Sunday, March 31, 2024

लोकसभा चुनाव में मददगार है सी-विजिल एप : मोनालिसा जौहरी (एसडीएम)


मुज़फ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन मोबाइल ऐप शुरू किया है इस ऐप का प्रयोग कर कोई भी मतदाता या प्रत्याशी या आम आदमी अपनी समस्या का निवारण कुछ ही मिनट में करवा सकता है  एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन  से जुड़ी शिकायतें इस एप पर कर सकते है तथा कोई भी मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत इस ऐप पर अपलोड की जा सकती है उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी शिकायत अपलोड की जा सकती हैं कोई भी नागरिक कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ देखता है तो उससे संबंधित फोटो वीडियो, ऑडियो व अन्य साक्ष्य इस ऐप पर अपलोड कर सकता है एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के संबंध में ऑनलाइन शिकायत हेतु आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल एप का प्रयोग करे, शिकायत की सत्यता की परख कर संबंधित पर कार्रवाई सुनिश्चित होती है यह ऐप देश के सभी नागरिकों को निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में मदद का अवसर देता है।
एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने बताया कि सी-विजिल एप का प्रयोग करने हेतु स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से एप में लॉगिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है सी-विजिल एप एक जीआईएस आधारित ऐप है जिसमें साक्षी के तौर पर लाइव वीडियो, फोटो, ऑडियो अपलोड किया जा सकता है शिकायत अपलोड होने के उपरांत 100 मिनट के अंदर ही शिकायत का निस्तारण संबंधित अधिकारी द्वारा इस ऐप के माध्यम से सुनिश्चित किया जाना है। निस्तारण के बाद विवरण शिकायतकर्ता के सी-विजिल एप पर स्वत: उपलब्ध हो जाता है।