Sunday, February 11, 2024

जाट महासभा मुजफ्फरनगर ने किया भारत सरकार एवं देश के मा.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त।

मुजफ्फरनगर। सुमन विहार जाट कालोनी मे जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान ने की तथा संचालन महासचिव संतोष कुमार वर्मा द्वारा किया गया। बैठक में सभी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान-मजदूरो के मसीहा चौधरी चरण सिह को सरकार द्वारा भारत रत्न दिए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने खुशी मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह बहुत ही ईमानदार, कर्मठ एवं निष्ठावान राजनीतिक एवं सामाजिक मूल्यों का पालन करने वाले आदर्श मूर्त थे। उन्होने जीवन पर्यन्त किसानो, मजदूरों, दलितों एवं पिछडों के कल्याण के लिए अथक एवं अभूतपूर्व कार्य किए। देश का किसान मजदूर, दलित शोक्षित-पिछडा वर्ग के लिए किए गए कार्यो के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा। चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न से सम्मानित करना हर किसान, मजदूर, नौजवान का सम्मान है। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने पर जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर भारत सरकार एवं देश के मा.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करती है। बैठक मे जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान, महासचिव संतोष कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह, प्रेस प्रवक्ता अनिल चैधरी मुन्नू, देवेन्द्र सिह अहलावत  उपाध्यक्ष, श्याम पाल चेयरमैन उपाध्यक्ष, धर्मवीर मलिक उपाध्यक्ष,डा.नरेश कुमार मलिक, प्रवीण कुमार जावला एडवोकेट, मा.गजेन्द्र पाल सिंह, डा.जीत सिंह तोमर, ओमपाल सिंह आर्य, डा.हरेन्द्र सिंह सिरोही, रणधीर सिंह, जगदीश मलिक, महकार सिंह, मनोज कुमार, युद्धवीर सिंह, सचिन कुमार, संजय तोमर, भोपाल सिंह, प्रवेन्द्र बालियान, अरविन्द मलिक, देशपाल सिंह, प्रकाशवीर प्रधान जी, प्रवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।