Monday, March 4, 2024
मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा रही।
शामली,कैराना के सरकारी हॉस्पिटल में सभी प्रकार की सुविधाएं बढ़ गई है।प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के निर्देशन में माननीय उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियो को अस्पताल में आने वाले मरीजों की पूर्ण निष्ठा से,सेवा भाव से इलाज के लिए आदेश जारी कर रखा है।मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा रही है। कैराना ,शामली के सरकारी हॉस्पिटल में कई एमबीबीएस एमडी डाक्टर जनता की सेवा में 24घंटे उपलब्ध है।महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी के अलावा बड़े ऑपरेशन भी कैराना के सरकारी हॉस्पिटल में ही किए का रहे है।जो मरीज ज्यादा सीरियस होते है,उनको एम्बुलेंस में जिला चिकित्सालय में भेजा जाता है।शामली में मुंदेट् गांव वाली नहर पे बहुत ही विशाल मलटी स्पेशिलिटी जिला चिकित्सालय बनाया गया है।जिसमें हर बीमारी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध है।शामली के जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन, एमआरआई,अल्ट्रासाउंड आदि सभी सुविधाए उपलब्ध है। शामली के जिला चिकित्सालय में आंखो के डाक्टर, हद्दी के डॉक्टर,महिलाओं की डाक्टर, दिल के डॉक्टर,पेट के डॉक्टर आदि बहुत सरी बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध है।जनता को सरकार द्वारा डी जा रही इन सभी मुफ्त की सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए।प्राइवेट हॉस्पिटल में तो ये सब सुविधाए लेने के लिए हजारों लाखो रुपए खर्च करने पड़ते है ।