दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसा गैंग पकड़ा है जिसके बारे में सुनकर आपकी रूह काप जाएगी कैंसर वैसे ही एक भयानक बीमारी है, जिसके इलाज में लाखों रुपया खर्च हो जाता है और जब आपको पता चलेगा कि लाखों रुपए के आपके खरीदे गए यह इंजेक्शन नकली है तो यह सुनकर आपकी रूह काप जाएगी क्योंकि उन नकली इंजेक्शनों के लगने से अक्सर लोग ठीक नहीं होते और कैंसर के मरीज मर जाया करते हैं। दिल्ली पुलिस ने ऐसा गैंग पकड़ा है, जो कैंसर मरीजों को कीमो थैरेपी के नकली इंजेक्शन बेचता था। आरोपी हैं विफिल जैन, सूरज, नीरज चौहान, कोमल तिवारी, परवेज, अभिनय कोहली और तुषार चौहान।
कोमल तिवारी और अभिनय कोहली दिल्ली के नामचीन कैंसर हॉस्पिल में फार्मासिस्ट हैं। ये ओरिजनल इंजेक्शन की खाली शीशी इस गैंग को बेचते थे। फिर उस शीशी में 100 रुपए वाली एंटी फंगल दवा भरी जाती थी। फिर ये इंजेक्शन 1 से 3 लाख रुपए में बिकता था।