Saturday, March 16, 2024

स्वर्गीय डॉ राजपाल गुप्ता जी की पुण्य तिथि पर राज एकेडमी शाहपुर में प्रारंभ हुई डिजिटल कक्षाएं।

शाहपुर। शाहपुर कन्या इंटर कालेज के संस्थापक एवम् सुप्रसिद्ध चिकित्सक स्वर्गीय राजपाल गुप्ता जी की 30वी पुण्य तिथि के अवसर पर माल्यार्पण कर  श्रद्धांजली अर्पित की गई। 
इस अवसर पर उनके द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया गया ।शाहपुर में कन्या विद्यालय की स्थापना 1979 में की गई थी उस समय इस क्षेत्र में कन्याओं के लिए कोई भी विद्यालय नहीं था।आज भी यह संस्था कस्बे की एकमात्र कन्याओं की संस्था है जो कन्याओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रही है। उनकी स्मृति में ही वर्ष 2000में राज एकेडमी की स्थापना की गई।राज एकेडमी की प्रधानाचर्या सानिया मिर्जा ने बताया कि राज एकेडमी में हम बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं इस कड़ी में डिजिटल कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करना हमारा लक्ष्य है ताकि बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से शिक्षित किया जा सके।
इस अवसर पर शाहपुर कन्या इंटर कालेज शाहपुर व राज एकेडमी शाहपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।