Wednesday, January 24, 2024

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में दिलाई गई मतदाता शपथ।


मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज  जड़ौदा में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द  मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार एवम बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को डा राजीव कुमार द्वारा मतदान के महत्व के विषय में जानकारी दी गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम  में होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के अध्यापक आजाद द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अध्यापकों  नितिन, धीरज , अजीत, सचिन एवम छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई।