शरद शर्मा (हम सबका दर्पण)
मुजफ्फरनगर। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद भ्रमण के दौरान शुकतीर्थ में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद एवं ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारम्भ किया। देशभर में एक हजार स्थानों पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ट्रैक्टर एवं हल पूजन के साथ किया गया।
कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा एशियन गेम्स में रजत एवं कांस्य पदक जीतकर युवा कल्याण अधिकारी बने गांव काकडा के पुनीत कुमार के पिता जितेन्द्र कुमार, जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले गांव अमीननगर के कृषक श्री संदीप कुमार, गांव दुर्गनपुर के कारगिल युद्ध में शहीद हुये ब्रजपाल सिंह के पिता सिंहराज, गांव टिटौडा के सेवानिवृत्त सैनिक राकेश फौजी एवं शुकतीर्थ गौशाला चलाने वाले मनोहर लाल शर्मा को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज सनातन हिन्दु धर्म के पवित्र स्थल शुकतीर्थ से ग्राम परिक्रम यात्रा का शुभारम्भ हो रहा है। यह अवसर अत्यन्त अलौकिक, अदभुद, अविस्मरणीय है। प्रभु राम लला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से सम्पन्न हो चुका है। राम लला के दर्शनों हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पंहुच रहे है। एक तरफ राम लला का भव्य आगमन और दूसरी तरफ किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान दिया जा रहा है। उन्होने प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम0एस0स्वामीनाथन, प्रमुख राजनेता और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत श्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं भारत सरकार का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सभी विभूतियों को भारत रत्न देकर भारत ने आने वाली पीढी के लिए रत्नों की एक श्रृंखला को खडा किया है जिससे प्रेरणा लेकर आने वाली पीढी भविष्य का मार्गदर्शन प्राप्त करेगी। श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान में सुख और समृद्धि के साथ ही सुरक्षा का बेहतर माहौल मिला है। किसानों का गत वर्ष का गन्ना 99.09 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। नये सत्र में प्रदेश की 119 चीनी मिलों में से 105 चीनी मिल 10 दिन से कम समय में गन्ना मूल्य भुगतान कर रही है। शेष चीनी मिलों को निर्देश दिए गये है कि अन्नदाता किसान की मेहतन का पैसा उसे समय पर देना सुनिश्चित किया जाए। वर्तमान सरकार जो कहती है वो करती है इसलिए हर क्षेत्र में परिवर्तन आया है। प्रदेश की पहली कैबीनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया। निजी नलकूप चलाने वाले कृषकों का विद्युत बिल माफ करते हुए विगत वर्ष के बजट में 1500 करोड़ एवं वर्तमान बजट में 2400 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है। सरकारी ट्यूबवैल के लिए 1100 करोड़ रूपये की व्यवस्था की है। पी0एम0 कुसुम योजना के अन्तर्गत 50 हजार सोलर पम्प लगाने के लिए व्यवस्था की गयी है। सभी जनपदों में मोटे अनाज एवं प्राकृतिक खेती के लिए टैस्टिंग लैब के साथ-साथ उसके पैकेजिंग की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बेटियों ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीते है उन्हे डिप्टी एस.पी. के पद का नियुक्ति पत्र जारी किया जा चुका है। सुरक्षा के बेहतरीन माहौल में विभिन्न सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ बिना भेदभाव से पूरी की जा रही है। वर्तमान के साथ ही भविष्य में आने वाली पीढी को सुखद और सुन्दर माहौल देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रिवाल्विंग फण्ड के अरूणा, राजू, रीति, ममतेश, तारावती, सामुदायिक निवेश निधि के दीपा, परमिता, ममतेश, रेखा, राजकुमारी, लखपति दीदी एवं नारी वंदन सम्मान के रजनी, लक्ष्मी देवी, सीमा देवी, पूनम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के रवि कुमार, शाह आलम, एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी ऋण योजना के संयम गिरधर, फैसल, प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के गुरजीत, अनस, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के उर्मिला, बबली, सोनिया, गुलशमा, मोनिका, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के मीनाक्षी, शाहिन बेगम, कविता देवी, ममतेश, कुसुम, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के जयवीर, नीटू, साकिब, राकिब, इल्यास, नन्द बाबा दुग्ध मिशन पशुपालक प्रोत्साहन योजना के विरेन्द्र, प्रवेश कुमार, शशी, इन्द्रजीत सिंह, अम्बरीश कुमार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के संगीता अग्रवाल, हसीना, जूली, पिंकी शर्मा, गीता, आयुष्मान भारत योजना के सुमन देवी, राजेश, सौरभ पांचाल, विकास धीमान, ताहिर, आफाक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सत्यप्रकाश, भूपेन्द्र सिंह, हरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र सिंह, भगवान दास, प्रमोद, संजीव कुमार, कुंवर पाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, रिषिपाल, रेखा, अनुराज, ज्ञान सिंह, रामनिवास, प्रधानमंत्री कुसुम योजना के कुलदीप कुमार, विपिन कुमार, अभिषेक, राजबीरी, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार्म मशीनरी बैंक के प्रदीप कुमार, विजय बालियान, नरेन्द्र कुमार, अमित कुमार पाल, साहब सिंह सैनी, कस्टम हायरिंग सेन्टर कृषि यन्त्र योजना के अमर पाल सिंह, महावीर सिंह, ओम सिंह, संतोष देवी, कंवर पाल सिंह एवं फसल अवशेष प्रबन्धन योजना के पूनम, कुंवर पाल सहित 80 से अधिक लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्राम परिक्रमा यात्रा जल संरक्षण, ग्राम स्तर पर डिजिटल पेमेंट बढाना, स्वच्छता, वोकल फॉर लोकल, घरेलू पर्यटन में वृद्धि, जैविक और प्राकृतिक खेती को बढावा देना, किसानों की आय बढाने के लिए मोटे अनाज की खेती को प्रोत्साहित करना, ग्रामीण खेल और फिटनेस को बढावा देना, आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ पंहुचाना आदि 09 संकल्पों के साथ प्रारम्भ की जा रही है। इसके साथ गांव-गांव जाकर प्रत्येक किसान अन्नदाता के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री ने बताया कि सॉयल हैल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एमएसपी मूल्य घोषित करने के साथ ही देश में 12 करोड़ कृषकों को सालाना 06 हजार रूपये देने की व्यवस्था वर्तमान सरकार ने की है। प्रदेश में 02 करोड़ 62 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किया जा रहा है। 07 करोड़ 45 लाख कृषक किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित हो रहे है। मत्स्य पालक और पशु पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में देश में अब तक 48 करोड़ किसानों को 01 लाख 40 हजार करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से देश में 78 लाख हेक्टेयर भूमि और प्रदेश में 23 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
उसके उपरान्त मा0 मुुख्यमंत्री ने शुकतीर्थ के ग्राम फिरोजपुर बांगर में जाकर किसानों के साथ किसान चौपाल में सवांद स्थापित कर किसानो ंसे जुडी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को किसानों से जाना तथा । मुख्यमंत्री ने पी0एम0 किसान सम्मान निधि, पी0एम0 कुसुम योजना, गन्ना भुगतान आदि विषयों पर सवंाद स्थापित किया। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने किसानो ंके मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौ0 चरण सिंह जी को भारत रत्न देने का कार्य किया है। सभी किसान उन्हे किसान सम्मान के लिए धन्यवाद स्वरूप पत्र प्रेषित करें। उन्होने कहा कि युवाओं को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी को मोमेंटों एंव गुड़ देकर स्वागत किया गया।
सदस्य विधान परिषद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि ग्राम परिक्रमा यात्रा का उद्देश्य केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं किये गये कार्यों का लेखा-जोखा आमजन को देना है। इसी के साथ भविष्य में किये जाने वाले कार्यों के लिए आमजन से सुझाव लिए जाएंगे। वर्तमान सरकार गरीब कल्याण, अन्त्योदय, किसान, युवा, महिला के लिए समर्पित है। बिजली, पानी, सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि अनेकों महत्वपूर्ण विषयों पर वर्तमान सरकार में बहुत अच्छा कार्य हुआ है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन डॉ0 संजीव बालियान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का 06 महीने के अंदर दूसरी बार आना यह दर्शाता है कि जनपद मुजफ्फरनगर से उनका विशेष स्नेह है। उन्होने मोरना शुगर मिल हेतु बजट में 65 करोड़ रूपये की व्यवस्था के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया। प्रदेश के बदलाव के साथ साथ जनपद में भी बडे बदलाव हुए है। गन्ना मूल्य भुगतान के साथ ही बिजली, सडक एवं सुरक्षा व्यवस्था में बहुत बडा परिवर्तन हुआ है।
सांसद फतेहपुर सीकरी श्री राजकुमार चाहर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। किसानों के हितों को देखते हुए आलू के अन्तर्राष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र की शाखा प्रदेश में स्थापित करवाने का कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है। उन्होने बताया कि ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान, शहीद परिवारों का सम्मान, प्रगतिशील कृषकों के सम्मान के साथ ही ग्राम चौपाल में किसानों के साथ सरकार की योजनाओं के संबंध में वार्ता की जाएगी एवं सुझाव लिए जाएंगे।
इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता श्री कपिल देव अग्रवाल,प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ0 वीरपाल निर्वाल, विधानपरिषद सदस्य श्रीमती वंदना वर्मा, उपाध्यक्ष भाजपा मोहित बेनीवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा श्री सत्येन्द्र सिसोदिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।