Sunday, January 7, 2024

प्राइम मिरर टाइम्स का विमोचन संपन्न।


मुजफ्फरनगर।
प्राइम मिरर टाइम्स पत्रिका का विमोचन फूड वैली बैंक्विट हॉल मेरठ रोड पर वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र मित्तल एडवोकेट की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ समाजसेवी लेखक महबूब आलम एडवोकेट के संचालन में सैकड़ो पत्रकारों वरिष्ठ नेतागणों बुद्धिजीवी वर्गों की उपस्थिति में संपन्न हुआप्राप्त जानकारी के अनुसार 7 जनवरी 2024 को प्राइम मिरर टाइम्स पत्रिका के विमोचन के उपलक्ष में फूड वैली बैंक्विट हॉल मेरठ रोड पर सैकड़ो पत्रकारों सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवी वर्गों की उपस्थिति में वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र मित्तल एडवोकेट की अध्यक्षता एवं लेखक वरिष्ठ समाजसेवी महबूब आलम एडवोकेट के संचालन में संपन्न हुआ सर्वप्रथम सभी मुख्य अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम महबूब आलम एडवोकेट ने शुरू किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सम्राट न्यूज़ के संपादक डॉ सम्राट ने कहा कि आज के युग में अखबार निकालना बहुत कठिन काम है प्राइम मिरर टाइम्स के प्रकाशक रिजवान अहमद और संपादक डॉक्टर रईस अल्वी ने बहुत बड़ा काम किया है अखबार पत्रिका सभी की खबरों का प्रकाशन करने का काम करते हैं पुलिस और प्रशासन की जनहित में किए गए कार्य भी प्रकाशित करते हैं तो जन समस्याओं को भी उजागर करते हैं और जनता की आवाज उठाने वाले नेताओं की खबरों को भी प्रकाशित करते हैं लेकिन जब राष्ट्रीय और धार्मिक त्योहारों पर विज्ञापन की बारी आती है तो सब दूरी बना लेते हैं शाह अलर्ट के संपादक अरशद राणा गौर ने कहा कि विमोचन के अवसर पर मुझे बहुत खुशी हो रही है यहां पांच पत्रकारों के संगठन मौजूद हैं और ऐसी सर्दी के मौसम में पुरकाजी कैराना खतौली से भी पत्रकार आए हुए हैं आज हम सब कसम खाते हैं कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए हम सब एक साथ खड़े रहेंगे और अपने पत्रकार साथियों का पूरा-पूरा साथ देंगे मैं तन मन धन से सबसे आगे रहूंगा हाल में मौजूद सभी पत्रकारों ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया मीडिया क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश सैनी ने कहा कि डॉक्टर रईस अल्वी मीडिया क्लब ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष है और मुझे गर्व है कि आज प्राइम मिरर टाइम्स के विमोचन पर इन्होंने संगठन के पत्रकारों को जोड़ने का काम किया है मेरी और पूरे संगठन की शुभकामनाएं उनके साथ है अमन के सिपाही के संपादक मुशर्रफ सिद्दीकी ने कहा कि डॉक्टर रईस अल्वी ही मुझे पत्रकारिता में लाने वाले व्यक्ति है उनके अखबार से ही मैंने पत्रकारिता शुरू की थी और आज 7 जनवरी को उन्होंने प्राइम मिरर टाइम्स पत्रिका का विमोचन कर मुझे खुश किया है खुशी दी है क्योंकि अमन के सिपाही अखबार का विमोचन भी अब से 30 साल पहले 7 जनवरी को ही हुआ था इसलिए मैं इन्हें हमेशा याद रखता हुं कलम करेगी धमाका के संपादक मेहरबान अली ने कहा कि डॉक्टर रईस अल्वी मेरे 30 साल पुराने पत्रकार साथी है मैं और मेरी पूरी टीम इनकी पत्रिका के साथ खड़ी है और अब कलाम बेबाक बेखौफ धमाका करेगी और सच का आइना दिखाएगी
ऑल इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी हम सब का दर्पण के संपादक सुरेश चंद धीमान वाडेकर टाइम्स के संपादक रामकिशन वाडेकर लेखक फरमान अब्बासी अरशद मंसूरी चौधरी बुलेटिन के संपादक डॉक्टर चौधरी राकेश अरोड़ा इंजीनियर नरेंद्र डाबर अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बौद्ध ट्रस्ट इंजीनियर बाबू सिंह बौद्ध अध्यक्ष एससी एसटी ओबीसी परिषद डॉक्टर कामिल सांड अरूज अब्बास एडवोकेट प्रोफेसर वसीम त्यागी अल्लामा इकबाल मेडिकल कॉलेज डॉक्टर अजय वर्मा एडमिशन इंचार्ज शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ हकीम आलम मियां श्रीपाल धीमान पत्रकार शशिकांत पत्रकार रवि शंकर सैनी पत्रकार मोहम्मद शौकीन पत्रकार खुलासा न्यूज से मोहम्मद अफजल दिल्ली क्राइम प्रेस से आत्माराम खतौली से कुलदीप कुमार एसडीपीआई के शहर अध्यक्ष सूफी मोहम्मद सलीम सैलानी आदि ने अपने अपने विचार रखते हुए प्राइम मिरर टाइम्स पत्रिका के विमोचन पर पूरे संपादक मंडल को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज सोशल मीडिया का जमाना है लेकिन जो सच्ची और पूरी खबर प्रिंट मीडिया लिखता है वह सोशल मीडिया नहीं लिखता हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की प्राइम मिरर टाइम्स नामक पत्रिका बेवकूफ खबर लिखते हुए सच कहना दिखाइए और जनता की आवाज को बुलंद करेगी
मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब के संस्थापक डॉक्टर शाहनवाज खान ने कहा कि मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब पत्रकारों की आवाज उठाने के लिए खड़ा है उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर टाइम उनके साथ है और प्राइम मिरर टाइम्स के संपादक मंडल को मेरे संगठन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं
एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कामिल ने कहा कि जिस तरह से एसडीपीआई का नारा इंसानियत और इंसाफ का है उसी तरह से प्राइम मिरर टाइम्स पत्रिका भी जनता की समस्याओं का प्रकाशन कर उनकी आवाज प्रशासन तक पहुंचाने का काम करेगी और उनको इंसाफ दिलाने का काम करेगी
अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र मित्तल एडवोकेट ने कहा कि पत्रकारिता करना आज के युग में कांटों का ताज पहनना है क्योंकि मुझे दुख होता है जब हमारे कुछ पत्रकार  साथी ही पत्रकार को समस्या आने पर उसके समाधान करने के बजाय उसका मजाक उड़ाते हैं जबकि हमें चाहिए कि हम सब अपने पत्रकार साथी का साथ दें और तो और हम सब की खबर प्रकाशित करते हैं और जब हमारे किसी पत्रकार साथी पर विपत्ति आती है तो हम उसकी खबर प्रकाशित करना भी पसंद नहीं करते आओ प्राइम मेरा टाइम्स पत्रिका के विमोचन अवसर पर हम सब एक होकर सच्ची पत्रकारिता करें हम बिकाऊ नहीं टिकाऊ पत्रकारिता करें और कोई हमें गोदी मीडिया ना कहे मेरी ओर से डॉक्टर रही अल्वी और उनके पूरे संपादक मंडल को हार्दिक शुभकामनाएं
विमोचन के अवसर पर प्रकाशक रिजवान अहमद संपादक डॉक्टर रईस अल्वी ने सभी मुख्य अतिथि अतिथि गणों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि मैं आपका आभारी हूं आपने अपना कीमती समय निकालकर प्रोग्राम में उपस्थित हुए
कार्यक्रम में डॉक्टर वाई एस पुंडीर मोहित शर्मा एडवोकेट डॉ अजीम अख्तर मोहम्मद काशिफ
निसार मलिक मोहम्मद शारिक सोहनवीर सिंह डॉक्टर अयूब चौधरी नफीस राव मोहम्मद कामिल सिटीजन प्रेस सादिक अनवर जी एम मंशाद अंसारी एसडीपीआई के प्रदेश कोषाध्यक्ष काम मौलाना कमरुद्दीन मजहरी मास्टर जाकिर जाबिर हसन एडवोकेट सहित सैकड़ो पत्रकार शामिल हुए।