मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के मुस्सा बिलासपुर शेर नगर के प्राचीन शिव मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी धूमधाम से भजन संध्या कर व शोभा यात्रा निकाली गई। जिसको लेकर हर्षोल्लास रहा। इस आयोजन में सोनू कश्यप, धर्मपाल कश्यप, मनोज कश्यप फ्रेम वाले, रोहतास कश्यप, संदीप कश्यप, दीपक कश्यप, किरण कश्यप, निक्की कश्यप, मोहित कश्यप, राजू कश्यप, अनुज कश्यप, अर्जुन कश्यप व मंदिर के गुरुजी मौजूद रहे।