Sunday, January 14, 2024

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में मकर सक्रांति व लोहड़ी उत्सव अत्यंत श्रद्धाभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।


मुजफ्फरनगर। लिंक रोड़ स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में मकर सक्रांति व लोहड़ी उत्सव अत्यंत श्रद्धाभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने अग्नि की परिक्रमा करते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिसको देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। छात्रों को मूँगफली ,पॉपकॉर्न व रेवड़ी आदि का प्रसाद वितरित किया गया । तत्पश्चात विद्यालय में एन. ई. पी. पर आधारित कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें जीव विज्ञान विषय के वरिष्ठ शिक्षक नफीस जैदी ने सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नवीन प्रारूप व महत्वपूर्ण बिंदुओ पर विस्तृत जानकारी प्रदान की । विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज , संयुक्त निर्देशक सुनंद सिंघल, प्रधानाचार्या अनुराधा गुप्ता कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी बत्रा, मीनाक्षी मान एवं एडमिनिस्ट्रेटर वरुण भंडारी ने सभी को लोहड़ी व मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और छात्रों को इन पर्वों के महत्व से अवगत कराया।