Thursday, February 29, 2024

आखिर कब होगी ऐसे प्रधान और सचिव पर कार्यवाही।


भास्कर तिवारी 
सूबे के मुखिया एक तरफ भृष्टाचार को लेकर सख्त नज़र आ रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव के  विकासखंड सफीपुर की ग्राम पंचायत ओसिया में विकास के लिऐ भेजे गए धन का सही उपयोग। प्रधान व सचिव ने नही किया, ग्राम पंचायत ओसिया  का मामला फिर प्रकाश में आया जहां पर ओसिया गांव निवासी शिव प्रताप सिंह पुत्र श्याम कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव को 12 बिंदुओं पर जांच करवाने के लिए ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने टीम गठित करके जिला विकास अधिकारी महोदय जे. ई आर. ई. डी एफ 84 उन्नाव को संयुक्त रूप से जांच करवाने के लिए नामित कर दिया था शिकायतकर्ता ने बताया कि जिन बिंदुओं पर जांच करनी थी उन बिंदुओं पर जांच ना कर के अपनी मनमानी की गई  है, ना ही अभी तक रिकवरी का पैसा जमा करवाया गया है शिकायतकर्ता ने जांच अधिकारियों पर आरोप लगाया कि जिन जिन कार्यों में अधिक पैसा गबन किया गया था उन कार्यों की जांच नहीं हुई है बल्कि जो छोटे लागत वाले कार्य है उन कार्यों को जांच पूर्ति दिखाकर प्रधान प्रशान्त कुमार, सचिव उत्तम अवस्थी, को जांच की आंच से बचाकर खुला छोड़ दिया है शिकायत कर्ता ने बताया पचासों लाख का गबन हुआ है जिसमें जांच में रिकवरी केवल 1 लाख,58 हजार 2 सौ 48रुपए ही गवन दिखाया।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया  कि वह गड़बड़ी की शिकायत पहले ब्लाक स्तर पर बीडीओ से किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद जिला मुख्यालय पर भी इसकी शिकायत की लेकिन उच्च अधिकारियों ने सिर्फ फार्मेल्टी अदा कर मामले को ठंडे बस्ते मे बन्द कर दिया,  शिकायत कर्ता शिव प्रताप सिंह ने बताया अगर निष्पक्ष तरीके से जांच नही हुई तो  वह लोकायुक्त मे शिकायत करेंगे  , अगर बार बार शिकायत करने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई तो इसमें ग्राम प्रधान से लेकर कई अधिकारियों की मिली भगत है।

उत्तर प्रदेश ब्यूरोक्रेसी के 2011 बैच के IAS अफसर अभिषेक सिंह का इस्तीफा मंजूर।


उत्तर प्रदेश ब्यूरोक्रेसी के 2011 बैच के IAS अफसर अभिषेक सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद UP सरकार ने भी उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है IAS अभिषेक सिंह ने अक्टूबर 2023 में अपना इस्तीफा नियुक्ति और कार्मिक विभाग को दिया था आईएएस अफसर के नौकरी छोड़कर राजनीति में जाने की अटकल एक काफी पहले से लगाई जा रही थी, अभिषेक कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और लंबी गैर हाजिरी के बाद फरवरी 2023 में उनका निलंबित किया गया था इस अभिषेक सिंह की पत्नी आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल जो मौजूदा वक्त में बांदा की कलेक्टर है, नौकरशाही के गलियारों में अभिषेक सिंह के जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं काफी तेज है अभिषेक वर्ष 2015 में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए थे 5 साल बाद उत्तर प्रदेश वापसी करने के उपरांत उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रेक्षक बनाकर भेजा गया था वहां पर कार के आगे सेलिब्रिटी के अंदाज में फोटो खींच कर वायरल करने पर उन्हें निर्वाचन आयोग ने 18 नवंबर 2022 को प्रेक्षक ड्यूटी से हटा दिया था वहीं दूसरी तरफ सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था उसके बाद उन्होंने VRS लेने का फैसला लिया था  !!

Wednesday, February 28, 2024

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में *स्टार किड्स फिएस्टा* धूमधाम से मनाया गया।

मुजफ्फरनगर। लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में *स्टार किड्स फिएस्टा* अत्यंत धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज एवं सी.एस.डी. जी लर्न लिमिटेड किरण जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । इस कार्यक्रम में जूनियर के.जी. , सीनियर के.जी. एवं कक्षा एक के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । सभी बच्चों का अभिनय इतना प्रभावी था कि तालियों की गड़गड़ाहट से सारा सभागार गुंजायमान हो गया । नन्हे छात्रों द्वारा प्रस्तुत श्लोकों एवं मंत्रों को सुनकर सभी आश्चर्यचकित एवं भावविभोर हो गए । कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति भालू की शादी ने भी सबको रोमांच से भर दिया ।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज एवं प्रधानाचार्या अनुराधा गुप्ता ने नन्हें बच्चों के प्रयास की भूरि - भूरि प्रशंसा की और उन्हें क्राउन पहनकर सम्मानित किया । इस अवसर पर अपने बच्चों के अनोखे रूप का आनंद लेने के लिए अभिभावक भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आयोजन में को-ऑर्डिनेटर मीनाक्षी बत्रा, एडमिनिस्ट्रेटर वरुण भंडारी आरएम मीनाक्षी मान, आदित्य वर्मा, प्रीती त्यागी, पायल, भव्या तथा रिचा आदि की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।

वाणी रिकॉर्ड एंटरटेनमेंट के दूसरे गाने का भी हुआ फिल्मांकन।

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित शांति नगर कॉलोनी में चौधरी ब्रजवीर सिंह मलिक के आवास "मलिक विला" पर वाणी रिकॉर्ड्स एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल वाणी रिकॉर्ड्स के लिए एक गीत का फिल्मांकन किया गया।
इस गीत का मुहूर्त शॉट उद्यमी सत्य प्रकाश रेशू, ब्रजवीर सिंह मलिक और विकास बालियान पर लिया गया।
गीत में आदित्य राठी, मेघा, भावना चौधरी, विकास बालियान, सत्य प्रकाश रेशू, राजवीर सिंह मलिक, डीके चौहान आदि नजर आएंगे।
गीत के बोल एटीपीके ने लिखे हैं और गीत में संगीत अंश स्टूडियो द्वारा दिया गया है। गीत के गायक और गायिका यूके हरियाणवी और अनु कादियान है। सहायक निर्देशन लक्ष्य बनवाला और आराध्या ने किया। निर्देशन और सिनेमेटोग्राफी विकास सैनी ने किया है, मेकअप आर्टिस्ट अंकुर शर्मा है। गीत के निर्माता विनय पंवार, चिराग बालियान है। गीत के निर्माण में नवदीप राठी, लवी गलियान, अभिषेक कश्यप, बिजेंदर कश्यप आदि का सहयोग रहा। वाणी रिकॉर्ड्स एंटरेनमेंट पर लगातार गीत, फिल्म, शॉर्ट मूवीज प्रसारित की जाएंगी। कल भी एक गीत का फिल्मांकन मुजफ्फरनगर में हुआ, कल भी चुंदड़ मंगा दे रे ओ नंदी के बीरा गीत का फिल्मांकन मुजफ्फरनगर में ही किया जाएगा।

विधायक मनोज पांडे ने छोड़ा सपा का साथ।


रायबरेली। ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडे ने सपा का साथ छोड़ा अधिक समय से सपा से नाराज चल रहे थे मनोज पांडे भाजपा में शामिल हो सकते हैं मनोज पांडे मिली जानकारी के के अनुसार मनोज पांडे को रायबरेली से भाजपा टिकट से सांसद का चुनाव लड़ाया जाएगा रायबरेली का चुनाव दिलचस्प हो गया है अब देखना या है भाजपा से  मनोज पांडे को टिकट मिलता है तो क्या भाजपा की सीट पक्की मानी जाए।


Tuesday, February 27, 2024

इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर द्वारा लगाया गया डेंटल मेडिकल चेकअप कैंप।


मुजफ्फरनगर। इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर इरा के द्वारा उषा गर्ग की अध्यक्षता में गोल्डन पब्लिक स्कूल में डेंटल मेडिकल चेकअप कैंप डॉक्टर प्रतीक गर्ग द्वारा लगाया गया।
सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष द्वारा डॉक्टर प्रतीक गर्ग का स्वागत किया गया ।इस कैंप में
डॉक्टर प्रतीक गर्ग द्वारा नर्सरी से कक्षा 6th तक के बच्चों का दांतों का चेकअप कराया गया। 80 बच्चों का दांतो का परीक्षण कराया गया।डॉक्टर साहब ने बच्चों को दांतो की सफाई के बारे में अवगत कराया। सभा के अंत में इनरव्हील क्लब इरा की अध्यक्ष द्वारा गोल्डन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मति पूनम वर्मा एवं डॉक्टर प्रतीक गर्ग का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस कैंप को इनरव्हील क्लब की एडिटर गीता भारद्वाज ,ISO रेखा गर्ग , संतोष भीम , सुनीता अरोरा,  नीति सिंघल , कुमुद गर्ग, नंदनी उपस्थित रही। सभी क्लब सदस्य एवं स्कूल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

रेलवे मंत्रालय के तहत अमृत भारत स्टेशन योजना।

 

रेलवे मंत्रालय के तहत अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से वर्चुएली 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया गया, मुज़फ्फरनगर सेक्शन में तीन स्टेशनों मुज़फ्फरनगर, देवबंद व टपरी पर कोरियोग्राफर मोहन अरोरा, निदेशक मैजिक डांस एकेडमी, मुज़फ्फरनगर के संयोजन में भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उत्तर रेलवे, दिल्ली मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों व अभियन्ताओं के निर्देशन व अथक प्रयास से उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुजफ्फरनगर स्टेशन के कार्यक्रम में केंद्रीय मन्त्री डाॅ० संजीव बालियान मुख्य अतिथि के रुप में जबकि टपरी रेलवे स्टेशन के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के  कैबिनेट मन्त्री श्री जसवंत सैनी उपस्थित रहे । कार्यक्रम आयोजन में इं० एस पी आस्थाना, अधिशासी अभियन्ता निर्माण, मुख्य व्यवस्थापक व इ० प्रवीण कुमार, वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता  कार्य, नोडल आफिसर रहे जबकि मुज़फ्फरनगर में वरिष्ठ मन्डल यांत्रिक अभियन्ता इं० देवेन्द्र यादव, मुख्य व्यवस्थापक, इं० विजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता कार्य, श्री अजेन्द्र सिंह, मुख्य हित निरीक्षक, मुज़फ्फरनगर व इं० मनोज कुमार यादव, वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता, रेल पथ, मुज़फ्फरनगर आदि मुख्य संयोजक रहे । सफलतम आयोजन के लिए इन्जीनियर्स क्लब के सचिव इ० बसन्त कुमार गोयल व सहारनपुर शाखा सचिव इ० अमित कुमार गौतम, सहायक परियोजना प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड ने संयोजन में संलग्न रेलवे अभियन्ताओं को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सांसद शफीकुर रहमान बर्क का हुआ निधन!

सांसद शफीकुर रहमान बर्क का हुआ निधन!
मुरादाबाद।
शफीकुर्रहमान बर्क लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इस महीने की शुरुआत में स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें मुरादाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क का मंगलवार को निधन हो गया है वह 93 साल के थे।

72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।


एंटरटेनमेंट जगत से बुरी खबर सामने आई है. लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- बहुत दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे. वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.


नहीं रहे पंकज उधास

पंकज उधास के पीआर ने बताया कि सिंगर का निधन 26 फरवरी की सुबह करीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. लंबे समय से वो बीमार थे. बीते कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. सिंगर के निधन की न्यूज पता चलने के बाद म्यूजिक जगत में मातम पसरा हुआ है. पंकज जैसे गजल गायक का यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर गया है. हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है।


Monday, February 26, 2024

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा वरिष्ठ पत्रकार का धूमधाम से मनाया गया जन्म दिवस।



मुजफ्फरनगर। महावीर चौक स्थित जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यालय पर एक वरिष्ठ पत्रकार का धूमधाम से जन्मदिवस मनाया गया और उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी गई 
जनपद मुजफ्फरनगर जर्निलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया परिवार से वरिष्ठ पत्रकार राजीव गोयल का आज 53 वा जन्मदिवस पत्रकारों ने धूमधाम से मनाया इस दौरान जिला कार्यालय पर पत्रकारों ने सबसे पहले केक काटकर राजीव गोयल को खिलाया और उसके बाद सभी पत्रकार भाइयों ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशियां मनाई वही वरिष्ठ पत्रकार राजीव गोयल ने कहा कि मुझे जो प्यार और दुलार हमारे पत्रकार भाइयों से मिलता है उसका मै जिंदगी भर रिन नहीं चुका सकता पत्रकार भाई मेरे एक परिवार की तरह है वही कार्यालय प्रभारी रचित ने कहा कि राजीव गोयल हमारे पिता समान है और सीनियर पत्रकार भी और आज उनका 53 वा जन्मदिवस है इस खुशी में उनका धूमधाम से जन्म दिवस मनाया गया साथ ही रचित ने कहा कि हमारे संगठन परिवार के हर सदस्य का जन्म दिवस इसी तरह से मनाया जायेगा इस अवसर पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के द्वारा संकल्प यात्रा की तैयारी जोरों शौरों पर।



मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय प्रजापति महासभा की संकल्प यात्रा की तैयारी जोरो शौरो पर दिनाँक 26फ़रवरी 2024को राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट सत्यवीर सिंह प्रजापति के द्वारा कहा गया की आजादी के 75 वर्ष हो गए हैं और प्रजापति समाज को अब तक अपनी वोट देने की मजदूरी भी नहीं मिल रही अब प्रजापति समाज चुप नहीं बैठेगा और जब तक रोड पर अपने सर गिनवाता रहेगा जब तक प्रजापति समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिलेगी प्रजापति समाज भी लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद,का सदस्य होगा ऐसी ही मुख्य मांगे हैं प्रजापति समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी अनुसूचित जाति आरक्षण की मांग जातीगत जनगणना प्रजापति उत्थान एवं उत्पीड़न समाधान हेतु कानून बने इस तरीके की मुख्य मांगों को लेकर प्रत्येक जनपद से तहसील अस्तर ब्लॉक स्तर ग्राम स्तर पर जनसभाएं नुक्कड़ सभाएं करके संकल्प यात्रा की पूरी तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है संकल्प यात्रा में राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के सभी पदाधिकारी एवं प्रजापति समाज के सभी व्यक्ति वीआईपी घाट हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली जंतर मंतर के लिए साइकिल और पैदल यात्रा निकाल रहे हैं यात्रा 27 फरवरी को वीआईपी गंगा घाट हरिद्वार से पूजा अर्चना के बाद जल लेकर प्रारंभ होगी जिसका पहला रात्रि विश्राम मुजफ्फरनगर में होगा 28 फरवरी की सुबह यात्रा जिलाधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर से प्रारंभ होगी और 28 फरवरी को रात्रि विश्राम मेरठ में होगा 29 फरवरी को यात्रा मेरठ कमिश्नरी से प्रारंभ होगी और 29 फरवरी को रात्रि विश्राम गाजीपुर बॉर्डर पर होगा 1 मार्च को यात्रा प्रात 9:00 बजे गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली जंतर मंतर के लिए रवाना होगी और 10:00 बजे जंतर मंतर दल दिल्ली पर पहुंचकर प्रजापति समाज मान्य दारा सिंह प्रजापति के नेतृत्व में मां महिमा राष्ट्रपति जी और प्रधानमंत्री जी के नाम प्रजापति समाज विज्ञापन देगा जिसमें प्रजापति समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी जातिगत जनगणना प्रजापति समाज के साथ हो रहे उत्पन्न और अनुसूचित जाति की जैसी मांगों के मांग पत्र देंगे इस बार यह भी तय किया है कि राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं तो वोट नहीं राजनीतिक हिस्सेदारी वोट को यह संदेश भारतवर्ष की सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए दिया जाएगा कि यदि आप राजनीतिक हिस्सेदारी देंगे तो वोट लेंगे अन्यथा 1 मार्च के बाद में पुणे फिर एक आंदोलन सभी राजनीतिक पार्टियों के विरुद्ध किया जाएगा बस जंतर मंतर के लिए रवाना होगी प्रजापति समाज की सभी व्यक्तियों ने खासकर नव युवाओं ने मन बना लिया है कि राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं तो वोट नहीं इसी तैयारी के साथ हरिद्वार से संकल्प यात्रा प्रारंभ होंगी आज की संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से सत्यवीर सिंह प्रजापति एडवोकेट राष्ट्रीय प्रजापति महासभा राष्ट्रीय सचिव, प्रमोद प्रजापति जिला अध्यक्ष, अर्जुन प्रजापति वार्ड सभासद नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर,  राहुल प्रजापत, दीपक प्रजापति, भारतवीर प्रजापति,एवं प्रजापति समाज के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या।


3 बॉडी गार्डो को भी लगी गोलियां।
हरियाणा। बहादुरगढ़ में रविवार को कुछ लोगों ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना बहादुरगढ़ में बराही फाटक के पास हुई। एक कार में आए हमलावरों ने नफेसिंह राठी और उनके सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चला दीं। बताया जा रहा है कि इसमें राठी समेत कुल 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राठी के 3 सुरक्षाकर्मियों को भी गोलियां लगी हैं।
घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। घायलों को ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उपचार के दौरान नफे सिंह राठी की मृत्यु हो गई,  सुरक्षाकर्मियों का उपचार जारी है।

Sunday, February 25, 2024

अधिशासी अधिकारी ने संभाला कार्यभार, सभासदो ने किया ज़ोरदार स्वागत।


नगर को स्वच्छ व स्वस्थ रखना ही हमारी प्राथमिकता : प्रज्ञा सिंह
मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की पहली महिला अधिशासी अधिकारी के रूप में लखनऊ से आई प्रज्ञा सिंह ने पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप से मुलाकात के बाद शनिवार को चार्ज ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर नगर के सक्रिय सभासदो ने अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह का जोरदार स्वागत किया। प्रज्ञा सिंह ने सभासदों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर को स्वस्थ व स्वच्छ रखना ही हमारी प्राथमिकता होगी। प्रज्ञा सिंह ने कहा कि के सभासद अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराएं, उनके क्षेत्र की समस्या का तुरंत निस्तारण किया जाएगा। वार्ड 45 से सभासद पति हाजी राजू आढ़ती व वार्ड नं 54 के शहज़ाद मेंबर ने बताया कि किस प्रकार वह नगर के सबसे पिछड़े हुए इलाके में विकास के लिए संघर्ष कर रहे हैं। किदवईनगर जैसे पिछड़े हुए इलाके में सभासद के रूप में कार्य करना किसी चुनौती से कम नहीं है। अधिशासी अधिकारी ने उनकी प्रशंसा करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए हर सहयोग की बात कही। इस मौके पर सलीम मेंबर, शाहिद आलम सभासद, नौशाद मेंबर व हसीब आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

समाचार व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।9760644100

उत्कृष्ठ ग्रामीण पत्रकारिता के लिए रोहिताश्व वर्मा दिल्ली में सम्मानित ।



उत्कृष्ठ ग्रामीण पत्रकारिता के लिए रोहिताश्व वर्मा दिल्ली में सम्मानित।

नई दिल्ली। मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 18 वें  मीडिया उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 में दैनिक जागरण के पत्रकार रोहिताश्व कुमार वर्मा को सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण पत्रकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दिल्ली आयोजित कार्यक्रम में रोहिताश्व वर्मा को सम्मानित किये जाने पर क्षेत्र के पत्रकारों व गणमान्यों ने उन्हें बधाई दी है। बीते वर्ष 28 फ़रवरी को राजधानी दिल्ली में भारतीय प्रेस परिषद द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया था।

Saturday, February 24, 2024

यूपी में सभी 80 सीटें जीतने का रिकार्ड बनाना है :राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा।

मुजफ्फरनगर 23 फरवरी। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें यूपी में सभी 80 सीटें जीतने का रिकार्ड बनाना है।
गाजियाबाद में आयोजित "लोकसभा 2024 - योजना बैठक (पश्चिम क्षेत्र)" को संबोधित करते हुए पांडा ने कहा कि आज पूरा देश मोदी मय है। जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। वहीं, यूपी में योगी सरकार ने सुशासन और कानून का राज स्थापित किया है जिसकी सर्वत्र चर्चा हो रही है। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों का आह्वान किया कि पार्टी संगठन की योजनानुसार हमें देश में फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ काम करना है। इसके लिए आवश्यक है कि हम बूथ स्तर पर जीत के लक्ष्य के साथ कार्य करें।
कलस्टर प्रभारी के रूप में बैठक में शामिल हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम क्षेत्र की बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी 14 सीटों पर विजय प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछली बार 6 सीटें हमें नहीं मिल पाई थी, इस बार हम सभी 14 सीटों पर प्रचंड विजय हासिल करेंगे।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों को पता है कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है, जिसे हमें भारी मतों से जिताना है। पूरे देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास है। फिर भी हमें पूरी मेहनत और परिश्रम के साथ काम करते हुए आगे बढना है। बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश महामंत्री एवं क्षेत्रीय प्रभारी सुभाष यदुवंश, केंद्रीय राज्य मंत्री  संजीव बालियान, जनरल वी.के. सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सैनी, राज्य मंत्री यशवंत सैनी आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Friday, February 23, 2024

सरवट कब्रिस्तान में अपने हाथो से वारिस बनकर भीख मांगने वाले मृतक को किया सुपुर्दे खाक।


मुजफ्फरनगर। क्रांतिकारी शालू सैनी को शहर कोतवाली से मिली जानकारी  अनुसार सड़क पर भीख मांगकर अपना गुजारा करने वाले मुस्लिम समुदाय के मर्तक का विधि विधान से अपने हाथो से  किया सुपुर्दे खाक लावारिसो की वारिस के नाम से जानी जाने वाली क्रांतिकारी शालू सैनी साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस की राह कर दी है आसान अपने खर्चे से करती है लावारिस लाशों के दाह संस्कार  अब हर थाने से लावारिसो के दाह संस्कार के लिए शालू सैनी को संपर्क किया जाता है। कोरोना महामारी के समय जब अपने ही अपनों से दूर भाग रहे थे तभी इंसानियत की सिख दे डाली फिर क्या था लावारिस लाशो को ढोने से लेकर अंतिम संस्कार अस्थि विसर्जन करने के लिए सामने आयी क्रांतिकरी शालू सैनी किसी ट्रेन में सफर के दौरान दम तोडा हो या किसी और कारण हुई हो मोत क्रांतिकारी शालू सैनी अपने हाथो से उनके अंतिम संस्कार या उन्हें दफ़नाने के लिए हमेशा तैयार रहती है शालू सैनी सिंगल मदर है और सड़क पर कपड़ो का ठेला लगाकर अपने बच्चो  की जिम्मेदारी पूरी करने के कामकाजी समय में से कुछ समय सेवा में देती है शालू सैनी ने बताया की लावरिसो व् जरूरतमंद व् दूरदराज के मृतकों  के अंतिम संस्कार करना अपने जीवन की पहली प्राथमिकता बना ली है शालू सैनी अंतिम संस्कार का खर्चा अपने पास से व साथियों के सहयोग से व् समाज  से सहयोग मांग कर करती है वो साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं वृद्ध महिलाओ की सेवा करना  पीड़ित महिलाओ की आवाज बनकर सामने आना  व महिलाओ को आत्मरक्षा के लिए तलवार व लाठी सिखाती हैं व महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क सिलाई सेंटर भी चलाती है वृद्ध आश्रम निर्माणधीन है क्रांतिकारी शालू सैनी ने आम जन से आग्रह किया है की आप सब भी साथ जुड़े व नेक सेवा में इच्छा अनुसार सहयोग भी करे। 8273189764

Thursday, February 22, 2024

नगरपालिका मुज़फ्फरनगर के अलमसपुर में रहने वाले नरकीय जीवन जीने को मजबूर।

मुज़फ्फरनगर। अलमासपुर प्रेरणा स्कूल के पास झूगी झोपड़ी में रहने वाले वाशिंदे आज भी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है । मोहल्ले में न तो पानी की निकासी है और न ही नाली । सड़क कच्ची होने के कारण इनमे पानी भर जाता है । जिससे संक्रामक रोग होने का खतरा भी बना रहता है। लेकिन मोहल्ले वासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है उनका कहना है कि वे कई बार सभासद के पास भी गए।  पहले तो आश्वासन मिलता रहा परंतु अब तो सभासद का साफ साफ कहना है कि यह कार्य उनके कार्य क्षेत्र से बाहर का है इसमें सिर्फ नगरपालिका चैयरमैन ही इस कार्य को करवा सकते है जबकि मौहल्ले वासियो का कहना है कि चुनाव से पूर्व इन सब कार्यो का वायदा भी किया गया था ।  विचारणीय प्रश्न यह है कि नगरपालिका का यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्र का क्या हाल होगा। सभासद से कई बार हमारे सवाददाता ने इस विषय पर चर्चा करनी चाही परंतु हर बार वो उपलब्ध नही हो पाए।

Wednesday, February 21, 2024

इकरा हसन समाजवादी पार्टी की कैराना से प्रत्याशी घोषित।


कैराना। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी करनी शुरू कर दी है इसी सूची में कैराना लोकसभा से पूर्व सांसद स्वर्गीय  चौधरी मुनव्वर हसन की पुत्री  इकरा हसन को प्रत्याशी घोषित किया है। स्वर्गीय चौधरी मुनव्वर हसन का समाजवादी पार्टी में डंका बजता था पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव कभी उनकी कोई बात नहीं गिराते थे। इकरा हसन समाजवादी पार्टी के लिए बहुत ही मजबूत प्रत्याशी है। पिछले कुछ समय से इकरा हसन ने क्षेत्र में जाकर अपनी लोकसभा क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में शामिल होकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली इकरा हसन के के पिता स्वर्गीय चौधरी मुनव्वर हसन चारों सदन के सदस्य रह चुके हैं इकरा हसन की माताजी तबस्सुम हसन भी बसपा से लोकसभा सांसद रह चुकी है इकरा के भाई नाहिद  हसन भी कैराना से विधायक है। पूरा का पूरा राजनीतिक परिवार है। इकरा हसन के लोकसभा चुनाव लड़ने से भाजपा की रहे आसान नहीं होगी इकरा हसन एक ऐसे प्रत्याशी है जो भाजपा के प्रत्याशी को खुली चुनौती दे रही है और पटकनी भी दे सकती है।

शरद शर्मा
समाचार सम्पादक 

Tuesday, February 20, 2024

डी.एम एवम एसएसपी द्वारा तहसील खतौली पर किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त अधिकारियों द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। खतौली तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में  क्षेत्राधिकारी खतौली, उपजिलाधिकारी खतौली सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अभिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस ने 85 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट।


मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने नामचीन 35 गैंग पर गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर 150 लोगों जेल भेजने की कार्यवाही की है। इतना ही नहीं 85 अपराधियों की ह्ट्रिरीशीट तक खोली है। इनमें से 30 को जेल भेजा गया है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को जनपदभर में शातिपूर्वक कराने के लिए पुलिस अभी से अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। पुलिस ने पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वघ्नि डालने वाले असामाजिक तत्वों को चन्हिति करना शुरू कर दिया है। प्रत्येक थाने पर उनकी सूची तैयार कर उन्हें मुचलका पाबंद किया गया, ताकि कोई अपराधिक गतिविधि में शामिल होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पुलिस रिकार्ड की बात करें तो पिछले छह माह में पुलिस 85 अपराधियों की ह्ट्रिरीशीट खोल चुकी है। अपराधिक गतिविधि में संलप्ति 30 ह्ट्रिरीशीटरों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने अपराधियों के 35 गैंग पर गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। गैंगस्टर एक्ट में नामजद 150 आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। गैंगस्टर एक्ट में अपराधियों की सम्पति कुर्क करने की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।
छह माह में 125 अपराधी हुए जिला बदर
पुलिस अभी तक 1500 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर चुकी है जिसमे 125 अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। पुलिस सभी ह्ट्रिरीशीटरों की निगरानी भी कर रही है।
क्या कहते हैँ अधिकारी
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां तक कि पुलिस के स्तर पर अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। अब तक कई संगीन अपराधियों की धरपकड़ कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा सभी थानाध्यक्षों को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नर्दिेश दिए गए हैं।

Wednesday, February 14, 2024

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में पहले BAPS हिंदू मंदिर का किया उद्घाटन।


भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। मंदिर पहुंचने पर महंत स्वामी महाराज ने पीएम मोदी का आदर-सत्कार किया। इस दौरान अभिनेता अक्षय कुमार BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अबू धाबी पहुंचे हुए है। मंदिर के उद्घाटन को लेकर देश और दुनियाभर में फैले भारतीयों में उत्साह बना हुआ है।
बीएपीएस मंदिर सद्भाव, शांति और सहिष्णुता के मूल्यों के लिए एक स्थायी श्रद्धांजलि है, जिसे भारत और संयुक्त अरब अमीरात दोनों साझा करते हैं। इससे पहले दिन में, पीएम मोदी ने 14 फरवरी को दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं की सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने दुबई में एक भंडारण सुविधा 'भारत मार्ट' का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम भी उपस्थित थे।

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मीनाक्षी चौक स्थित कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए महावीर चौक प्रकाश चौक होते हुए कचहरी परिसर पहुंचकर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा भारतीय किसान मजदूर  संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने बताया कि किसनो की बहुत सी समस्याएं हैं गन्ना मूल्य ,एम एसपी की गारंटी का कानून बनाया जाए, किसानो को खाद बीज व कीटनाशक दवाइयो में 50% तक की छूट दी जाए, वृद्धा पेंशन पूरे देश में 5000रुपये प्रति माह की जाए, अन्य राज्यों की भांति घरेलू बिजली उत्तर प्रदेश में भी 200 यूनिट फ्री की जाये, किसान आयोग का गठन किया जाए, जनपद मुजफ्फरनगर में हायर सेंटर हॉस्पिटल शीघ्र बनवाया जाए, शिक्षा व चिकित्सा एक समान हो व दोनों का निजीकरण समाप्त हो, 2024 के लोकसभा चुनाव ईवीएम मशीन से न होकर वैलेट पेपर से कराये जाए, बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के नए-नए स्त्रोत लागू कर नौकरियां दी जाए, जिस प्रकार देश प्रदेश में लायन आर्डर को मजबूती से लागू कर क्राइम को नियंत्रित किया इस प्रकार बढ़ती महंगाई पर भी नियंत्रण किया जाए उन्होंने बताया कि यह हमारी प्रमुख मांगे हैं इन्हीं मांगों को लेकर आज हमने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया है उन्होंने बताया कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो बहुत जल्द हम एक बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मौजूद रहे नाजिम बाजी संरक्षक, राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी बाबूराम जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सोनू चौधरी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सालिम त्यागी, राष्ट्रीय महामंत्री मोमीन सैफी, राष्ट्रीय सचिव मकबूल आलम, राष्ट्रीय महासचिव साबिर राणा,
राष्ट्रीय उप सचिव विजय सिंह त्यागी
 राष्ट्रीय सचिव जाहिद त्यागी, 
राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित कुमार,
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अर्पित सेनी, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष युवा मोहम्मद सलमान,
प्रदेश प्रवक्ता शकील राणा,
प्रदेश महासचिव इब्फराहिम राणा,
प्रदेश प्रचार मंत्री चौधरी फुरकान,
प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शादाब,
प्रदेश सचिव उबेद चौधरी,
पश्चिम युवा प्रवक्ता ताबिश खान,
गढवाल मंडल सचिव चौधरी सद्दाम,
हरिद्वार जिलाध्यक्ष चौधरी गुलफाम,
उत्तर प्रदेश महासचिव चौधरी जमीर
यूनुस आफरिदी, प्रदेश सचिव
उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री चौधरी रब्बा
सहारनपुर मंडल उपाध्यक्ष इसमसिह गोतम
सारंगपुर मंडल महासचिव रुस्तम कुमार
बिजनौर जिलाध्यक्ष चौधरी इरफान
रामपुर जिला जनसंख्या मारूफ 
रामपुर जिलाध्यक्ष युवा जिला उपाध्यक्ष राशिद अली
जिला महामंत्री मोहम्मद तालिब
आशकार आलम जिला सचिव 
 सहारनपुर, मंडल अध्यक्ष इसराईल,
जिला अध्यक्ष चौधरी गूलबहार जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक शहजाद, प्रदेश महासचिव उत्तराखंड जमशेद खान मेरठ जिला अध्यक्ष चौधरी समद अल्पसंख्यक चौधरी शमशाद अली जिला महासचिव खतौली विधानसभा अध्यक्ष शुऐब सिदकी, संगठन मंत्री आरिफ प्रधान शमीम खान खतौली नगर अध्यक्ष 
महानगर अध्यक्ष शाहिद राजा
महानगर मीडिया प्रभारी जीशान अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष मुजफ्फरनगर जिला मंत्री इंतजार मोहम्मद बिलाल जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ
देवबंद तहसील अध्यक्ष कप्तान सिंह गुर्जर
देवबंद युवा ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप कुमार
जानसठ तहसील अध्यक्ष ताहिर चौहान
महिला जिलाध्यक्ष मनोज रानी
जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमारी
जानसठ ब्लॉक उपाध्यक्ष अंजू देवी
ग्राम अध्यक्ष कुसुम ओम पाल
चौधरी कामिल हाजी यामीन मौ राशिद चौधरी जेद नाजिम खान मोबिन ख़ान 
आदि लोग मौजूद रहे।

12th बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं के आशिर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।


मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जडौदा मुजफ्फरनगर के प्रांगण में सत्र 2023 - 24 के 12th बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं के आशिर्वाद समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ वैदिक यज्ञ के साथ किया गया, उसके बाद विद्यालय के सभागार में आशीर्वाद व शुभकामना समारोह का शुभारंभ आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी  कमल मित्तल जी व विद्यालय के प्रधानाचार्य  प्रवेन्द्र दहिया ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया मुख्य अतिथि कमल मित्तल जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं एव आशीर्वाद के साथ एक अनुरोध है कि आपको  जीवन में सफल बनने के लिए सर्वप्रथम चरित्रवान, ईमानदार, संस्कारवान होना अवश्य है और सभी बच्चे वाहन चलाते समय बहुत ही सावधानी रखें, तथा हैलमेट का प्रयोग अवश्य रूप से करे क्योंकि आप सभी अपने - अपने परिवार का चिराग हो उसके बाद विद्यालय प्रधानाचार्य  प्रवेन्द्र दहिया ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप अपनी संगति का विशेष महत्व रखे क्योंकि आपकी संगती आपके भविष्य में बहुत महत्व रखती हैl क्योंकि गलत आदतें बच्चे अपने बिगड़े दोस्तों से ही सीखते हैं, उसके बाद विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रति अपने अनुभव साझा किए इस कड़ी में कक्षा 12 की छात्रा देवांशी, दिव्या, तरनीम, सीमरन, सुहाना, उम्मेहबीबा, ने कहा कि हमारे विद्यालय का माहौल तथा अनुशासन एव शैक्षिक गतिविधियाँ सर्वश्रेष्ठ है l इसी कड़ी में छात्र वंश चौधरी, नियम, सुमित, अंशु आदि ने अपने सभी अध्यापकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे उज्जवल भविष्य के लिए हमारे प्रधानाचार्य जी समय समय पर मोटीवेशनल तथा शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं l तथा समय समय पर कैरियर गाइडेंस के कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं l इसके बाद सभी विद्यार्थियों को blessings certificate देकर ग्रुप फोटो कराए गए l

Tuesday, February 13, 2024

पत्रकार हित के लिये कार्य करेगा जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ इंडिया (रजि0) : विजय सैनी।

        
मुजफ्फरनगर। आर्य समाज रोड स्थित जनरलिस्ट संगठनएशन ऑफ इंडिया के कार्यालय पर मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे मीटिंग में संगठन के विस्तार और कार्य को लेकर चर्चा की गई सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय सैनी व संचालन सोनू वर्मा ने किया मुख्य रूप से मीटिंग में पत्रकारों के हिट के लिए एकजुट होने का आवाहन किया गया और पत्रकार एकता पर विशेष जोर दिया गया जिला अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों से 28 फरवरी तक सदस्यता अभियान चलाने की अपील की वरिष्ठ पत्रकार नरेश मित्तल ने प्रत्येक साथी से कम से कम दो अन्य पत्रकार साथियों को संगठन में जोड़ने का प्रस्ताव रखा जिस प्रस्ताव को सभी ने सर्वसम्मति से पास किया मीटिंग में शौकीन अली, धर्मेंद्र, जावेद अली, शरद शर्मा, अमजद रजा, असलम, नीरज कुमार,रचित गोयल, डॉ शहजाद, भरतवीर प्रजापति, साक्षी शर्मा, अर्चना, गुलनाज, राजीव गोयल आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

किसान, गरीब, महिला, युवा एवं वंचितों के लिए बनी योजनाओं को आमजन तक पंहुचाया जाएगा -- सीएम


शरद शर्मा (हम सबका दर्पण)
मुजफ्फरनगर। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद भ्रमण के दौरान शुकतीर्थ में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद एवं ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारम्भ किया। देशभर में एक हजार स्थानों पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ट्रैक्टर एवं हल पूजन के साथ किया गया।  
कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा एशियन गेम्स में रजत एवं कांस्य पदक जीतकर युवा कल्याण अधिकारी बने गांव काकडा के पुनीत कुमार के पिता जितेन्द्र कुमार, जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले गांव अमीननगर के कृषक श्री संदीप कुमार, गांव दुर्गनपुर के कारगिल युद्ध में शहीद हुये ब्रजपाल सिंह के पिता सिंहराज, गांव टिटौडा के सेवानिवृत्त सैनिक राकेश फौजी एवं शुकतीर्थ गौशाला चलाने वाले  मनोहर लाल शर्मा को सम्मानित किया गया। 
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज सनातन हिन्दु धर्म के पवित्र स्थल शुकतीर्थ से ग्राम परिक्रम यात्रा का शुभारम्भ हो रहा है। यह अवसर अत्यन्त अलौकिक, अदभुद, अविस्मरणीय है। प्रभु राम लला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से सम्पन्न हो चुका है। राम लला के दर्शनों हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पंहुच रहे है। एक तरफ राम लला का भव्य आगमन और दूसरी तरफ किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान दिया जा रहा है। उन्होने प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम0एस0स्वामीनाथन, प्रमुख राजनेता और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत श्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं भारत सरकार का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सभी विभूतियों को भारत रत्न देकर भारत ने आने वाली पीढी के लिए रत्नों की एक श्रृंखला को खडा किया है जिससे प्रेरणा लेकर आने वाली पीढी भविष्य का मार्गदर्शन प्राप्त करेगी।  श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान में सुख और समृद्धि के साथ ही सुरक्षा का बेहतर माहौल मिला है। किसानों का गत वर्ष का गन्ना 99.09 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। नये सत्र में प्रदेश की 119 चीनी मिलों में से 105 चीनी मिल 10 दिन से कम समय में गन्ना मूल्य भुगतान कर रही है। शेष चीनी मिलों को निर्देश दिए गये है कि अन्नदाता किसान की मेहतन का पैसा उसे समय पर देना सुनिश्चित किया जाए। वर्तमान सरकार जो कहती है वो करती है इसलिए हर क्षेत्र में परिवर्तन आया है। प्रदेश की पहली कैबीनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया। निजी नलकूप चलाने वाले कृषकों का विद्युत बिल माफ करते हुए विगत वर्ष के बजट में 1500 करोड़ एवं वर्तमान बजट में 2400 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है। सरकारी ट्यूबवैल के लिए 1100 करोड़ रूपये की व्यवस्था की है। पी0एम0 कुसुम योजना के अन्तर्गत 50 हजार सोलर पम्प लगाने के लिए व्यवस्था की गयी है। सभी जनपदों में मोटे अनाज एवं प्राकृतिक खेती के लिए टैस्टिंग लैब के साथ-साथ उसके पैकेजिंग की व्यवस्था की जा रही है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बेटियों ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीते है उन्हे डिप्टी एस.पी. के पद का नियुक्ति पत्र जारी किया जा चुका है। सुरक्षा के बेहतरीन माहौल में विभिन्न सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ बिना भेदभाव से पूरी की जा रही है। वर्तमान के साथ ही भविष्य में आने वाली पीढी को सुखद और सुन्दर माहौल देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रिवाल्विंग फण्ड के अरूणा, राजू, रीति, ममतेश, तारावती, सामुदायिक निवेश निधि के दीपा, परमिता, ममतेश, रेखा, राजकुमारी, लखपति दीदी एवं नारी वंदन सम्मान के रजनी, लक्ष्मी देवी, सीमा देवी, पूनम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के रवि कुमार, शाह आलम, एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी ऋण योजना के संयम गिरधर, फैसल, प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के गुरजीत, अनस, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के उर्मिला, बबली, सोनिया, गुलशमा, मोनिका, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के मीनाक्षी, शाहिन बेगम, कविता देवी, ममतेश, कुसुम, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के जयवीर, नीटू, साकिब, राकिब, इल्यास, नन्द बाबा दुग्ध मिशन पशुपालक प्रोत्साहन योजना के विरेन्द्र, प्रवेश कुमार, शशी, इन्द्रजीत सिंह, अम्बरीश कुमार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के संगीता अग्रवाल, हसीना, जूली, पिंकी शर्मा, गीता, आयुष्मान भारत योजना के सुमन देवी, राजेश, सौरभ पांचाल, विकास धीमान, ताहिर, आफाक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सत्यप्रकाश, भूपेन्द्र सिंह, हरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र सिंह, भगवान दास, प्रमोद, संजीव कुमार, कुंवर पाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, रिषिपाल, रेखा, अनुराज, ज्ञान सिंह, रामनिवास, प्रधानमंत्री कुसुम योजना के कुलदीप कुमार, विपिन कुमार, अभिषेक, राजबीरी, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार्म मशीनरी बैंक के प्रदीप कुमार, विजय बालियान, नरेन्द्र कुमार, अमित कुमार पाल, साहब सिंह सैनी, कस्टम हायरिंग सेन्टर कृषि यन्त्र योजना के अमर पाल सिंह, महावीर सिंह, ओम सिंह, संतोष देवी, कंवर पाल सिंह एवं फसल अवशेष प्रबन्धन योजना के पूनम, कुंवर पाल सहित 80 से अधिक लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।  
श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्राम परिक्रमा यात्रा जल संरक्षण, ग्राम स्तर पर डिजिटल पेमेंट बढाना, स्वच्छता, वोकल फॉर लोकल, घरेलू पर्यटन में वृद्धि, जैविक और प्राकृतिक खेती को बढावा देना, किसानों की आय बढाने के लिए मोटे अनाज की खेती को प्रोत्साहित करना, ग्रामीण खेल और फिटनेस को बढावा देना, आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ पंहुचाना आदि 09 संकल्पों के साथ प्रारम्भ की जा रही है। इसके साथ गांव-गांव जाकर प्रत्येक किसान अन्नदाता के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री ने बताया कि सॉयल हैल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एमएसपी मूल्य घोषित करने के साथ ही देश में 12 करोड़ कृषकों को सालाना 06 हजार रूपये देने की व्यवस्था वर्तमान सरकार ने की है। प्रदेश में 02 करोड़ 62 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किया जा रहा है। 07 करोड़ 45 लाख कृषक किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित हो रहे है। मत्स्य पालक और पशु पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में देश में अब तक 48 करोड़ किसानों को 01 लाख 40 हजार करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से देश में 78 लाख हेक्टेयर भूमि और प्रदेश में 23 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 
उसके उपरान्त मा0 मुुख्यमंत्री ने शुकतीर्थ के ग्राम फिरोजपुर बांगर में जाकर किसानों के साथ किसान चौपाल में सवांद स्थापित कर किसानो ंसे जुडी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को किसानों से जाना तथा । मुख्यमंत्री ने पी0एम0 किसान सम्मान निधि, पी0एम0 कुसुम योजना, गन्ना भुगतान आदि विषयों पर सवंाद स्थापित किया। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने किसानो ंके मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौ0 चरण सिंह जी को भारत रत्न देने का कार्य किया है। सभी किसान उन्हे किसान सम्मान के लिए धन्यवाद स्वरूप पत्र प्रेषित करें। उन्होने कहा कि युवाओं को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी को मोमेंटों एंव गुड़ देकर स्वागत किया गया।  
सदस्य विधान परिषद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि ग्राम परिक्रमा यात्रा का उद्देश्य केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं किये गये कार्यों का लेखा-जोखा आमजन को देना है। इसी के साथ भविष्य में किये जाने वाले कार्यों के लिए आमजन से सुझाव लिए जाएंगे। वर्तमान सरकार गरीब कल्याण, अन्त्योदय, किसान, युवा, महिला के लिए समर्पित है। बिजली, पानी, सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि अनेकों महत्वपूर्ण विषयों पर वर्तमान सरकार में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। 
केन्द्रीय राज्यमंत्री पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन डॉ0 संजीव बालियान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का 06 महीने के अंदर दूसरी बार आना यह दर्शाता है कि जनपद मुजफ्फरनगर से उनका विशेष स्नेह है। उन्होने मोरना शुगर मिल हेतु बजट में 65 करोड़ रूपये की व्यवस्था के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया। प्रदेश के बदलाव के साथ साथ जनपद में भी बडे बदलाव हुए है। गन्ना मूल्य भुगतान के साथ ही बिजली, सडक एवं सुरक्षा व्यवस्था में बहुत बडा परिवर्तन हुआ है।  
सांसद फतेहपुर सीकरी श्री राजकुमार चाहर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। किसानों के हितों को देखते हुए आलू के अन्तर्राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र की शाखा प्रदेश में स्थापित करवाने का कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है। उन्होने बताया कि ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान, शहीद परिवारों का सम्मान, प्रगतिशील कृषकों के सम्मान के साथ ही ग्राम चौपाल में किसानों के साथ सरकार की योजनाओं के संबंध में वार्ता की जाएगी एवं सुझाव लिए जाएंगे। 
इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता श्री कपिल देव अग्रवाल,प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ0 वीरपाल निर्वाल, विधानपरिषद सदस्य श्रीमती वंदना वर्मा, उपाध्यक्ष भाजपा मोहित बेनीवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा श्री सत्येन्द्र सिसोदिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

किसान चिंतक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कमल मित्तल ने जिला कारागार में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा से की मुलाकात।

मुजफ्फरनगर। किसान चिंतक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कमल मित्तल ने जिला कारागार में जेल अधीक्षक  सीताराम शर्मा से मुलाकात कर जिला कारागार में किये जा रहे अभूतपूर्व सुधार कार्यो के लिए एवं जिला कारागार को एक आदर्श कारागार के रूप में परिवर्तित करने के लिए शुभकामनाएं दी।
ज्ञातव्य है कि जिला कारागार में पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान  कारागार अधीक्षक सीताराम शर्मा ने समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिला कारागार का कायाकल्प किया है ।जहां  जिला कारागार की अंदर बाहर को  बहुत सुंदर  रूप में परिवर्तित किया गया है, वही जिला कारागार के अंदर एक सुंदर पुस्तकालय का निर्माण किया कराया है ,जिसमें लगभग 5000 पुस्तकें विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा उपलब्ध कराई गई है जिससे कारागार में बंद पढ़े-लिखे कैदी  अपनी मनपसंद किताबें पढ़कर अपने समय का  सदुपयोग कर सके।
यह भी उल्लेखनीय है कि जिला कारागार के अंदर गत वर्षो में नशाखोरी एवं कैदियों के पास मोबाइल आदि की उपस्थिति की चर्चा रहती थी ,लेकिन अब जिला कारागार में इन सभी चर्चाओं पर विराम लग गया है अब न तो कैदियों के पास मोबाइल आदि है और न हीं उन्हें नशीली वस्तुएं जेल के अंदर उपलब्ध हो पा रही हैं और इस सबके लिए जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा की मेहनत और काबिलियत साफ दिखाई देती है।
कारागार अधीक्षक  सीताराम शर्मा ने किसान चिंतक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कमल मित्तल से  आग्रह किया कि जिला कारागार में कुछ ऐसे व्यक्ति काफी समय से निरुद्ध है जिनके विरुद्ध मामूली स्तर के मुकदमे दर्ज हैं ,लेकिन वह कानूनी सहायता के बिना जेल से नहीं निकल पा रहे हैं, हालांकि सरकार द्वारा उन्हें  सरकारी कानूनी सहायता उपलब्ध भी कराई जा रही है जो अपर्याप्त है,ऐसे में समाज सेवी जज्बे के साथ अधिवक्ताओं का एक पैनल ऐसे कैदियों की मदद कर उन्हें जिला कारागार से मुक्ति दिला सकता है। जिस पर श्री कमल मित्तल ने भरोसा दिलाया कि वे इसके लिए अपने वरिष्ठ साथी अधिवक्ताओं के साथ मिलकर एक ठोस कार्य योजना बनाकर इस पुनीत कार्य में सहयोग करेंगे।

मेरठ व हापुड़ लोकसभा सीट को लेकर राष्ट्रीय परशुराम सेना परिषद के कार्यालय पर हुई महत्वपूर्ण बैठक।

मेरठ। राष्ट्रीय परशुराम सेना परिषद के कार्यालय पर हुई जिसमें मुजफ्फरनगर व मेरठ लोकसभा चुनाव के लिए विचार विमर्श किया गया जिसमें सर्व समाज लोगों का विचार बना की मेरठ और हापुड लोकसभा से ब्राह्मण प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए क्योंकि ब्राह्मणों की वोट वहां काफी है और आज तक ब्राह्मणों को यहां मौका नहीं मिला तो सभी लोगों का विचार बना की मेरठ हापुड़ लोकसभा में 21 लाख वोटर है जिसमें 5 लाख 80 हजार मुस्लिम समाज के वोट हैं उसके पश्चात दूसरे नंबर पर ब्राह्मण और त्यागी समाज ही आता है करीबन 3लाख 70हजार वोट इसलिए भारतीय जनता पार्टी से ब्राह्मण उम्मीदवार होना चाहिए इस मीटिंग में सभी समाज के लोग उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता धर्मवीर कपिल रिटायर्ड जिला अधिकारी मुख्य अतिथि नि मंत्री सुनील भराला संजय मिश्रा संरक्षक परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति सुशील शर्मा रमन  रवि शर्मा हैप्पी अजय अग्रवाल तरूण अरुण प्रताप  सुखबीर सिंह एड संतोष शर्मा डॉ प्रदीप शर्मा डॉ अश्वनी त्यागी सुभाष गौड सादिक मलिक आयुष सराफ प्रदीप कुमार हरिओम शर्मा कपिल शर्मा सौरभ शर्मा सुमन उपाध्याय अश्वनी कौशिक प्रशांत कुमार सभी सुरभि करनवाल रूबी कौशिक बंटीं सिंह बबलू कुमार शिवकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।