मुजफ्फरनगर/बुढ़ाना। वर्तमान परिस्थितियों में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत तथा जनहित में तहसील बुढाना के परिसर में स्थित सभाकक्ष में एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। जिसमें पूर्ति निरीक्षक तहसील बुढाना एवं तहसील बुढाना के समस्त गैस एजेन्सी संचालको/वितरको द्वारा प्रतिभाग किया गया। एसडीएम मोनालिसा द्वारा बैठक में निम्न बिन्दुओं पर निर्देशित किया गया -
1. रजिस्टर्ड उपभोक्ता के सिवाय किसी अन्य को गैस एजेन्सी द्वारा भरा सिलेण्डर नही दिया जायेगा।
2. अधिकृत गैस एजेन्सी के सिवाय यदि किसी के द्वारा भरे/खाली सिलेण्डर का विक्रय, भण्डारण या रिफलिंग की जा रही है, आपूर्ति कार्यालय बुढाना को इसकी सूचना उपलबध करायेगे।
3. प्रत्येक एजेन्सी/वितरक अपने गोदाम सहित वितरण स्थान पर सहज रुप से दिखायी देने वाले स्थान पर अपना स्टाॅक व मूल्य प्रदर्शित करेगा।
4. प्रत्येक वितरक प्रतिदिन का विक्रय, खरीद व संग्रहण अपने व्यापार स्थल में रिकार्ड/अभिलेख सुरक्षित रखेगा।
5. चूंकि घरेलू गैस के वितरण के सम्बन्ध में कैश एण्ड कैरी व्यवस्था समाप्त कर दी गयी है। अतः उपभोक्ताओ को घरेलू कुकिंग गैस होम डिलीवरी के माध्यम से ही उपलब्ध करायी जायेगी। यदि किसी विशेष परिस्थिति में होम डिलीवरी किया जाना सम्भव न हो तो उसका कारण स्पष्ट रुप से रजिस्टर में उल्लिखित किया जायेगा।
6. डिलीवरीमैन को स्प्रिंग बैलेंस अपने साथ अवश्य रखना होगा। सभी एजेन्सियो उनके यहां कार्यरत डिलीवरीमैनो के नाम पते तथा फोन/मोबाईल नम्बर की सूचना उप जिलाधिकारी तथा पूर्ति निरीक्षक, बुढाना को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना है तथा डिलीवरीमैन को परिचय पत्र जारी करेंगे, डिलीवरीमैन के लिये उसकी वर्दी व परिचय पत्र अनिवार्य होगा।
7. गैस एजेन्सियाॅं अपने गोदामो से होम डिलीवरी के लिये जो भी सिलेण्डर निर्गत करंगी उनकी डिलीवरीमैनवार बाऊचर संख्या तथा उपभोक्ता का नाम जिसके लिये गैस सिलेण्डर निर्गत किया जा रहा है, अपने यहां रजिस्टर में दर्ज करेगी।
8. जिन एजेन्सियो पर एस0एम0एस0 द्वारा गैस बुकिंग की व्यवस्था प्रारम्भ हो गई है वो इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी एजेन्सी पर स्पष्ट रुप से प्रदर्शित करेगे तथ समाचार पत्रो में भी प्रकाशित करायेंगे साथ ही उपजिलाधिकारी व आपूर्ति निरीक्षक को भी सूचित करेगे। उक्त व्यवस्था का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुये मैनुअल बुकिंग नही करेंगे तथा जिन एजेन्सियो पर उपरोक्त व्यवस्था प्रारम्भ नही हुई है वे अपनी कम्पनी से सम्पर्क कर यथा शीघ्र एस0एम0एस0 व्यवस्था प्रारम्भ करेंगे।
9. प्रत्येक गैस एजेन्सीधारक द्वारा अपने यहां प्रचलित व्यावसायिक गैस कनेक्शनधारकों की सूची भी एक सप्ताह के भीतर उपजिलाधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक, बुढाना को उपलब्ध करायी जायेगी। इन एजेन्सीधारक द्वारा उनके यहां कितने व्यवसायिक गैस कनेक्शनधारक प्रतिमाह गैस प्राप्त कर रहे है और कितने व्यवसायिक गैस कनेक्शनधारक प्रति माह गैस प्राप्त नही कर रहे है की भी सूचना उपलब्ध करायी जाये।
10. गैस एजेन्सी धारक सप्ताह में जारी किये जाने वाले नये गैस कनेक्शनधारको के नाम पते व मोबाईल नम्बर प्रत्येक सप्ताह आपूर्ति कार्यालय बुढाना में उपलब्ध करायेगे। उपरोक्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने के निर्देशों के साथ बैठक समाप्त की गयी।