मुजफ्फरनगर। इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर इरा के द्वारा उषा गर्ग की अध्यक्षता में गोल्डन पब्लिक स्कूल में डेंटल मेडिकल चेकअप कैंप डॉक्टर प्रतीक गर्ग द्वारा लगाया गया।
सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष द्वारा डॉक्टर प्रतीक गर्ग का स्वागत किया गया ।इस कैंप में
डॉक्टर प्रतीक गर्ग द्वारा नर्सरी से कक्षा 6th तक के बच्चों का दांतों का चेकअप कराया गया। 80 बच्चों का दांतो का परीक्षण कराया गया।डॉक्टर साहब ने बच्चों को दांतो की सफाई के बारे में अवगत कराया। सभा के अंत में इनरव्हील क्लब इरा की अध्यक्ष द्वारा गोल्डन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मति पूनम वर्मा एवं डॉक्टर प्रतीक गर्ग का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस कैंप को इनरव्हील क्लब की एडिटर गीता भारद्वाज ,ISO रेखा गर्ग , संतोष भीम , सुनीता अरोरा, नीति सिंघल , कुमुद गर्ग, नंदनी उपस्थित रही। सभी क्लब सदस्य एवं स्कूल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।