Saturday, March 23, 2024

गौकशी, चोरी, गैंगस्टर, हिस्टीशिटर के करीब 18 मुकदमों का अपराधी खालिद की 25 लाख की अवैध संपत्ति पुलिस ने की सील।



"Property Seizure under 14(1) Gangsters Act"
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, तहसीलदार सदर संजय सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ब्योम बिंदल, प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन व कोतवाली नगर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गौकश/ हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर अपराधी खालिद पुत्र शमशाद निवासी गूलरवाली गली खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए खालापार थानाक्षेत्र कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर में स्थित लगभग 25 लाख रूपयों की अचल संपत्ति जब्त की गई है। अभियुक्त खालिद पुत्र शमशाद द्वारा गौकशी/चोरी आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फऱनगर में अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी जिसको जब्त किया गया है। 
अभियुक्त खालिद पुत्र शमशाद थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर (एच0एस0-80 ए) अपराधी है। अभियुक्त के विरूद्ध गौकशी, चोरी, गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में 18 अभियोग पंजीकृत हैं। 
#जब्त की गई सम्पत्ति का विवरण-
-लगभग 25 रुपये की अचल सम्पत्ति-
1.आवासीय क्षेत्र मे बना दो मंजिला मकान (40.128 वर्ग मीटर)
#अभियुक्त खालिद पुत्र शमशाद का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 197/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0स0 345/2019 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0स0 683/19 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0स0 1088/16 धारा 414 भादवि व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0स0 1572/18 धारा 380/457/411 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
6. मु0अ0स0 358/16 धारा 380/457/411 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
7. मु0अ0स0 981/16 धारा 379 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
8. मु0अ0स0 1187/16 धारा 102/41 सीआरपीसी व 441/414 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
9. मु0अ0स0 468/15 धारा 380 भादवि थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
10. मु0अ0स0 400/18 धारा 380/411/457 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
11. मु0अ0स0 493/18 धारा 380/457/411 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
12. मु0अ0स0 452/18 धारा 380/457 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
13. मु0अ0स0 510/18 धारा 147/148/149/307 थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
14. मु0अ0स0 906/11 भादवि 379 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
15. मु0अ0स0 364/12 धारा 380/411 भादवि थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
16. मु0अ0स0 1161/19 धारा 7 क्रिला0 एक्ट 43 जुनाईल जस्टिस एक्ट 174/120बी/143/247/147/148/149/388/307/323/332/336/353/427/436 भादवि ¾ सार्वजनिक नुकसान अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
17. मु0अ0स0 169/23 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड 3/25/27 आयुध अधि0 3/8 गौवध अधि0 3/11 पशु क्रुरता अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
18. मु0अ0स0 299/23 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।

शरद शर्मा
समाचार सम्पादक