Tuesday, February 13, 2024

किसान चिंतक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कमल मित्तल ने जिला कारागार में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा से की मुलाकात।

मुजफ्फरनगर। किसान चिंतक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कमल मित्तल ने जिला कारागार में जेल अधीक्षक  सीताराम शर्मा से मुलाकात कर जिला कारागार में किये जा रहे अभूतपूर्व सुधार कार्यो के लिए एवं जिला कारागार को एक आदर्श कारागार के रूप में परिवर्तित करने के लिए शुभकामनाएं दी।
ज्ञातव्य है कि जिला कारागार में पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान  कारागार अधीक्षक सीताराम शर्मा ने समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिला कारागार का कायाकल्प किया है ।जहां  जिला कारागार की अंदर बाहर को  बहुत सुंदर  रूप में परिवर्तित किया गया है, वही जिला कारागार के अंदर एक सुंदर पुस्तकालय का निर्माण किया कराया है ,जिसमें लगभग 5000 पुस्तकें विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा उपलब्ध कराई गई है जिससे कारागार में बंद पढ़े-लिखे कैदी  अपनी मनपसंद किताबें पढ़कर अपने समय का  सदुपयोग कर सके।
यह भी उल्लेखनीय है कि जिला कारागार के अंदर गत वर्षो में नशाखोरी एवं कैदियों के पास मोबाइल आदि की उपस्थिति की चर्चा रहती थी ,लेकिन अब जिला कारागार में इन सभी चर्चाओं पर विराम लग गया है अब न तो कैदियों के पास मोबाइल आदि है और न हीं उन्हें नशीली वस्तुएं जेल के अंदर उपलब्ध हो पा रही हैं और इस सबके लिए जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा की मेहनत और काबिलियत साफ दिखाई देती है।
कारागार अधीक्षक  सीताराम शर्मा ने किसान चिंतक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कमल मित्तल से  आग्रह किया कि जिला कारागार में कुछ ऐसे व्यक्ति काफी समय से निरुद्ध है जिनके विरुद्ध मामूली स्तर के मुकदमे दर्ज हैं ,लेकिन वह कानूनी सहायता के बिना जेल से नहीं निकल पा रहे हैं, हालांकि सरकार द्वारा उन्हें  सरकारी कानूनी सहायता उपलब्ध भी कराई जा रही है जो अपर्याप्त है,ऐसे में समाज सेवी जज्बे के साथ अधिवक्ताओं का एक पैनल ऐसे कैदियों की मदद कर उन्हें जिला कारागार से मुक्ति दिला सकता है। जिस पर श्री कमल मित्तल ने भरोसा दिलाया कि वे इसके लिए अपने वरिष्ठ साथी अधिवक्ताओं के साथ मिलकर एक ठोस कार्य योजना बनाकर इस पुनीत कार्य में सहयोग करेंगे।