चुनाव लड़ती है और एक मुस्लिम पर चुनाव लड़ती है और हिंदू मुस्लिम को बांटने का कार्य करती है बीएसपी ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज की पार्टी है हमने सर्व समाज को बैलेंस करते हुए मुजफ्फरनगर में दारा सिंह प्रजापति को टिकट दिया, बिजनौर में जाट समुदाय से विजेंद्र सिंह को टिकट दिया, कैराना में ठाकुर समाज को टिकट दिया सहारनपुर में मुस्लिम समाज को टिकट दिया, मेरठ में त्यागी समाज के प्रत्याशी को टिकट दिया कुंवारी मायावती ने कहा कि मेरी सरकार में बिना लेनदेन के निष्पक्ष पुलिस भर्ती हुई पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीएसपी के प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति को और बिजनौर लोकसभा सीट से विजेंद्र सिंह को भारी मतों से चुनाव जीतने की अपील की। दोनों प्रत्याशियों ने हाथ उठाकर जनता का अभिनंदन किया।

Saturday, April 13, 2024

भोपा गंग नहर में कूदकर युवक ने दी जान,शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस।


ग्रामीणों ने पुल के आस पास बेरिकेटिंग लगवाने की प्रशासन से की मांग
अमजद रजा
भोपा:मुजफ्फरनगर सुसाइट पॉइंट बने भोपा गंग नहर पुल से एक युवक ने गंग नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली। साहसी ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को नहर से बाहर निकाला गया। गया सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।
थाना क्षेत्र का भोपा गंग नहर पुल सुसाइड पॉइंट के नाम से विख्यात हो चला है। हाल ही में भोपा पुल से दर्जनों व्यक्ति गंग नहर में कूद कर आत्महत्या कर चुके हैं। शुक्रवार की दोपहर भी एक युवक ने गंग नहर में छलांग लगा दी। वहां पर मौजूद एक युवक ने जान पर खेलकर युवक  को बाहर निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार युवक काफी देर से गंग नहर के आसपास टहल रहा था तभी उसने अचानक पुल से गंग नहर में छलांग लगा दी। गंग नहर में कूदते देख राहगीर पुल की ओर दौड़े। और निकटवर्ती गांव बेहड़ा थ्रू निवासी एक युवक ने जान पर खेलकर उसे बाहर निकाल लिया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा पर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त अनुज अरोरा निवासी अंसारी रोड मुज़फ्फरनगर के रूप में हुई। मृतक मानसिक रूप से बीमार बताया गया है। जो सुबह बिना कुछ बताये घर से निकला था।

अविनाश पांडे मुजफ्फरनगर जनपद में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद।

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर कांग्रेस प्रभारी चौधरी रामकुमार सिंह ने टिकैत विहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए  कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संदेश देते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व का मानना है कि उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटों पर हम ही चुनाव लड रहे हैं और सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी के जांबाज कार्यकर्ता हर सीट पर अपना चुनाव मानते हुए चुनाव में चुनाव में पूरी सक्रियता के साथ अपना सहयोग करें। चौधरी रामकुमार सिंह ने बताया कि कल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे मुजफ्फरनगर जनपद में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे वह शामली से मुजफ्फरनगर आते समय किसान राजधानी सिसौली में किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अफसाना अंसारी,ममूनून असारी 
राजीव वर्मा ,राज कुमार शर्मा  ,राव लियाकत 
महफूज राणा,मुकुल शर्मा, रविन्द्र बालियान,जगदीश,  सतीश कुमार शर्मा ,कमल मित्तल, राकेश पुण्डीर,गुफरान काज़मी, देवेन्द्र चौहान, सुभाष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Thursday, April 11, 2024

भोकरहेड़ी चेयरमैन ने किया पयजल अभियान का शुभारंभ।

अमजद रजा
मोरना :----नागरिको को स्वच्छ  पयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर नगर पंचायत भोकरहेड़ी में स्वच्छ पयजल अभियान का आगाज़ नगर चेयरमैन सरला देवी द्वारा किया गया। साथ ही त्योहारों के दृष्टिगत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। व नगर में जल भराव की समस्या से निजात दिलाने को कार्य योजना का भी किर्यान्वयन किया गया।
भोकरहेड़ी नगर पंचायत चेयरमैन सरला देवी वामन ने बुधवार को कस्बे के मोहल्ला कुवां पट्टी में स्वच्छ पय जल अभियान का आगाज हैंडपम्प चलाकर किया। चेयरमैन प्रतिनिधि सचिन कुमार वामन ने जानकारी देकर बताया कि कस्बे के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर दस नये हेंडपम्प लगाये गये हैं। साथ ही वर्षों से बंद पड़े एक दर्जन से हेंडपम्प का रिबोर कराया गया है। कस्बे के टूटे हुए आधा दर्जन मार्गों का निर्माण कराया गया है। व जल भराव की समस्या से निजात दिलाने को ठोस कार्ययोजना अमल में लाई जा रही है।साथ ही नगर पंचायत कार्यालय में बन्दरो से बचाव के लिए साधन लगाकर वहाँ सुन्दरता बनाई जाएगी।इदुलफितर,नवरात्र,बाबा साहेब की जयंती,हनुमान जयंती आदि पर्व को लेकर नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। खुले व सड़क पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान है।नागरिकों से स्वच्छता में सहयोग की अपील की गयी। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कस्बे के नागरिकों की समस्याओं को यथा शीघ्र दूर किया जा रहा है।इस अवसर पर रमेश वामन,प्रवीन कुमार, सतीश कुमार,संदीप,मसरूफ रॉव,विकास आदि मौजूद रहे।

Wednesday, April 10, 2024

एम.एम.एजुकेशन एकेडमी द्वारा बच्चों को निशुल्क पाठ्य क्रम वितरण किया गया।


मुजफ्फरनगर। एम एम एजुकेशन एकेडमी द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था कराई और बच्चों को निशुल्क पाठ्यक्रम वितरण किया जोकि एक सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव मोहन गोयल (अध्यक्ष) जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, वशिष्ठ अतिथि राकेश कुमार टी एस आई, शरद शर्मा कोषाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी से शौकीन अली, अमजद रजा, नितीश मलिक, जावेद अली वा रचित गोयल मौजूद रहे। राजीव मोहन गोयल मैं कहा कि जिन बच्चों को पाठ्यक्रम दिया गया  है वह इस पाठ्यक्रम का भरपूर इस्तेमाल करें और अपने भविष्य को उज्वल बनाएं। बच्चे देश का भविष्य है शिक्षा ही देश को विश्व में भारत को नंबर वन बनाएगी। टी एस आई राकेश कुमार ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।
फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड आए बच्चों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर  सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहसिन ने सभी का धन्यवाद दिया। स्कूल का समस्त स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद रहा।

रामलला को भेंट हुई सोने की रामायण ।



तन्मय सोनी
रामलला को एक के बाद एक एक अनोखे और विशेष समर्पण दान स्वरूप प्राप्त हो रहे हैं, इसी क्रम में एक भक्त ने रामलला को सोने की रामायण भेंट किया है,दरअसल पूर्व आईपीएस सुब्रमण्यम लक्ष्मी नारायण ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही अपनी जीवन भर की कमाई रामलला को समर्पित करने का ऐलान किया था,जिसके बाद उन्होंने 5 करोड़ की लागत से इस अनोखी सोने की रामायण को तैयार करवाया,जिसका वजन 151 किलो है,इस रामायण को तैयार करवाने में 4 किलो से अधिक सोना और 140 किलो तांबे का प्रयोग किया गया है,इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया अब रामलला के गर्भगृह में श्रद्धालु इस अनोखी सोने की रामायण के भी दर्शन कर सकेंगे,इसका निर्माण चेन्नई के प्रसिद्ध वुममिडी बंगारू ज्वेलर्स ने किया है,इस मंदिर के गर्भगृह में रामलला के आसन से करीब 15 फुट दूर स्थापित किया गया है, इस रामायण में अंकित श्लोक 14 गुणे 12 इंच आकार के है,गौरतलब है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही दान का सिलसिला बदस्तूर जारी है,रामभक्त राम मंदिर के लिए दिल खोलकर दान कर रहे हैं।
 

Tuesday, April 9, 2024

विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने स्वास्तिक रबड प्लान्ट में औद्योगिक परिभ्रमण किया।


मुजफ्फरनगर।भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के निर्देशन में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने स्वास्तिक रबड प्लान्ट (जो कि एक ट्रस्ट पृथ्वी और पर्यावरण प्रणाली को नियंत्रित करता है), में औद्योगिक परिभ्रमण किया। भारतीय मानक ब्यूरो से जिला समन्वयक राजीव वर्मा ने बच्चों को भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों द्वारा देश के उत्पादकों की गुणवत्ता एवं बी0आई0एस0 की मुख्य कार्यकलापों के मानकों, हॉल मार्क, आई0एस0आई0 मार्क तथा यह भी बताया प्रत्येक वस्तु का एक मानक तय होना जरूरी है, विद्यार्थियों को भारत मानक ब्यूरो की कार्य प्रणाली के विषय जैसे- उत्पादों के मानकीकरण, चिह्कन और गुणवत्ता प्रमाणित करना, मानकीकरण और प्रमाणन योजना उपभोक्ताओं एवं उद्योग को लाभ पहुँचाने हेतु, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण भवन और निर्माण आदि कार्यों में गुणवत्ता लाना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। भारतीय मानक ब्यूरो (बी0आई0एस0)  भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है। यह उपभोक्ता मामलों, खाद्य, वितरण मंत्रालयों के अधीन कार्य करती है। बी0आई0एस0 विभिन्न राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और अभियान जैसे - डिजिटल इंडिया, मेकिंग इण्डिया आदि सरकारी पहलुओं को सम्बोधित करने का कार्य करती है। बी0आई0एस0 के द्वारा बी0आई0एस0 केयर का एक मोबाइल ऐप बनाया गया है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अभिभावकों एवं समाज के लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगें। बी0आई0एस0 ऐप के द्वारा विद्यार्थी या अभिभावकों को निम्नलिखित जानकारी प्रदान कराती है। जैसे - उत्पाद की खरीदारी करते समय आप उत्पाद तथा गुणवत्ता को लेकर अक्सर परेशान होते है लेकिन अब आपको परेशान होने के जरूरत नहीं है। बी0आई0एस0 केयर ऐप के द्वारा आप यह पता कर पायेगें कि आपने जो उत्पाद खरीदा है वह शुद्धतापूर्ण या गुणवत्ता पूर्ण है या नहीं। इस ऐप के माध्यम से किसी भी उत्पाद का लाइसेंस नम्बर,हॉलमार्क,एच0यू0आई0डी0 आदि मानकों की जांच भी की जा सकती है।बी0आई0एस0 केयर ऐप के द्वारा पानी की शुद्धता एवं गुणवत्ता मानको की जांच की जा सकती है, प्रेशर कूकर, आभूषण, खाद्य पदार्थ, विद्युत उपकरण इत्यादि की गुणवत्ता की जांच भी की सकती है। वही दूसरी ओर स्वास्तिक रबड प्लांट के संरक्षक संजय एवं अंकित गोयल ने बच्चों को प्लान्ट में बनने वाले हैवी ड्यूटी टायर, नॉर्मल ड्यूटी टायर एवं ट्यूब को बनाने की सम्पूर्ण विधि को बताया तथा बच्चों को टायर व ट्यूब की लैब टैस्टिंग के विषय में भी समझाया। तत्पश्चात विद्यालय की ओर से बी0आई0एस0 मेंटर रूपेश कुमार एवं शुभम कुमार ने स्वास्तिक रबड प्लान्ट के संरक्षकों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया एवं आभार व्यक्त किया।

Saturday, April 6, 2024

जी एस नेगी बने :-डी जी एम

अनुज अग्रवाल
मुजफ्फरनगर। केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक नरेश तागंरी ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधक जीएस नेगी का कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों से लिखने वाला कार्यकाल है उन्होंने अपने समय में उपलब्धियो से भरे कार्य किये है  उन्होंने कहा कि श्री नेगी ने सभी को साथ लेकर काम किया है आज मुजफ्फरनगर में क्षेत्रीय कार्यालय पर जी एस नेगी के क्षेत्रीय प्रबंधक से पदोन्नति होकर उप महाप्रबंधक बनाए जाने के बाद मुख्य कार्यालय बेंगलुरु में तबादला हो जाने पर आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार रखे जीएस नेगी ने कहा कि उन्हें यहां के स्टाफ ने बहुत ज्यादा प्यार और सहयोग दिया जिसके चलते वह अपने कार्य को बहुत अच्छे तरीके से अंजाम दे पाए उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी के साथ में काम करने वाला स्टाफ बहुत अच्छा होता है और उस कार्यालय में आपस में सबका तालमेल बना रहता है वहां निर्विघ्न रूप से कार्य होते हैं और निश्चित रूप से हर अधिकारी और कर्मचारी अपने मुकाम को हासिल करता है इस दौरान नरेश तांगरी (सहायक महाप्रबंधक), भजन सिंह रावत (मण्डल प्रबन्धक), तनुज गुप्ता (मण्डल प्रबन्धक), रोहित कुमार आर्या (मण्डल प्रबन्धक), पवन पासवान (मण्डल प्रबन्धक), शिव प्रसाद यादव (मण्डल प्रबन्धक), अनिल कुमार झा (मण्डल प्रबन्धक), कमल (वरिष्ठ प्रबन्धक), राहुल गर्ग (वरिष्ठ प्रबन्धक), नीलम चौहान (प्रबन्धक), मीनू (प्रबन्धक), महेश कुमार (वरिष्ठ प्रबन्धक) आदि मोजूद रहे।

कराटे अच्छे स्वास्थ्य एवं आत्मरक्षा के लिए बेहतर : न्यायाधीश मयंक जयसवाल ।

मुजफ्फरनगर। विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी आर्यपुरी स्थित कराटे अकेडमी पर माननीय न्यायाधीश मयंक जयसवाल का सपरिवार आगमन हुआ उन्होंने छोटे बच्चों का शानदार प्रदर्शन देखकर उन्हें आशीर्वाद दिया इस अवसर पर जज साहब के नन्हे से सुपुत्र ने भी कराटे सीखने की इच्छा जताई जिसे अकेडमी इंडिया डायरेक्टर वेदप्रकाश शर्मा के सुपुत्र कराटे प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा ने अभ्यास कराया माननीय न्यायाधीश मयंक जयसवाल  ने कराटे अकेडमी की जमकर प्रशंसा की तथा हाल ही में कराटे खेल में वर्ल्ड कप जीतकर भारत देश का नाम विश्व स्तर पर चमकाने पर सभी खिलाड़ियों एवं डायरेक्टर वेदप्रकाश शर्मा तथा प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Friday, April 5, 2024

शबनम जहाॅ का संगठन में बढ़ा कद, सौंपी गई महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी !

हरिद्वार।
राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री शबनम जहाॅ का कद बढ़ाते हुए संगठन की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह जिम्मेदारी उन्हें संगठन के प्रति समर्पित व संगठन की रीती नीतियों को प्रत्येक धर तक पहुंचाने, पसमांदा समाज की उन्नति के जज्बे को देखते हुए दी गई है। शबनम जहाॅ के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नवाजे जाने पर संगठन के सदस्यों में खास उत्साह भी है। वही शबनम जहाॅ ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर साहब का धन्यवाद किया। और पसमांदा समाज की महिलाओं के सामने उत्पन्न होने वाली समस्याओं से लड़ने, उनको न्याय दिलाने, पसमांदा समाज की तरक्की और मजबूती पर कर्मठता से कार्य करने की बात भी कही है। राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की नवनियुक्त महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शबनम जहाॅ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर साहब को विश्वास दिलाया है कि वह प्रत्येक महिला के साथ खड़ी है। और समस्या चाहे किसी भी जाति धर्म की महिला की हो, उनका समाधान निकाला जाएगा। उनको न्याय दिलाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगी।
दूसरी और उन्होंने सभी महिला पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा आजादी से लेकरआज 76 साल हो गए हैं मगर किसी भी दल ने मुस्लिम पसमांदा समाज पर कभी फिक्र नहीं किया नाही उनके बारे में कभी किसीने सोचा है भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पसमांदा समाज को सम्मान देने का काम किया है उन्हें ऊपर उठाने का काम किया है महिलाओं के लिए लड़ने का काम किया है चाहे तीन तलाक का मुद्दा हो या एक देश एक कानून का मामला हो या देश इसमें मिलने वाली योजनाओं का लाभ हो हर कदम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए सम्मान जनक कार्य किया है !

बुलंदशहर(सुरक्षित ) लोकसभा सीट से भाजपा, कांग्रेस और बीएसपी समेत कुल 10 प्रत्याशियों का हुआ है नामांकन !

श्रीपाल सिंह
बुलंदशहर(सुरक्षित ) लोकसभा सीट से भाजपा, कांग्रेस और बीएसपी समेत कुल 10 प्रत्याशियों का हुआ है नामांकन दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था. ऐसे में बुलंदशहर लोकसभा (सुरक्षित) सीट की बात करें तो यहां से अब तक कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. प्रमुख पार्टियों की बात करें तो बुलंदशहर से भारतीय जनता पार्टी के भोला सिंह, इंडिया गठबंधन के शिवराम बाल्मीकि और बहुजन समाज पार्टी की तरफ से गिरीश चंद्र जाटव प्रमुख प्रत्याशी हैं. गिरीश चंद्र जाटव और भोला सिंह जिस पार्टी से प्रत्याशी हैं वर्तमान में उन्हीं दलों से जीतकर आए सांसद भी हैं. बीते दिनों जहां तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, वहीं नामांकन के आखिरी दिन सात प्रत्याशी नॉमिननेशन फ़ाइल करने पहुंचे. बता दें कि आज कांग्रेस के प्रत्याशी शिवराम वाल्मीकि ने नामांकन किया उनके अलावा 6 अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी आज नामांकन किया. बुधवार को जहां तीन नॉमिनेशन फाइल हुए थे. वहीं आज 7 आवेदकों ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए नामांकन किया. बता दें कि बुलंदशहर लोकसभा (सुरक्षित) सीट से नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शिवराम वाल्मीकि ने अपना नामांकन दाखिल किया, वहीं राष्ट्रीय सनातन पार्टी किरण सिंह ने नामांकन किया. वहीं कई निर्दलीय प्रत्याशी भी नॉमिनेशन फ़ाइल करने पहुंचे. गौरतलब है कि बुलंदशहर से भाजपा ने दो बार के सांसद भोला सिंह को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है. बीते दिन भोला सिंह ने नामांकन किया था. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने बिजनौर जिले में लगने वाली नगीना लोकसभा सीट से सांसद गिरीश चंद्र जाटव को प्रत्याशी बनाया है. बसपा प्रत्याशी गिरीश चंद्र जाटव ने भी बुधवार को नामांकन पत्र जमा किया था. वहीं ऋषिवादी कर्मशील यंग परमार्थी पार्टी के प्रत्याशी राजेश तुरैहा ने भी बुधवार को नामांकन दाखिल किया था. जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि अब स्क्रूटनी और नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की कवायदें होंगी. इस प्रक्रिया के बाद ही यह तय हो पाएगा कि कुल कितने प्रत्याशी बुलंदशहर से लोकसभा का चुनाव लड़ पाते हैं, अगर देखने वाली बात यह होगी कि क्या सभी के नामांकन पत्र वैध मिलते हैं या नहीं!

Thursday, April 4, 2024

बूथों पर पेयजल आपूर्ति, गर्मी से बचाव की व्यवस्था समय रहते पूर्ण कर ली जाए:- मोनालिसा जौहरी एसडीएम बुढाना



मुज़फ्फरनगर।  सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा 11- बुढाना/उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी ने बुढाना तहसील के विभिन्न विद्यालयों में बने बूथों का निरीक्षण किया उन्होंने तेजी से सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए उपजिलाधिकारी ने कहा कि बूथों पर पेयजल आपूर्ति, गर्मी से बचाव की व्यवस्था समय रहते पूर्ण कर ली जाए। बूथों के अंदर मतदान कर्मियों के फर्नीचर, बिजली, रोशनी आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। इस दौरान एसडीएम ने कहा मतदान से पूर्व बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी कर ली जाए। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग से मतदान की व्यवस्था की जाए। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बुढाना  मतदेय स्थल सख्या:-86, 87, 88 व प्राथमिक विधालय मतदेय स्थल संख्या :- 122, 123 एवं कन्या इंटर कॉलिज शाहपुर मतदेय स्थल संख्या:-225, 226, 227, 228, 229 व 230 आदि में एसडीएम ने स्वयं निरीक्षण किया और तहसीलदार बुढाना, अधिशासी अधिकारी, नायब तहसीलदार शाहपुर ब्रजेश कुमार प्रधानाचार्य, बीएलओ, सुपरवाइजर को निर्देश दिए गए कि समय से सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। चुनाव के दौरान वोट डालने आने वाले मतदाओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए इस दौरान तहसीलदार सतीश चन्द्र बघेल, नायब तहसीलदार अमन कुमार, ब्रजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी, सुपरवाइजर, बीएलओ आदि मौजूद रहे।

शरद शर्मा 
समाचार सम्पादक