Sunday, March 31, 2024

गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने कृष्ण जन्मोत्सव के पावन प्रसंग को श्रवण कराकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुजफ्फरनगर। कीर्तन भवन नई मंडी में चल रही भागवत कथा में पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने कृष्ण जन्मोत्सव के पावन प्रसंग को श्रवण कराकर मंत्रमुग्ध कर दिया। व्यास जी ने कहा की जब जब संसार में धर्म की हानि होती है पृथ्वी पर अत्याचार अनाचार बढ़ता है तब तब भगवान किसी न किसी रूप में धरती पर अवतरित होते है पापियो का विनाश कर धर्म का परचम लहराते है। व्यास जी ने कहा की सतयुग में हिरण्या कस्यप का संहार करने के लिए नृसिंह का रूप धारण किया व त्रेता में रावण का वध करने के लिए राम का तथा द्वापर में कंस के वध के लिए कृष्ण रूप धारण कर भगवान अवतरित हुए असत्य का समापन कर सत्य का परचम लहराया व्यास जी ने अजामिल उपाख्यान सुनाकर  भगवान के नाम की महिमा को समझाया कि भगवान का नाम चाहे जाने में चाहे अनजाने में ले वो शुभदायक व फल प्रदायक ही होता है कथा में कृष्ण जन्म के अवसर पर खूब खुशियां मनाई गया सभी श्रद्धालु पीत वस्त्र में आए थे तथा पूरा पंडाल गुबारो आदि से सजाकर सुसज्जित किया गया था इस अवसर पर मोहन लाल मित्तल ममता मित्तल मयंक मित्तल आरती मित्तल ने पूजन कराया तथा विनोद सिंगल पवन सिंगल अमरीश गोयल सीताराम वर्मा एडवोकेट अनिल गर्ग सीमा गोयल अर्चना शर्मा पूनम ठाकुर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।

लोकसभा चुनाव में मददगार है सी-विजिल एप : मोनालिसा जौहरी (एसडीएम)


मुज़फ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन मोबाइल ऐप शुरू किया है इस ऐप का प्रयोग कर कोई भी मतदाता या प्रत्याशी या आम आदमी अपनी समस्या का निवारण कुछ ही मिनट में करवा सकता है  एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन  से जुड़ी शिकायतें इस एप पर कर सकते है तथा कोई भी मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत इस ऐप पर अपलोड की जा सकती है उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी शिकायत अपलोड की जा सकती हैं कोई भी नागरिक कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ देखता है तो उससे संबंधित फोटो वीडियो, ऑडियो व अन्य साक्ष्य इस ऐप पर अपलोड कर सकता है एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के संबंध में ऑनलाइन शिकायत हेतु आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल एप का प्रयोग करे, शिकायत की सत्यता की परख कर संबंधित पर कार्रवाई सुनिश्चित होती है यह ऐप देश के सभी नागरिकों को निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में मदद का अवसर देता है।
एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने बताया कि सी-विजिल एप का प्रयोग करने हेतु स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से एप में लॉगिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है सी-विजिल एप एक जीआईएस आधारित ऐप है जिसमें साक्षी के तौर पर लाइव वीडियो, फोटो, ऑडियो अपलोड किया जा सकता है शिकायत अपलोड होने के उपरांत 100 मिनट के अंदर ही शिकायत का निस्तारण संबंधित अधिकारी द्वारा इस ऐप के माध्यम से सुनिश्चित किया जाना है। निस्तारण के बाद विवरण शिकायतकर्ता के सी-विजिल एप पर स्वत: उपलब्ध हो जाता है।

किसान भवन सिसौली में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया।

सिसौली। जीबी नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट स्वाति अस्पताल तावली द्वारा किसान भवन सिसौली में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया।  इस कैंप का उद्घाटन भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने किया । इस कैंप में मुख्य तौर पर वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सज्जाद मंजूर, डॉक्टर अख्तर मंजूर, डा बशारत, डा जुनेद आलम ने मिलकर 300 से ज्यादा मरीज को मुफ्त परामर्श, मुफ्त ब्लड शुगर ,मुफ्त ब्लड प्रेशर की जांच की। जीबी नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट स्वाति अस्पताल द्वारा 12 अप्रैल 2024 से 28 अप्रैल 2024 तक रमजान के शुभ अवसर पर मुफ्त एंजियोग्राफी, मुफ्त परामर्श दिया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी गौरव टिकैत,सुखविंदर, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, उपेन्द्र बालियान,पुष्पेन्द्र, नावेद ,आयशा, फारूक शाह ,नूर ,शबनूर, गौरव बालियान, डॉ अरशद इकबाल आदि का सहयोग रहा।

Saturday, March 30, 2024

इन बदमाशों की मौत पर क्यों रोते हैं लोग ?


वरिष्ठ पत्रकार
गोविंद वर्मा की कलम से

पूर्वांचल का दुर्दांत माफिया, हत्यारा, अपहरणकर्ता, रंगदारी वसूलने वाला गैंगस्टर तथा जेल में बंद होने के बावजूद सलाखों के पीछे से हुकूमत चलाने वाला बदमाश 28 मार्च की रात्रि को हृदय आघात से मर गया। मुख्तार पर 65 एफआईआर दर्ज थीं। 8 मुकदमे तो हत्याओं के ही थे जिनमें एक चर्चित मुकदमा भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक कृष्णानंद राय की हत्या से संबंधित भी है। माफिया बृजेश सिंह के गुर्गों व पुलिसजनों, मुकदमों के गवाहों के खून से मुख्तार के हाथ सने हैं।
अपने भाई अ‌फजाल अंसारी के विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद 2005 में मुख्तार ने मऊ में साम्प्रदायिक दंगा कराया। खुली जीप में चढ़ कर हाथों में राइफल और पैट्रोल की कनस्तरी लिए हुए मुख्तार अंसारी के वीडियो अब भी मौजूद हैं। दबंगई और ‌गुण्डागर्दी के इन मुंह बोलते साक्ष्यों को कोई झुटला नहीं सकता। फिर भी कम्युनिस्ट पार्टी सपा, बसपा और कांग्रेस का डॉन के सर पर सरपरस्ती का हाथ उठा रहा। परिणाम स्वरूप इन नेताओं के सहारे वह डॉन से ‘माननीय’ बन गया। जितनी हत्याएं की, रंगदारी वसूली, पैसा कमाया उतना ही रुतबा बढ़ता चला गया और पार्टियों के छत्रप उसके सामने नतमस्तक होते चले गए।
इस सब के बावजूद एम.वाई. की राजनीति चलाने वाले उत्तर प्रदेश व बिहार के यादव नेताओं की हमदर्दी मुख्तार अंसारी के प्रति फूट पड़ी है। समाजवादी पार्टी ने मुख्तार को श्रद्धांजलि देते हुए उसकी हत्या का आरोप लगाया है। बिहार के याद‌वी नेता तेजस्वी व तेजप्रताप कह रहे हैं कि मुख्तार को धीमा ज‌हर देकर मारा गया है जिसकी जाँच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराई जाए। बिहार के चर्चित माफिया पप्पू यादव जिस पर अपहरण, हत्या, फिरौती जैसे संगीन एफआईआर दर्ज हुई, वे भी मुख्तार की मौत को हत्या बता कर जांच की मांग कर रहे हैं। जिस मायावती ने मुख्तार को गुंडा बता कर पार्टी से निष्कासित किया। वह अब मौत पर स्यापा कर रही है।

बदायूं में दो मासूम बच्चों की क्रूर हत्या पर जिस हैद‌राबादी नेता के मुँह से दो शब्द नहीं निकले थे, वह बेशर्मी से कह रहा है कि गाजीपुर ने अपना बेटा व भाई खो दिया है। जिस मुनव्वर राणा ने कहा था कि योगी जीता तो यूपी छोड़ दूंगा, आज उसकी बेटी टसुवे बहा रही है।
आज यह प्रश्न उठता है कि एक समाज गुण्डों, बदमाशों, हत्यारों, लुटेरों, आतंकियों के प्रति इतनी सहानुभूति क्यों रखता है? बदायूं में बच्चों के हत्यारे के जनाजे में भीड़ का सैलाब तो अभी-अभी उमड़ा था। इस मातमी भीड़ में कौन थे? उन्होंने क्या यह नहीं सोचा कि जिन वालदेन के दुधमुहे बच्चों को क़त्ल कर दिया गया, उनके दिलों पर क्या बीत रही होगी?
राजू पाल और उन जैसे दर्जनों निर्दोष लोगों का हत्यारा तथा आतंक और दबंगई का माहौल कायम कर खरबपति बना तांगा चालक अतीक जब अपने किए की सज़ा भुगत कब्रिस्तान पहुंचा तो भीड़ को नियंत्रित करने को पीएसी लगानी पड़ी।
भारत के लोग भूल नहीं सकते कि अशरफ वानी जैसे खूंखार आतंकी के जनाजे में कैसी भीड़ उमड़ी थी। ये वे ही लोग थे जो हमारे सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाते थे।

देश में एक ऐसी लॉबी दिनोंदिन मजबूत होती जा रही है जो कानून, संविधान, मानव अधिकारों की आड़ में गुण्डा-बद‌माश तत्वों, माफियाओं, अराजकतावादियों, देशद्रोहियों, आतंकियों की बड़ी निर्लज्जता के साथ पैरोकारी करते हैं। ये वे ही लोग हैं जो आधी रात को सुप्रीम कोर्ट के दरवाज़े खुलवाते हैं और अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा है  जैसे नारे लगवाने में जुटे हैं। गुंडों को वे हरदिलअजीज और रॉबिन हुड  बता कर उनका महिमा मंडन करके सत्ता कब्जाना चाहते हैं। यह अच्छा है कि इन भेड़ियों के मुंह से अब नक़ाब उठता जा रहा है। एजेंडावादी मीडिया जब मुख्तार अंसारी के परिवार का गुणगान करता हैं तो उससे 2005 के दंगे के दौरान मऊ में तैनात डीएसपी शैलेन्द्र सिंह की स्थिति का भी बयान करना चाहिए कि मुलायम सिंह के दबाव के कारण उन्हें पुलिस की नौकरी से क्यों इस्तीफा देना पड़ा था।

Friday, March 29, 2024

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संरक्षक बने : विकास बालियान


मुजफ्फरनगर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की  बैठक का आयोजन आर्य समाज रोड स्थित जिला कार्यालय पर किया गया  बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय सैनी ने की तथा संचालन जिला महामंत्री सोनू वर्मा  ने किया बैठक में सर्व सम्मति के अनुसार निर्णय लिया गया कि प्रत्येक बैठक में एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों का उपस्थित होना अनिवार्य है यदि कोई पदाधिकारी किसी कारण बैठक में उपस्थित होने में असमर्थ है तो वह जिला अध्यक्ष या जिला महामंत्री को सूचित करें अन्यथा तीन बार लगातार बैठक में उपस्थित न होने पर अनुपस्थित पदाधिकारी को पदमुक्त कर दिया जाएगा वही निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन के द्वारा अप्रैल माह तक  सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, वरिष्ठ पत्रकार विकास बालियान को सर्वसम्मति से संरक्षक का दायित्व दिया गया वही वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार गौतम को भी राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिला प्रवक्ता का दायित्व दिया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव मोहन गोयल, शरद शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार जिला सचिव, नीतीश कुमार प्रचार मंत्री , रचित गोयल कार्यालय प्रभारी ,अमित गौतम प्रवक्ता आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।


अफसाना अंसारी बनी जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर महिला कांग्रेस!


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पश्चिम महिला कांग्रेस प्रदेश  अध्यक्ष भारती त्यागी ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा की संस्तुति से अफसाना अंसारी को ज़िला अध्यक्ष महिला कांग्रेस मुजफ्फरनगर नियुक्त किया है। अफसाना अंसारी  कांग्रेस कि सक्रिय  कार्यकर्ता है। अफसाना अंसारी के जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने से जनपद मुजफ्फरनगर में कांग्रेस पार्टी के महिला संगठन को बल मिलेगा।

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संरक्षक बने : विकास बालियान


      
मुजफ्फरनगर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की एक बैठक का आयोजन आर्य समाज रोड स्थित जिला कार्यालय पर किया गया  बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय सैनी ने की तथा संचालन जिला महामंत्री सोनू वर्मा  ने किया बैठक में सर्व सम्मति के अनुसार निर्णय लिया गया कि प्रत्येक बैठक में एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों का उपस्थित होना अनिवार्य है यदि कोई पदाधिकारी किसी कारण बैठक में उपस्थित होने में असमर्थ है तो वह जिला अध्यक्ष या जिला महामंत्री को सूचित करें अन्यथा तीन बार लगातार बैठक में उपस्थित न होने पर अनुपस्थित पदाधिकारी को पदमुक्त कर दिया जाएगा वही निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन के द्वारा अप्रैल माह तक  सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, वरिष्ठ पत्रकार विकास बालियान को सर्वसम्मति से संरक्षक का दायित्व दिया गया वही वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार गौतम को भी राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिला प्रवक्ता का दायित्व दिया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव मोहन गोयल, शरद शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार जिला सचिव, नीतीश कुमार प्रचार मंत्री , रचित गोयल कार्यालय प्रभारी ,अमित गौतम प्रवक्ता आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन व समाचार के लिए संपर्क करे.9760644100