Tuesday, March 19, 2024

एम जे हॉस्पिटल में पित की पथरी पर सेमिनार आयोजित।


शाहपुर। एम जे हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉ राजीव खन्ना ने कहा कि पित्त की थैली में पथरी एवं लीवर पर सूजन आने पर लापरवाही ना करें बल्कि पित्त की थैली का दर्द उठने पर तुरंत नजदीक के कुशल सर्जन से सलाह मशवरा कर समय रहते सर्जरी कराए।
एम जे इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल  मे पित की थैली मे पथरी पर आयोजित सेमिनार मे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए लगभग 200 से ज्यादा चिकित्सकों की सेमिनार को संबोधित करते हुए सीनियर सर्जन डॉ राजीव खन्ना ने कहा कि आजकल लोग पित्त की थैली की पथरी अल्ट्रासाउंड में आने के बाद नीम हकीम अथवा मोबाइल के जरिए यूट्यूब पर आने वाली दवाई खाकर पथरी बिना ऑपरेशन बाहर निकलने की दवाई खाते हैं जिससे पथरी घटने और निकलने के बजाय बढ़ जाती है और पथरी नली में भी फंस सकती है और पित्त की थैली भी फट सकती है इसके अलावा ज्यादा पथरी होने पर पित्त की थैली में इन्फेक्शन भी हो सकता है उन्होंने कहा की पित्त की थैली में पथरी आ जाने के बाद मरीज को किसी कुशल चिकित्सक को दिखाना चाहिए और यदि संभव हो तो समय रहते सर्जरी करा लेनी चाहिए क्योंकि जिस मरीज की थैली में पथरी होती है उस मरीज के लिवर पर बार-बार सूजन आ जाती है और धीरे-धीरे वह लीवर को नुकसान पहुंचाने का काम करती है जिससे फिर अन्य बीमारियां भी शरीर में पैदा हो जाती है उन्होंने ग्रामीण अंचलों के डॉक्टरो से अपील की है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के मरीजों को सही मार्ग दिखाएं और मरीज को कुछ लोग गुमराह कर देते हैं उनको सही मार्ग दिखाकर उनके साथ खिलवाड़ होने से बचाए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर को दर्द के दौरान और लीवर पर सुजन के दौरान क्या उपचार मरीज को दिया जाना चाहिए और क्या इस बीमारी के लक्षण होते हैं वह भी बारीकी से ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टरो को समझाएं। डॉ राजीव खन्ना पिछले तीन वर्ष से एम जे हॉस्पिटल में सीनियर  जनरल सर्जन के रूप में अपनी चिकित्सा सेवा दे रहे हैं इससे पूर्व वह दिल्ली के राम मनोहर अस्पताल में सीनियर सर्जन के रूप में रह चुके हैं। कार्यक्रम के उपरांत अस्पताल के एमडी डॉक्टर जुनैद चौधरी ने बताया कि एमजी हॉस्पिटल में पित्त की थैली के पथरी के मरीजों के 650 से ज्यादा ऑपरेशन हो चुके हैं और  सभी    मरीज बिल्कुल आज ठीक से अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि पित्त की थैली के पथरी के मरीज को चावल चिकनाई और भारी गरिष्ठ भोजन नहीं करना चाहिए  कार्यक्रम का सफल संचालन अस्पताल के प्रबंधक मोहम्मद तारिक ने किया कार्यक्रम को डॉक्टर निखिल मलिक हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सलीम चौधरी डेंटिस्ट,डा अभिषेक अग्रवाल,  डॉक्टर नेहा त्यागी डेंटिस्ट ने भी संबोधित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद तारीक, मोहित धामा, निखिल शर्मा, जाहिद चौधरी, राकीब चौधरी आदि लगे रहे अस्पताल के एमडी डॉक्टर जुनैद चौधरी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।