अभिषेक चौधरी
शामली। कस्बा एलम में वर्षो से जनता एक्सप्रेस ट्रैन 14545 व 14546 के स्टॉपेज की मांग कर रहे क्षेत्र के नागरिकों को सांसद प्रदीप चौधरी ने रेलवे विभाग से स्टॉपेज को स्वीकृत कराया। एलम रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के बाद करीब 7 बजे पहुँची ट्रैन को विधिवत रोका गया... सांसद प्रदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रेल को किया रवाना।इस दौरान रेलवे-स्टेशन स्टेशन पर ठण्ड के बावजूद रात के समय बडी संख्या मे नगर वासी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।