Tuesday, January 23, 2024

समाज के जिम्मेदार लोगों ने दो परिवारों में हुए झगड़े में कराया समझौता।

डा० एम ए तोमर
मुजफ्फरनगर/गांव सुजड़ू में मौहल्ला खालसा पट्टी में पूर्व प्रधान स्वर्गीय जमील अहमद राणा के आवास पर दो परिवारों के बीच हुए झगड़े में समाज के लोगों ने बैठकर समझौता कराया।गांव सुजडू में कई दिन पहले आबिद निवासी खालसा पट्टी व तसलीम निवासी कुंगार पट्टी सुजड़ू के बच्चों में खेलते हुए मार पिटाई हो गई थी। जिसको लेकर दोनों परिवारों के बीच मन मुटाव चल रहा था। समाज के जिम्मेदार लोगों ने जिनमें हाजी शेरा,फिरोज राणा एडवोकेट,चौधरी शकील अहमद,नवाब राणा,आफताब राणा एडवोकेट,हाफिज जफरयाब राणा वरिष्ठ नेता एआईआईएम आदि ने एक अच्छी पहल को अंजाम देते हुए दोनों पक्षों को समझाया कि मुकदमे बाजी से आपस में रंजीश बढ़ेगी और दोनों पक्षों को कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ेंगे। समाज के जिम्मेदारों ने दोनों पक्षों के मन मुटाव को दूर कराते हुए दोनों पक्षों को आपस मे फैसला करने के लिए राजी किया और आज दोनों पक्षों को खालसा पट्टी में पूर्व प्रधान स्वर्गीय जमील अहमद राणा के आवास पर बिठाकर आपस में फैसला करा दिया।इस फैसले का असर काफी दूरगामी होगा।यह एक अच्छी पहल समाज के जिम्मेदार लोगों ने अंजाम दी है। इस अवसर पर हाजी शेरा,चौधरी शकील अहमद,नवाब राणा,आफताब राणा एडवोकेट, फिरोज राणा एडवोकेट,साजिद खां,वकील अहमद,जावेद राणा,फुरकान उर्फ लीला, मोहम्मद खालिद,इमरान पुजारी,हामिद अली,इमरान चौधरी मार्बल, इमरान त्यागी, जर्रार चौधरी, मोहम्मद कमर एडवोकेट, कादिर त्यागी, एआईआईएम नेता हाफिज जफरयाब राणा,उस्मान राणा,आबिद,शाहिद, सपा नेता फैसल राणा,जहीर अहमद एडवोकेट,आलम राणा,अब्दुल कादिर कुरैशी,सुजात राणा,अरशद राणा (पत्थर)फरदीन राणा, गोरी राणा,नूरा मास्टर,सईद,अंजुम कुरैशी,नौशाद, इमरान दीन्नू,डा०एम ए तोमर आदि उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने इस फैसले का ताली बजाकर स्वागत किया और जिन लोगों ने इस फैसले में अहम भूमिका निभाई उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। आबिद व तसलीम दोनों लोगों ने समाज के जिम्मेदार लोगों का फैसला कराने पर शुक्रिया अदा किया और कहा कि दोनों पक्ष भविष्य में प्यार मौहब्बत से रहेंगे।