Wednesday, February 28, 2024

वाणी रिकॉर्ड एंटरटेनमेंट के दूसरे गाने का भी हुआ फिल्मांकन।

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित शांति नगर कॉलोनी में चौधरी ब्रजवीर सिंह मलिक के आवास "मलिक विला" पर वाणी रिकॉर्ड्स एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल वाणी रिकॉर्ड्स के लिए एक गीत का फिल्मांकन किया गया।
इस गीत का मुहूर्त शॉट उद्यमी सत्य प्रकाश रेशू, ब्रजवीर सिंह मलिक और विकास बालियान पर लिया गया।
गीत में आदित्य राठी, मेघा, भावना चौधरी, विकास बालियान, सत्य प्रकाश रेशू, राजवीर सिंह मलिक, डीके चौहान आदि नजर आएंगे।
गीत के बोल एटीपीके ने लिखे हैं और गीत में संगीत अंश स्टूडियो द्वारा दिया गया है। गीत के गायक और गायिका यूके हरियाणवी और अनु कादियान है। सहायक निर्देशन लक्ष्य बनवाला और आराध्या ने किया। निर्देशन और सिनेमेटोग्राफी विकास सैनी ने किया है, मेकअप आर्टिस्ट अंकुर शर्मा है। गीत के निर्माता विनय पंवार, चिराग बालियान है। गीत के निर्माण में नवदीप राठी, लवी गलियान, अभिषेक कश्यप, बिजेंदर कश्यप आदि का सहयोग रहा। वाणी रिकॉर्ड्स एंटरेनमेंट पर लगातार गीत, फिल्म, शॉर्ट मूवीज प्रसारित की जाएंगी। कल भी एक गीत का फिल्मांकन मुजफ्फरनगर में हुआ, कल भी चुंदड़ मंगा दे रे ओ नंदी के बीरा गीत का फिल्मांकन मुजफ्फरनगर में ही किया जाएगा।