मुजफ्फरनगर। भारतीय विश्वकर्मा संगठन द्वारा विश्वकर्मा चौक पर 17 मार्च को हर माह की भांति आठवीं बार पूजा अर्चना कर हलवे का प्रसाद वितरण कराया सभी को ज्ञात होगा की पवन पांचाल के अथक प्रयास से 17 तारीख को हर महा बड़े धूमधाम से विश्वकर्मा चौक पर आरती और प्रसाद का वितरण हो रहा है जिसमें विश्वकर्मा समाज के गणमान्य व्यक्ति भाग ले रहे हैं समाज में एक नई चेतना का संचार हो रहा है विश्वकर्मा समाज एकत्रित हो रहा है और नगर देख रहा है कि यह समाज कितना शक्तिशाली और भक्ति भावना से परिपूर्ण है पवन पांचाल के इस कार्य के द्वारा शहर वालों को संदेश मिल रहा है के विश्वकर्मा समाज सबसे अग्रणी है वह नेतृत्व कर सकता है और राजनीतिक भागीदारी जो अभी तक शून्य है उसमें अपना योगदान भी दे सकता है समाज के कल्याण के लिए आगे अनेक कार्य प्रारंभ होने चाहिए समाज आखिरी व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहिए हम सब आए और हाथ बढ़ाएं और विश्वकर्मा समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं जय विश्वकर्मा जय विज्ञान आज के कार्यक्रम में पवन पांचाल, पंकज त्यागी, डॉक्टर संजीव शर्मा, अंकित पांचाल, अरुण पांचाल, विजेंद्र कुमार, कोटेश्वर, कुलदीप धीमान, महेंद्र प्रताप, राजेंद्र प्रताप, अशोक धीमान किसान मोर्चा महामंत्री भाजपा, विशाल कुमार, अमित कुमार विश्वकर्मा, डॉ पुष्पेंद्र सिंह, दिनेश वर्मा, दीपक वर्मा, राकेश कुमार, अनिल कुमार, भीष्म धीमान, अनिल पांचाल, डॉ रमेश पांचाल,संजय पांचाल, सुरेश मास्टर एवं राधेश्याम विश्वकर्मा आदि मौजूद रहें।