Tuesday, January 16, 2024

ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा देना बहुत बड़ा पुण्य का काम :- डा गिरीश


डा अनुज अग्रवाल 
शाहपुर। नगर के अहमद हॉस्पिटल के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ भाजपा नेता एवं जनपद के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा फीता काटकर किया गया आज नगर में अहमद हॉस्पिटल के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक बालियांन तथा वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश कुमार ने फीता काटकर किया इस दौरान विवेक बालियान ने कहा कि यह हॉस्पिटल इस क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है इस अस्पताल के दोनों संचालक चिकित्सक डा अब्बास चौधरी डा जुबैर चौधरी पिछले 30 वर्षों से नगर व क्षेत्र के बच्चों को विशेष चिकित्सा लाभ दे रहे हैं उन्होंने कहा कि इस अस्पताल की खूबी है कि यहां पर गरीब है बेसहारा लोगों के बच्चों का भी निशुल्क इलाज हो जाता हैं। डॉक्टर गिरीश कुमार ने कहा कि दोनों चिकित्सक बहुत कुशल व मधुर व्यवहार के धनी है और ग्रामीण अंचल में चिकित्सा सेवा देकर गरीबों को जिला मुख्यालय पर होने वाले महंगे खर्च से बचा रहे हैं।इस दोरान  शाकिर मलिक, सोनू सैनी, डा तंजीम अंसारी, विजय चोधरी, अतहर खा, शाकर अली,समेत सैकड़ो सभ्रांत   नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। डा अब्बास चौधरी डा जुबैर चौधरी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।