Tuesday, January 2, 2024

रिलीज होगी फिल्म जर्नी (journey)


आज की युवा पीढ़ी जिस तरह से संस्कारों का हनन कर रही है। फिर चाहे वो बडो़ का आदर हो, धैर्य की कमी हो। आज का युवा माता पिता के प्रति अपना दृष्टिकोण भी बदल रहा है। लेखक व निर्देशक युदवीर बकोलिया जी इसी बिंदु पर प्रकाश डाल रहे हैं। अपनी नई फ़िल्म Journey के जरिए युदवीर बाकोलिया जी की हर फ़िल्म एक संदेश लिए होती है, फिर चाहे वो विषय कोई भी हो। युदवीर बाकोलिया जी की फ़िल्म Journey हर माँ के दुख को व्यक्त करती नजर आती हैं और मार्गदर्शन भी। इस फ़िल्म की कहानी माता - पिता लक्ष्मी  और उनके पति धनराज के ईद गिर्द घूमती नजर आती है। यश उनका इकलौता बेटा है। जिसे उन्होने पढ़ा लिखाकर एक सभ्य इंसान बनाया है। और हर माँ बाप की तरह उसके भविष्य के सुनहरे सपने देखते हैं परन्तु यश अपने जीवन को अपने दृष्टिकोण से देखता है, जहाँ उसके माँ बाप की भावनाओ की कोई जगह नहीं। कहानी आगे बढ़ती है, फिर परिवार के बीच विचारों का ऐसा तूफान आता है जो सब की जीवन रेखा बदल देता है। फ़िल्म के कई दृश्य दर्शकों को सोचने पर मजबूर करते हैं। फ़िल्म का निर्देशन व संवाद काबिले तारीफ है। सभी कलाकारों ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है।
फिल्म के मुख्य कलाकार है – स्वीटी गुप्ता, पद्मिनी अरोरा, नेहा, प्रवीण कश्यप व युदवीर बाकोलिया।  दर्शकों को ये फ़िल्म जरूर देखनी चाहिए। इस फ़िल्म को। 4 जनवरी 2024 को शाम 7:00 बजे यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
Channel Name : Yuddvir Bakolia.