Sunday, March 3, 2024

नड्डा और शाह से मिले जयंत सिंह, एनडीए में हुई रालोद की एंट्री।



मुजफ्फरनगर। लंबे समय से चली आ रही अटकलों के बीच आ​खिरकार रालोद की एनडीए में एंट्री हो गई है।  
रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद एक्स पर दोनों ओर पोस्ट भी किए गए। रालोद अध्यक्ष की ओर से एनडीए में शामिल होने की पुष्टि की गई। शनिवार को दिल्ली में रालोद अध्यक्ष ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान गृह मंत्री भी मौजूद रहे। जयंत सिंह की ओर से एक्स पर पोस्ट की गई कि विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार चार सौ पार के नारे को पूरा करने के लिए एनडीए तैयार है। भाजपा अध्यक्ष ने भी उनके एनडीए में शामिल होने के निर्णय का स्वागत किया। उधर, सोमवार को रालोद अध्यक्ष की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की संभावना है। 
-----------------------------------
इनसेट
बदल जाएंगे प​श्चिम के समीकरण
रालोद के एनडीएम में शामिल हो जाने के बाद प​श्चिम यूपी के राजनीतिक समीकरण पर असर पड़ेगा।