Wednesday, January 24, 2024

लेडीज क्लब में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ।


मुजफ्फरनगर। श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में लेडीज क्लब में भजन संध्या की गई। इसमें प्रसिद्ध  गायक गगन राठौर ने अपनी मधुर आवाज में राम जी के बहुत ही सुरीले भजन गाकर सारे वातावरण को आध्यात्मिक कर दिया । इतने सुंदर भजन सुनकर सभी आयोजक और श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती मंजरी कुमार और सचिव डॉक्टर रिंकू एस गोयल , वॉइस प्रेसिडेंट सरिता स्वरूप के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन सोनिया लूथरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में लेडीज क्लब की सलाहकार बीना शर्मा ,डॉक्टर ललिता महेश्वरी,  आरती अग्रवाल , रमा भाटिया , मुक्ता वर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का स्टाल भी लगवाया गया जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में उनसे सबने दिए लिए । माधवी स्वरूप का पूरा सहयोग भगवान जी के श्रृंगार में,  प्रसाद वितरण में रहा, नीति गोपाल और पल्लवी स्वरूप,  निशा सभी का योगदान रहा । सबने मिलकर भजन संध्या का बहुत आनंद लिया और सब ऐसे झूम रहे थे जैसे अयोध्या लेडीज क्लब में ही आ गया हो ।बाद में फूलों की वर्षा हुई और सभी ने भगवान की आरती पर बहुत नृत्य किया और फूलों से खुशी में होली की। हमारे राम आए इस उपलक्ष में पांच-पांच दिए जलाकर भगवान के आने की खुशी पर दिवाली मनाई।