Wednesday, February 7, 2024

थाना नई मण्ड़ी पुलिस ने 04 सटोरी को सट्टेबाजी करते हुए किया गया गिरफ्तार ।

मुजफ्फरनगर।  जुए/सट्टे पर नियंत्रण तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिहं के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्ड़ी व थाना प्रभारी नई मण्ड़ी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्ड़ी पुलिस टीम द्वारा 04 सटोरी अभियुक्तगण को सट्टेबाजी करते हुए बचन सिंह कॉलोनी से गिरफ्तार किया गय है । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 लेपटॉप, 03 मोबाईल फोन,08 सिमकार्ड व 2000/- रुपये नगद बरामद किये गये हैं। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्ड़ी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्तगण:
चन्दन कुमार पुत्र राजनन्दन सिंह निवासी छिजारसी कॉलोनी सेक्टर 63 थाना सेक्टर 71, गौतमबुद्धनगर।, सुहेल खान पुत्र जहांनूर निवासी छिजारसी कॉलोनी सेक्टर 63 थाना सेक्टर 71, गौतमबुद्धनगर।,
शाहरुख पुत्र अब्दुल कादिर निवासी छिजारसी कॉलोनी सेक्टर 63 थाना सेक्टर 71, गौतमबुद्धनगर।,
सत्यम थापलियाल पुत्र कीर्तिराम थापलियाल निवासी म0नं0- 344 शक्तिविहार कॉलोनी रूड़की गंगनहर हरिद्वार, उत्तराखण्ड।
बरामदगी का विवरण:
✅ 01 लेपटॉप मय चार्जर
✅ 03 मोबाईल फोन
✅ 08 सिमकार्ड
✅ 2000/- रूपये नगद
 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
 प्र0नि0 बबलू कुमार थाना नई मण्ड़ी,
उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना नई मण्ड़ी ,
है0का0 260 रोहित तेवतिया थाना नई मंडी,
है0का0 570 रजनीश थाना नई मण्ड़ी,
है0का0 119 देवदत्त शर्मा थाना नई मण्ड़ी,
का0 137 देवेन्द्र सैनी थाना नई मण्ड़ी, जिला मुजफ्फरनगर ।