रचित गोयल
मुजफ्फरनगर। लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन बंसल के नेतृत्व में लोजपा कार्यकर्ताओ द्वारा महावीर चौक स्थित सिद्ध पीठ महाकाल मंदिर मुजफ्फरनगर में भंडारे का आयोजन किया गया अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पूरे देश में जगह-जगह दीपावली जैसा पर्व मनाया गया और भंडारे का आयोजन किया गया उसी कड़ी में आज लोजपा द्वारा मुजफ्फरनगर में भंडारे का आयोजन किया भंडारे में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध नाक कान गले के चिकित्सक डॉ एम के तनेजा व समाजसेवी करिश्मा द्वारा फीता काट व बाबा महाकाल के मंदिर में पूजा अर्चना कर किया गया ।जहां पर आने जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया और जय श्री राम के जोरदार नारे लगाए वही लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन बंसल ने कहा कि आज 22 जनवरी हमारे प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजमान हुए हैं जिनकी खुशी में पूरा भारतवर्ष आज के दिन को यादगार दिन बनाते हुए आज के दिन दिवाली जैसा पर्व मना रहा है डॉ तनेजा ने कहा कि आज का दिन सम्पूर्ण भारतवासियों के लिये शुभ घड़ी है आज 500 वर्षो बाद रामलला पुनः विराजमान हुए है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार साथी भी बड़ी संख्या उपस्थित रहे। मुख्य रूप से नीरज बंसल, सोनू वर्मा, मनोज गुप्ता, सागर,विकास, हिमांशु, दीपू, गौतम, अभिषेक, बिन्नू अतुल जैन रीटा गोयल, गर्व गोयल आदि उपस्थित रहे।