Wednesday, February 28, 2024

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में *स्टार किड्स फिएस्टा* धूमधाम से मनाया गया।

मुजफ्फरनगर। लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में *स्टार किड्स फिएस्टा* अत्यंत धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज एवं सी.एस.डी. जी लर्न लिमिटेड किरण जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । इस कार्यक्रम में जूनियर के.जी. , सीनियर के.जी. एवं कक्षा एक के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । सभी बच्चों का अभिनय इतना प्रभावी था कि तालियों की गड़गड़ाहट से सारा सभागार गुंजायमान हो गया । नन्हे छात्रों द्वारा प्रस्तुत श्लोकों एवं मंत्रों को सुनकर सभी आश्चर्यचकित एवं भावविभोर हो गए । कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति भालू की शादी ने भी सबको रोमांच से भर दिया ।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज एवं प्रधानाचार्या अनुराधा गुप्ता ने नन्हें बच्चों के प्रयास की भूरि - भूरि प्रशंसा की और उन्हें क्राउन पहनकर सम्मानित किया । इस अवसर पर अपने बच्चों के अनोखे रूप का आनंद लेने के लिए अभिभावक भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आयोजन में को-ऑर्डिनेटर मीनाक्षी बत्रा, एडमिनिस्ट्रेटर वरुण भंडारी आरएम मीनाक्षी मान, आदित्य वर्मा, प्रीती त्यागी, पायल, भव्या तथा रिचा आदि की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।