Tuesday, February 13, 2024

पत्रकार हित के लिये कार्य करेगा जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ इंडिया (रजि0) : विजय सैनी।

        
मुजफ्फरनगर। आर्य समाज रोड स्थित जनरलिस्ट संगठनएशन ऑफ इंडिया के कार्यालय पर मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे मीटिंग में संगठन के विस्तार और कार्य को लेकर चर्चा की गई सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय सैनी व संचालन सोनू वर्मा ने किया मुख्य रूप से मीटिंग में पत्रकारों के हिट के लिए एकजुट होने का आवाहन किया गया और पत्रकार एकता पर विशेष जोर दिया गया जिला अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों से 28 फरवरी तक सदस्यता अभियान चलाने की अपील की वरिष्ठ पत्रकार नरेश मित्तल ने प्रत्येक साथी से कम से कम दो अन्य पत्रकार साथियों को संगठन में जोड़ने का प्रस्ताव रखा जिस प्रस्ताव को सभी ने सर्वसम्मति से पास किया मीटिंग में शौकीन अली, धर्मेंद्र, जावेद अली, शरद शर्मा, अमजद रजा, असलम, नीरज कुमार,रचित गोयल, डॉ शहजाद, भरतवीर प्रजापति, साक्षी शर्मा, अर्चना, गुलनाज, राजीव गोयल आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।