पुरकाजी। सफाई कर्मचारियों ने चेयरमैन पुरकाजी के घर जाकर फूलो की होली खेली चेयरमैन ने सभी कर्मचारियों को उनके परिवार सहित होली के त्योहार की शुभकामनाएं दी सभी को जलपान कराया इस मौके पर जोगेंद्र मास्टर जी ने चेयरमैन पुरकाजी से बाल्मिकी बस्ती में नगर पंचायत पुरकाजी द्वारा कराए गए तालाब के सौंदर्यकरण के बाद वहां आ रही समस्या से अवगत कराया चेयरमैन जहीर फारूकी ने मौके पर ही संबंधित को समस्या समाधान के दिशा निर्देश दिए इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व सभासद शमशेर फरीदी, मेनपाल बाल्मिकी, रविंद्र बाल्मिकी, संदीप , सुरेंद्र,रजत, जोगेंद्र मास्टर जी , मानसिंह,धीरज, आदि बाल्मिकी समाज के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।