Tuesday, January 16, 2024

सांसद प्रदीप चौधरी ने कम्बल वितरण किया ।

 कैराना। तहसील के सभागार में लोकप्रिय सांसद कैराना प्रदीप चौधरी जी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कैराना के साथ जनता जनार्धन को इस ठिठरून भरी सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम में साथ रहकर कंबल वितरण कराया । इस अवसर पे भारी संख्या मे  उपस्थित जनता को भीषण ठंड से बचाने के लिए सांसद ने कम्बल वितरित किए।सांसद ने कहा कि भीषण ठंड में किसी भी मजबुर को परेशान नहीं होने देंगे।उन्होंने कहा कि सरकार ने रेंन बसेरों में गरीबों के लिए रहने व अलाव की भी व्यवस्था कर रखी है।