मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में ग्रामीण समाज विकास केन्द्र, मेरठ, जिला विधिका सेवा प्राधिकरण व संस्कार एजुकेशन फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में बाल शोषण के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गजेन्द्र कुमार व धमेन्द्र कुमार ग्रामीण समाज विकास केन्द्र, मेरठ, गौरव मलिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सृष्टि सिंह जिला संयोजक संस्कार एजुकेशन फाउण्डेशन एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया के द्वारा किया गया।
गौरव मलिक ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि बाल शोषण, बाल मजदूरी व बाल तस्करी समाज के लिए अभिशाप है, इसको आप और हम सभी के प्रयासों के द्वारा रोका जा सकता है, अगर आपके आसपास बाल अपराध के प्रति कोई जानकारी हो तो आप ग्रामीण समाज विकास केन्द्र से सम्पर्क कर सकते है। नाबालिक के साथ दुर्रव्यवहार करने पर अपराधी को आई0पी0सी0 की धारा 370 के तहत 10 वर्ष के लेकर आजीवन कठोर कारावास और जुर्माने का प्रावधान है। बाल र्दुव्यवहार या बाल शोषण के खिलाफ आप अपनी शिकायत पुलिस के 112 नम्बर पर या चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 पर अथवा बचपन बचाव आन्दोलन के हेल्प लाईन नम्बर-18001027222 पर सूचना दे सकता है, ऐसा करना आपका नैतिक और सामाजिक कर्तव्य भी है।
इसी कडी में ग्रामीण समाज विकास केन्द्र मेरठ के संयोजक गजेन्द्र कुमार ने बच्चों को बताया कि कुछ असामाजिक लोग बाल तस्करी में लिप्त है, वे बाल तस्करी, भिक्षावृत्ति, बाल मजदूरी, जबरन वैश्यावृत्ति, अंग व्यापार आदि के लिए करते है अपने थोडे से लालच के लिए मासूम बच्चों के भविष्य से खिलवाड करते है, ऐसे व्यक्ति समाज व देश के लिए कलंक है, इनके विरूद्ध कार्यवाही कराने में आप अपनी महती भूमिका अदा कर सकते है, ऐसा करने पर आपका नाम गोपनीय रखा जाता है। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया और बच्चों को बाल शोषण की महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराने के लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।