Tuesday, March 19, 2024

विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



हम सबका दर्पण 
मुजफ्फरनगर। आन्तरिक गुणवत्ता और सुरक्षा तथा भारत मानक ब्यूरो, दूहरादून के संयुक्त तत्वाधान में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में एक उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्दर एक स्टेर्न्डड क्लब के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को उपभोक्ताओं को बी0आई0एस0 केयर ऐप के बारे में बताया गया तथा छात्रों द्वारा अपने अभिभावकों को सही गुणवत्ता का सामान खरीदने के लिए जो बी0आई0एस0 केेयर के थ्रू बताया गया था उसके बारे में चर्चा की। इस उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ0 धमेन्द्र शर्मा डी0आई0ओ0एस0 मुजफ्फरनगर, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ0 विकास शर्मा प्रभारी जिला विज्ञान क्लब एवं देहरादून शाखा कार्यालय से आये वैज्ञानिक सचिन चौधरी, निदेशक, बी0आई0एस0, सरिता त्रिपाठी एस0पी0ओ0, बी0आई0एस0 जिला संयोजक राजीव वर्मा अध्यक्ष ए ट्रस्ट टू रेजुवेनेट अर्थ एवं एनवायर सिस्टमस, रिसोर्स परसन भूवनेश त्यागी, नीरज शर्मा, एम0डी0एस0 विद्या मंदिर से संदीप मलिक, अनिल शास्त्री, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया एवं विद्यालय अध्यक्ष रीटा दहिया द्वारा दीप प्रज्जविल कर किया गया। उसके बाद प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया व विद्यालय स्टाफ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को बैज व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। नृत्यागना नेहा सैनी ने सरस्वती वन्दना पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कक्षा-10, 11 व 12 के 90 विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। सचिन कुमार ने बताया कि फेयर एण्ड रिपोन्सिबल फोर आर्टिफिशयल इन्टिलिजेंस 1990 में पहले फोन आया फिर इंटरनेट आया, हर चीज के जितने फायदे होते, उतने ही दुष्प्रभाव भी होते है। अतः आज हम उपभोक्ता दिवस पर वस्तु के स्टेडर्टस यूज करना बताते है। प्रत्येक वस्तु का एक मानक तय होना जरूरी है, जिसको भारतीय मानक ब्यूरो ऐ पके द्वारा वस्तु की गुणवत्ता के बारे में पता किया जा सकता है, अतः उपभोक्ता को भारतीय मानक ब्यूरो ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर लेना चाहिए इस ऐप बी0आई0एस0 केयर द्वारा बनाया गया है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अभिभावकों को जागरूक करने का कार्य करेगें। बी0आई0एस0 ऐप के द्वारा विद्यार्थी या अभिभावकों को निम्नलिखित जानकारी प्रदान कराती है। जैसे - उत्पाद की खरीदारी करते समय आप उत्पाद तथा गुणवत्ता को लेकर अक्सर परेशान होते है लेकिन अब आपको परेशान होने के जरूरत नहीं है। बी0आई0एस0 केयर ऐप के द्वारा आप यह पता कर पायेगें कि आपने जो उत्पाद खरीदा है वह शुद्धतापूर्ण या गुणवत्ता पूर्ण है या नहीं। इस ऐप के माध्यम से किसी भी उत्पाद का लाइसेंस नम्बर, हॉलमार्क, एच0यू0आई0डी0 आदि मानकों की जांच भी की जा सकती है। बी0आई0ओ0एस0 की स्थापना 1949 में हुई और यह कानून 2016 में लागू हुआ। 
सरिता त्रिपाठी ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भारत मानक ब्यूरो की कार्य प्रणाली के विषय जैसे-उत्पादों के मानकीकरण, चिह्न और गुणवत्ता प्रमाणित करना, मानीकरण और प्रमाणन योजना उपभोक्ताओं एवं उद्योग को लाभ पहुँचाने हेतु, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण भवन और निर्माण आदि कार्यों में गुणवत्ता लाना आदि के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया। भारतीय मानक ब्यूरो (बी0आई0एस0) भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है। यह उपभोक्ता मामलों, खाद्य, वितरण मंत्रालयों के अधीन कार्य करती है। बी0आई0एस0 विभिन्न राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और अभियान जैसे - डिजिटल इंडिया, मेकिंग इण्डिया आदि सरकारी पहलों को सम्बोधित करने का कार्य करती है। बी0आई0एस0 केयर ऐप के द्वारा पानी की शुद्धता एवं गुणवत्ता मानको की जांच की जा सकती है, प्रेशर कूकर, आभूषण, खाद्य पदार्थ, विद्युत उपकरण इत्यादि की गुणवत्ता की जांच भी की जा सकती है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं भारतीय मानक ब्यूरो ने संयुक्त रूप से उपभोक्ता जागरूक प्रदर्शनी भी लगायी। कार्यक्रम में निवेदी, खुशनिगा, महरूनिशा एवं अनोखी ने भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यशैली पर प्रकाश डाला।   कार्यक्रम में मंच संचालन प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्टाफ एवं मेन्टर रूपेश कुमार व शुभम कुमार का योगदान रहा।
#holychild #school #up #humsabkadarpan
#hsd24 #education #divas #जागरूकता 
शरद शर्मा
समाचार सम्पादक