Thursday, January 25, 2024

बाबा वनखंडी महादेव मन्दिर, में अपने मुख से श्री राम कथा की वर्षा कर रहे, किरन चंद जी महाराज ।

कैराना। परम पूजनीय संत माननीय श्री श्री किरन चन्द महाराज जी ,बाबा वनखंडी महादेव मन्दिर, केराना  में अपने मुख से श्री राम कथा की अमृत वचनों से वर्षा कर रहे है। श्री किरन चंद जी महाराज ,श्री राम कथा का प्रवचन दोपहर 2 से 5बजे शाम तक कर रहे है।बुधवार को बाबा वनखंडी मन्दिर प्रांगण में स्थित बड़े हाल में भक्तो व श्रधालुओं से हाल खचाखच भरा रहा।सभी भक्तो ने श्री राम कथा का श्रवण करके धर्म लाभ उठाया।परम पूजनीय संत श्री किरन चन्द जी महाराज ने बताया कि गुरुवार को श्री राम के जन्म की कथा होगी।अमृत कथा के बाद समाजसेवी राकेश वर्मा, दया रानी वर्मा,संजू,सचिन,अनुज, कविश आदि ने भक्तो को प्रसाद का वितरण किया।