मुजफ्फरनगर। लोकसभा क्षेत्र से दारा सिंह प्रजापति बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी नियुक्त किए गए जिसकी घोषणा बसपा के पश्चिमी प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने क़ी पश्चिम प्रदेश प्रभारी ने बताया कि मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में इस बार बहन कुमारी मायावती दारा सिंह प्रजापति को ही उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेगी जिसका अभी नोटिफिकेशन जारी होते ही तुरंत ऐलान हो जाएगा तब तक के लिए मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर दारा सिंह प्रजापति को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया जाता है और दारा सिंह प्रजापति को बसपा के लिए मैदान में कार्य करने के लिए उतारा गया है यह घोषणा पश्चिम प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने फार्म हाउस जानसठ रोड मुजफ्फरनगर मे कि। कई हजारों की भीड़ क़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे वही आज पिछड़ा एवं दलित समाज साथ ही सर्व समाज के लोग भी उपस्थित रहे में भीड़ में दारा सिंह प्रजापति के नाम की घोषणा होने के साथ ही अति उत्साह नजर आया शमसुद्दीन राईन ने कहा कि हमारा नारा है सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय हमारा किसी से जाति देशभाव नहीं है परंतु हमारी पीड़ा है कि सरकार हमारे पिछड़ों एससी एसटी ओबीसी और खासकर मुस्लिम समाज की आवाज को अनदेखा करती है जिसमें हमारा वर्ग पीड़ित और शोषण हो रहा है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान को बचाना है देश को आगे बढ़ाना है इसलिए बहन जी के हाथों को मजबूत करने के लिए आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक एकत्रित होकर हाथी के निशान पर अपना वोट करें ताकि इससे हमारे पीड़ित समाज को न्याय मिल सके और हमारा संविधान बच सके आज के कार्यक्रम में प्रजापति समाज के साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी मुस्लिम वर्ग के लोग भी उपस्थित रहे।