Wednesday, January 31, 2024

यूपी के कार्यवाहक डीजीपी बने प्रशांत कुमार।

लखनऊ। यूपी के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात। कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने सीएम को दिया धन्यवाद। पांच कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर शिष्टाचार मुलाकात।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं और बधाई।

Tuesday, January 30, 2024

आज का इतिहास।


*30 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:---*
डेनमार्क और ल्यूबेक के बीच 1522 में युद्ध।
पुर्तग़ाल ने मलक्का की खाड़ी को 1641 में मलाया डचों को सौंप दी।
हॉलैंड और स्पेन के बीच 1648 में शांति समझौता हुआ।
इंग्लैंड के सम्राट ‘चार्ल्स प्रथम’ को 1649 में फ़ांसी दी गई।
ब्रिटेन के राजकुमार’ चार्ल्स एडवर्ड स्टुअर्ट’ की 1788 में रोम में मौत हो गयी।
लाइफ़बोट के तौर पर निर्मित पहली नाव का 1790 में टायन नदी में परीक्षण।
कोरिया और चीन की स्वतंत्रता के बारे में 1902 में जापान और ब्रिटेन के बीच पहली ‘आंग्ल-जापानी संधि’ पर लंदन में हस्ताक्षर हुए।
लॉर्ड कर्ज़न ने 1903 में मेटकाफ़ हॉल में ‘इंपीरियल लाइब्रेरी’ का उद्घाटन किया।
‘कैनेडियन नेवल सर्विस’ का नाम 1911 में बदलकर ‘रॉयल कैनेडियन नेवी’ किया गया।
‘हाउस आफ़ लॉर्ड्स’ ने 1913 में आइरिश होम रूल बिल को ख़ारिज किया।
एडॉल्फ़ हिटलर ने 1933 में आधिकारिक रूप से जर्मनी के चांसलर की कमान सम्भाली।
सोवियत संघ की एक पनडुब्बी में  1941 को जर्मनी का एक पोत डूब गया, जिससे उसमें सवार करीब 9 हजार लोगों की जान चली गई।
स्टालिन ग्राफ़ के पास सोवियत फ़ौजों से 1943 में जर्मन सेना हारी।
रात्रि एयर मेल सेवा की शुरूआत 1949 में हुई।
दक्षिण वियतनाम में सेना ने 1964 में सत्ता पर कब्ज़ा किया।
वैज्ञानिकों ने  2004 को मंगल यान पर भेजे गए अंतरिक्ष यान अपोर्चुनिटी को मंगल ग्रह पर आयरन ऑक्साइड की मौजूदगी का एलान किया था।
टाटा ने 2007 में एंग्लो डच स्टील निर्माता कंपनी कोरस ग्रुप को 12 अरब डॉलर से अधिक में ख़रीदा।
2009 में हुए आस्ट्रेलिया ओपन के मिक्स्ड डबल मुक़ाबले में सानिया मिर्ज़ा व महेश भूपति की जोड़ी फाइनल में पहुँची।
कोका कोला कंपनी ने 2009 को कोका काला क्लासिक का नाम बदलकर कोका कोला करने का ऐलान किया था। आपको बता दें कि साल 1985 में कोका काला के साथ क्लासिक शब्द को जोड़ा गया था।
*30 जनवरी को जन्मे व्यक्ति:----*
इटली के भौतिकशास्त्री और गणितज्ञ लूईची गैलवानी का बोलोनिया नगर में  1737 को जन्म हुआ। आपको बता दें कि इन्होंने सजीवों के शरीर में बिजली होने का पता लगाया था।
संयुक्त राज्य अमेरिका के राजनेता फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ज का 1882 में जन्म हुआ।
1890 में प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार जयशंकर प्रसाद का जन्म।
1910 में भारतीय राजनेता, वकील और पूर्व रक्षा मंत्री और जिन्हें चिदंबरम सुब्रमण्यम का जन्म। जिन्हें भारत में “हरित क्रांति के पिता” कहा जाता था।
1913 में प्रसिद्ध भारतीय महिला चित्रकार अमृता शेरगिल का जन्म।
1927 में स्वीडिश सोशल डेमोक्रेटिक राजनेता ओलोफ़ पाल्मे का जन्म।
उज्बेकिस्तान के राजनेता इस्लाम करिमोव का जन्म  1938 को हुआ।
ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी पीटर क्राउच का 1981 को जन्म हुआ।
अभिनेत्री गुरदीप कोहली का 1980 को जन्म हुआ।
*30 जनवरी को हुए निधन :----*
मेवाड़ के राणा संग्राम सिंह का 1530 में निधन।
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 1948 में निधन।
हिन्दी साहित्यकार माखन लाल चतुर्वेदी का 1968 में निधन।
प्रसिद्ध लेखक, कवि, भाषाविद और सम्पादक नाथूराम प्रेमी का 1960 में निधन।
भारत के एक अर्थशास्त्री जे.सी. कुमारप्पा का 1960 में निधन।
*30 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव:---*
महात्मा गांधी स्मृति दिवस
अंतराष्ट्रीय सर्वोदय दिवस
नशामुक्त संकल्प और शपथ दिवस
कुष्ठ निवारण दिवस

Monday, January 29, 2024

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पहुंचे कमल मित्तल के आवास बताया शिष्टाचार भेंट।

मुजफ्फरनगर।प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मुजफ्फरनगर प्रभारी अशोक सैनी ने राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के  प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल मित्तल से उनके टिकैत विहार स्थित निवास पर मुलाकात की।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल मित्तल से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सैनी ने इसे शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा कि बातचीत का मुख्य उद्देश्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को किस तरह मजबूत किया जाए रहा। इस अवसर पर जनपद में कांग्रेस पार्टी के लिए जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष के नामों पर भी चर्चा हुई।

Sunday, January 28, 2024

जनपद जाट महासभा की बैठक सम्पन्न।

मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा की एक बैठक सरकुलर रोड स्थित जाट इंटर कालेज के सभागार में हुई। बैठक में उपस्थितों ने पूर्व में हुई बैठक में हुए प्रस्ताव की पुष्टि की। इसके अलावा समाज को मजबूत करने के लिए वक्ताओं ने अपने विचार रखे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जाट महासभा अपने समाज में जागरूकता अभियान भी चलायेगी। बैठक में जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान, महामंत्री संतोष कुमार वर्मा, देवेंद्र सिंह चेयरमैन उपाध्यक्ष, श्यामपाल चेयरमैन, कल्याण सिंह कोषाध्यक्ष, अनिल चौधरी उर्फ मुन्नू, मेहताब सिंह, सुरेंद्र कुमार, भोपाल सिंह, युद्धवीर सिंह, डा. जीत सिंह तोमर, संजीव तोमर, धर्मवीर सिंह, जाट इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नरेश प्रताप सिंह, रणधीर सिंह दरोगा जी, कृष्णपाल निर्वाल, प्रकाशवीर प्रधान जी, योगेश तोमर, नरेंद्र सिंह पंवार, डा. हरेंद्र सिंह सिरोही, सचिन कुमार, आनंद राणा, पवन वर्मा, देवेंद्र तोमर एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह तरार, सचिन कुमार, अरविंद मलिक मौजूद रहे।

आल इण्डिया सैनी सेवा समाज (रजि) के जिला अध्यक्ष बने : अरविंद सैनी

रचित गोयल
मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड अलमासपुर स्थित कर्ण पैलेस पर आल इण्डिया सैनी सेवा समाज (रजि) की एक मीटिंग आयोजित की गयी। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सैनी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनीता सैनी, राष्ट्रीय कल्याण सचिव तेजपाल सजीव, प्रदेश अध्यक्ष ओम पाल सैनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील सैनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सँगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष  सुक्रम पाल सैनी जी ने सामाजिक एकता व शिक्षा पर बल दिया व राजनीति के भागीदारी सुनिश्चित करने के विषय में उपस्थित लोगो को जानकारी दी इसी कड़ी में अलमासपुर निवासी अरविन्द सैनी को आल इण्डिया सैनी सेवा समाज (रजि) का मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष प्रदीप सैनी, प्रेदश युवा अध्यक्ष गोपीचन्द सेनी, एड० विक्रम सेनी, खेम चन्द , अशोक सैनी, बबीता सैनी, व कान्तिकारी शालू सैनी, पुस्पेंद्र सैनी (प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ सेना (प्रदेश संगठन मंत्री भगीरथ सेना, लोकेश सैनी कान्तिसेना अविनाश सैनी, सिकन्दर सेन, जोगेंद्र सैनी, सहित सकडो लोग उपस्थित रहें।

Friday, January 26, 2024

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स मुजफ्फरनगर में भव्य परेड का किया गया आयोजन।


मुजफ्फरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन्स में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सोमेन्द्र तोमर, मा0 राज्यमंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं देते हुए पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन करने/कराने की शपथ दिलायी गयी। परेड में प्रथम कमाण्डर सहायक पुलिस अधीक्षक भोसले विनायक गोपाल, द्वितीय कमाण्डर प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह एवं तृतीय कमाण्डर उ0नि0स0पु0 रामलखन शर्मा के नेतृत्व मे मार्च पास्ट/प्रदर्शन किया गया। परेड में यातायात पुलिस, सशस्त्र व नागरिक पुलिस, पीएसी, अग्निशमन पुलिस की टुकडियों के अतिरिक्त मोटर साईकिल दस्ता, स्वान दल, रेडियो सैक्शन, विधि विज्ञान इकाई के वाहन, यूपी 112 के वाहन, वज्रवाहन, क्रेन, फायर टैंकर आदि शामिल रहे।
इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा उद्धबोधन किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका/योगदान देने वाले एवं सराहनीय कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले निम्नलिखित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया- 

*सम्मानित किये गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण का विवरण-*
1- उ0नि0 कमलेश (राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक) 
2- मुख्य आरक्षी अमित कुमार तेवतिया (राष्ट्रपति पुलिस पदक)
3-निरीक्षक जनक सिंह (सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह)
4- उ0नि0 जुगेन्द्र सिंह (सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह ) 
5-उ0नि0 दीपक चौधरी ( सराहनीय शौर्य प्रदर्शन चिन्ह)
6-मुख्य आरक्षी चालक गिरवर सिंह ( सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह)
7-मुख्य आरक्षी राहुल कुमार (सराहनीय शौर्य प्रदर्शन चिन्ह) 
8-निरीक्षक दिनेश कुमार (प्रशंसा चिन्ह, सिल्वर) 
9- उ0नि0 राकेश कुमार (प्रशंसा चिन्ह, सिल्वर )
10. मुख्य आरक्षी अरुण कुमार (शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह, सिल्वर )
इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण  एवं जनमानस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विभिन्न स्कूलो के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा मुख्य अतिथि सोमेन्द्र तोमर को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन मे 75वें गणतन्त्र दिवस को बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक देहात, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक लाइन/रेडियो व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के अलावा गणमान्य व्यक्ति, पुलिस पेंशनर्स, पत्रकार बन्धु एवं माननीय न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस।


मुजफ्फरनगर। महावीर चौक आर्य समाज रोड स्थित जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यालय पर पत्रकारों ने 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया वही जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष विजय सैनी ने ध्वजा रोहन किया और सभी पत्रकार जिला प्रभारी और संपादकों ने राष्ट्रगान का गुणगान किया वही जिलाध्यक्ष विजय सैनी ने कहा कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था इसलिए हर साल 26 जनवरी को भारतीय गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है जिला उपाध्यक्ष सोनू कुमार वर्मा ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर विजय सैनी, सोनू कुमार वर्मा, विजय गोस्वामी, राजीव गोयल, रचित गोयल, साक्षी शर्मा, शरद शर्मा, धर्मेंद्र, भरतवीर, असलम, नीरज व अमन बंसल आदि मौजूद रहे।


Thursday, January 25, 2024

बाबा वनखंडी महादेव मन्दिर, में अपने मुख से श्री राम कथा की वर्षा कर रहे, किरन चंद जी महाराज ।

कैराना। परम पूजनीय संत माननीय श्री श्री किरन चन्द महाराज जी ,बाबा वनखंडी महादेव मन्दिर, केराना  में अपने मुख से श्री राम कथा की अमृत वचनों से वर्षा कर रहे है। श्री किरन चंद जी महाराज ,श्री राम कथा का प्रवचन दोपहर 2 से 5बजे शाम तक कर रहे है।बुधवार को बाबा वनखंडी मन्दिर प्रांगण में स्थित बड़े हाल में भक्तो व श्रधालुओं से हाल खचाखच भरा रहा।सभी भक्तो ने श्री राम कथा का श्रवण करके धर्म लाभ उठाया।परम पूजनीय संत श्री किरन चन्द जी महाराज ने बताया कि गुरुवार को श्री राम के जन्म की कथा होगी।अमृत कथा के बाद समाजसेवी राकेश वर्मा, दया रानी वर्मा,संजू,सचिन,अनुज, कविश आदि ने भक्तो को प्रसाद का वितरण किया।

Wednesday, January 24, 2024

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में दिलाई गई मतदाता शपथ।


मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज  जड़ौदा में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द  मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार एवम बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को डा राजीव कुमार द्वारा मतदान के महत्व के विषय में जानकारी दी गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम  में होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के अध्यापक आजाद द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अध्यापकों  नितिन, धीरज , अजीत, सचिन एवम छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई।

लेडीज क्लब में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ।


मुजफ्फरनगर। श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में लेडीज क्लब में भजन संध्या की गई। इसमें प्रसिद्ध  गायक गगन राठौर ने अपनी मधुर आवाज में राम जी के बहुत ही सुरीले भजन गाकर सारे वातावरण को आध्यात्मिक कर दिया । इतने सुंदर भजन सुनकर सभी आयोजक और श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती मंजरी कुमार और सचिव डॉक्टर रिंकू एस गोयल , वॉइस प्रेसिडेंट सरिता स्वरूप के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन सोनिया लूथरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में लेडीज क्लब की सलाहकार बीना शर्मा ,डॉक्टर ललिता महेश्वरी,  आरती अग्रवाल , रमा भाटिया , मुक्ता वर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का स्टाल भी लगवाया गया जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में उनसे सबने दिए लिए । माधवी स्वरूप का पूरा सहयोग भगवान जी के श्रृंगार में,  प्रसाद वितरण में रहा, नीति गोपाल और पल्लवी स्वरूप,  निशा सभी का योगदान रहा । सबने मिलकर भजन संध्या का बहुत आनंद लिया और सब ऐसे झूम रहे थे जैसे अयोध्या लेडीज क्लब में ही आ गया हो ।बाद में फूलों की वर्षा हुई और सभी ने भगवान की आरती पर बहुत नृत्य किया और फूलों से खुशी में होली की। हमारे राम आए इस उपलक्ष में पांच-पांच दिए जलाकर भगवान के आने की खुशी पर दिवाली मनाई।

वरिष्ठ पत्रकार चौधरी ए एन शाह को भारत गौरव आइकोनिक अवार्ड 2024 से किया जायेगा सम्मानित।


डा० एम ए तोमर 
नई दिल्ली/ देश की राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर जनपथ में दिनांक 24 जनवरी 2024 को भारत गौरव आइकोनिक अवार्ड 2024 का शानदर आयोजन किया जा रहा है।जिसमें देश की जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। भारत गौरव आइकोनिक अवार्ड के कर्ता धर्ता कल्याण जी जाना ने कहा कि भारत गौरव आइकोनिक अवार्ड 2024 प्रोग्राम देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार होने जा रहा है।इस अवार्ड को लेकर मीडिया में काफी चर्चा है।क्योंकि मैंने इस अवार्ड के लिए देश की गिनी चुनी हस्तियों को चुना है। सभी अवार्डी अपने अपने कार्य क्षेत्र को लेकर चर्चा में रहते हैं।वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक वार्ता साप्ताहिक हिंदी समाचार पत्र के संपादक चौधरी अफजल नदीम शाह को भी भारत गौरव आइकोनिक अवार्ड 2024 के लिए चुना गया है। अफजल नदीम शाह ने कहा कि मुझे बेहद खुशी हो रही है कि इस अवार्ड के लिए कल्याण जी जाना एवं उनकी टीम ने मुझे चुना है। मैं कल्याण जी जाना जी एवं पूरी टीम का शुक्रिया अदा करता हूँ।इस आयोजन की खास बात है कि इस भव्य कार्यक्रम में चौधरी ए एन शाह को पत्रकारिता और लेखन में सराहनीय योगदान के लिए भारत गौरव आइकोनिक अवार्ड 2024 सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। चौधरी ए एन शाह राजनीतिक एवं समाजिक मुद्दों पर विशेष कॉलम लेखन से जुड़े हैं।चौधरी ए एन शाह राष्ट्रीय स्तर की दैनिक पत्र पत्रिकाओं और दिल्ली प्रेस की पत्रिकाओं में निरंतर लेखन कार्य कर रहें हैं। उनके हजार से भी अधिक साहित्यिक आलेखों का प्रकाशन हो चुका है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों,परिचर्चाओं और परिसंवादों में साझेदारी के अनुभव के साथ वे अनेक साहित्यिक सभाओं का संबोधन भी कर चुके हैं।

मुस्सा बिलासपुर के प्राचीन शिव मंदिर में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के मुस्सा बिलासपुर शेर नगर के प्राचीन शिव मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी धूमधाम से भजन संध्या कर व  शोभा यात्रा निकाली गई। जिसको लेकर हर्षोल्लास रहा। इस आयोजन में सोनू कश्यप, धर्मपाल कश्यप, मनोज कश्यप फ्रेम वाले, रोहतास कश्यप, संदीप कश्यप, दीपक कश्यप, किरण कश्यप, निक्की कश्यप, मोहित कश्यप, राजू कश्यप, अनुज कश्यप, अर्जुन कश्यप व मंदिर के गुरुजी मौजूद रहे।

Tuesday, January 23, 2024

लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन बंसल द्वारा किया भंडारे का आयोजन।

रचित गोयल 
मुजफ्फरनगर। लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के  प्रदेश उपाध्यक्ष  अमन बंसल के नेतृत्व में लोजपा कार्यकर्ताओ  द्वारा महावीर चौक स्थित सिद्ध पीठ महाकाल मंदिर  मुजफ्फरनगर में भंडारे का आयोजन किया गया अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पूरे देश में जगह-जगह दीपावली जैसा पर्व मनाया गया और भंडारे का आयोजन किया गया उसी कड़ी में आज लोजपा  द्वारा मुजफ्फरनगर में भंडारे का आयोजन किया भंडारे में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध नाक कान गले के चिकित्सक डॉ एम के तनेजा व समाजसेवी करिश्मा द्वारा फीता काट व बाबा महाकाल के मंदिर में पूजा अर्चना कर किया गया ।जहां पर आने जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया और जय श्री राम के जोरदार नारे लगाए वही लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन बंसल  ने कहा कि आज 22 जनवरी हमारे प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजमान हुए हैं जिनकी खुशी में पूरा भारतवर्ष आज के दिन को यादगार दिन बनाते हुए आज के दिन दिवाली जैसा पर्व मना रहा है डॉ तनेजा ने कहा कि आज का दिन सम्पूर्ण भारतवासियों के लिये शुभ घड़ी है आज 500 वर्षो बाद रामलला  पुनः विराजमान हुए है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार साथी भी बड़ी संख्या उपस्थित रहे। मुख्य रूप से नीरज बंसल, सोनू वर्मा, मनोज गुप्ता, सागर,विकास, हिमांशु, दीपू, गौतम, अभिषेक, बिन्नू अतुल जैन रीटा गोयल, गर्व गोयल आदि उपस्थित रहे।

समाज के जिम्मेदार लोगों ने दो परिवारों में हुए झगड़े में कराया समझौता।

डा० एम ए तोमर
मुजफ्फरनगर/गांव सुजड़ू में मौहल्ला खालसा पट्टी में पूर्व प्रधान स्वर्गीय जमील अहमद राणा के आवास पर दो परिवारों के बीच हुए झगड़े में समाज के लोगों ने बैठकर समझौता कराया।गांव सुजडू में कई दिन पहले आबिद निवासी खालसा पट्टी व तसलीम निवासी कुंगार पट्टी सुजड़ू के बच्चों में खेलते हुए मार पिटाई हो गई थी। जिसको लेकर दोनों परिवारों के बीच मन मुटाव चल रहा था। समाज के जिम्मेदार लोगों ने जिनमें हाजी शेरा,फिरोज राणा एडवोकेट,चौधरी शकील अहमद,नवाब राणा,आफताब राणा एडवोकेट,हाफिज जफरयाब राणा वरिष्ठ नेता एआईआईएम आदि ने एक अच्छी पहल को अंजाम देते हुए दोनों पक्षों को समझाया कि मुकदमे बाजी से आपस में रंजीश बढ़ेगी और दोनों पक्षों को कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ेंगे। समाज के जिम्मेदारों ने दोनों पक्षों के मन मुटाव को दूर कराते हुए दोनों पक्षों को आपस मे फैसला करने के लिए राजी किया और आज दोनों पक्षों को खालसा पट्टी में पूर्व प्रधान स्वर्गीय जमील अहमद राणा के आवास पर बिठाकर आपस में फैसला करा दिया।इस फैसले का असर काफी दूरगामी होगा।यह एक अच्छी पहल समाज के जिम्मेदार लोगों ने अंजाम दी है। इस अवसर पर हाजी शेरा,चौधरी शकील अहमद,नवाब राणा,आफताब राणा एडवोकेट, फिरोज राणा एडवोकेट,साजिद खां,वकील अहमद,जावेद राणा,फुरकान उर्फ लीला, मोहम्मद खालिद,इमरान पुजारी,हामिद अली,इमरान चौधरी मार्बल, इमरान त्यागी, जर्रार चौधरी, मोहम्मद कमर एडवोकेट, कादिर त्यागी, एआईआईएम नेता हाफिज जफरयाब राणा,उस्मान राणा,आबिद,शाहिद, सपा नेता फैसल राणा,जहीर अहमद एडवोकेट,आलम राणा,अब्दुल कादिर कुरैशी,सुजात राणा,अरशद राणा (पत्थर)फरदीन राणा, गोरी राणा,नूरा मास्टर,सईद,अंजुम कुरैशी,नौशाद, इमरान दीन्नू,डा०एम ए तोमर आदि उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने इस फैसले का ताली बजाकर स्वागत किया और जिन लोगों ने इस फैसले में अहम भूमिका निभाई उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। आबिद व तसलीम दोनों लोगों ने समाज के जिम्मेदार लोगों का फैसला कराने पर शुक्रिया अदा किया और कहा कि दोनों पक्ष भविष्य में प्यार मौहब्बत से रहेंगे।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव, गीतों पर थिरके, विशाल भंडारे का किया आयोजन।

मुजफ्फरनगर। अयोध्या में भगवान राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो गया है. 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस दौरान देशभर में जश्न  लोगों ने आतिशबाजी की और जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया वही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाया गया। वही भगत सिंह रोड स्थित कुम्हारों वाली गली में विशाल भंडारा का आयोजन शहर में जगह-जगह भंडारे व लंगर का आयोजन किया गया। शहर में माहौल से दिवाली सा प्रतीत हो रहा है। शहर में घर-घर भगवा छाएगा रामराज फिर आएगा, जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर भंडारे का आयोजक उमाशंकर ,मांगेराम, उदय गर्ग, पीयूष अग्रवाल ,आयुष अग्रवाल, अंकित प्रजापति, अंशुल प्रजापति,सुशील प्रजापति, नीरज आदि शामिल रहे I

Sunday, January 21, 2024

आरिफ हव्वारी क्षेत्रीय मंत्री अल्प संख्यक मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं बड़ी बातें।


मुज़फ्फरनगर। मौ० आरिफ हव्वारी क्षेत्रीय मंत्री अल्प संख्यक मोर्चा, ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि मैं एक  हिन्दूस्तानी मुस्लिम नागरिक होने के नाते अपने हिन्दूस्तान के 140 करोड जनता से अपील करता हूँ जो 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का कार्यक्रम होने जा रहा है उस कार्यक्रम को देशभर मे ईद और दिवाली के जश्न की तरह मनाया जाए और रामभक्तों के सात मिलकर इस जश्न को चार चांद लगाये जाये देश विरोधी ताकतों को मुहतोड़ जवाब दिया जाये जैसे हिन्दूस्तान के हिन्दू मुस्लिम समुदाय ने हमेशा समय-समय पर देश विरोधी को जवाब दिया है जैसे दिवाली के समय एक साथ दिवाली मनाकर और रमजान के समय रोजा खुलवाकर, कावड के समय कावड ले जाकर सम्मान करते और जगह-जगह पर कावड यात्रा का स्वागत एवं सम्मान करते है वैसे मैं मौ० आरिफ हव्वारी क्षेत्रीय मंत्री अल्प संख्यक मोर्चा, भी एक हिन्दूस्तानी मुस्लिम नागरिक होने के नाते 22 जनवरी 2024 को प्रदेश भर में रामभक्तों के जश्न में शामिल होकर देश विरोधी लोगो को मुंहतोड जवाब दूगा हिन्दू समाज ने राम मंदिर के लिए जो कुर्बानी दी है।

Friday, January 19, 2024

सांसद प्रदीप चौधरी ने एलम रेलवे स्टेशन पर जनता एक्सप्रेस ट्रेन14545व 14546 का स्टॉपेज स्वीकृत कराया।

अभिषेक चौधरी 
शामली। कस्बा एलम में वर्षो से जनता एक्सप्रेस ट्रैन 14545 व 14546 के स्टॉपेज की मांग कर रहे क्षेत्र के नागरिकों को सांसद प्रदीप चौधरी ने रेलवे विभाग से स्टॉपेज को स्वीकृत कराया। एलम रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के बाद करीब 7 बजे पहुँची ट्रैन को विधिवत रोका गया... सांसद प्रदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रेल को किया रवाना।इस दौरान रेलवे-स्टेशन स्टेशन पर ठण्ड के बावजूद रात के समय बडी संख्या मे नगर वासी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Tuesday, January 16, 2024

जनता-जनार्दन की समस्याओ का निस्तारण करते हुए पूर्व मंत्री सुरेश राणा।

अभिषेक चौधरी 
थानाभवन। प्रदेश के लोकप्रिय वरिष्ठ भाजपा  नेता पूर्व गन्ना मंत्री व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने अपने फार्म हाउस पर जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया।इस अवसर पर काफी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।कड़कड़ाती ठंड के बावजूद भी भाजपा नेता सुरेश राणा को हर समय जनता की समस्याओं का निराकरण करने में ही संतुष्टि मिलती है।उन्होंने कहा कि जनता ही मेरा परिवार है और परिवार में रहकर ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है।भाजपा नेता ने जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बन्धित विभाग को को मौके पर ही फोन करके उसके निस्तारण के निर्देश दिए।शामली,बागपत,सहारनपुर,मेरठ आदि जिलों से भी काफी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए भाजपा नेता सुरेश राणा के फार्म हाउस पे आए थे।

सांसद प्रदीप चौधरी ने कम्बल वितरण किया ।

 कैराना। तहसील के सभागार में लोकप्रिय सांसद कैराना प्रदीप चौधरी जी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कैराना के साथ जनता जनार्धन को इस ठिठरून भरी सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम में साथ रहकर कंबल वितरण कराया । इस अवसर पे भारी संख्या मे  उपस्थित जनता को भीषण ठंड से बचाने के लिए सांसद ने कम्बल वितरित किए।सांसद ने कहा कि भीषण ठंड में किसी भी मजबुर को परेशान नहीं होने देंगे।उन्होंने कहा कि सरकार ने रेंन बसेरों में गरीबों के लिए रहने व अलाव की भी व्यवस्था कर रखी है।

ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा देना बहुत बड़ा पुण्य का काम :- डा गिरीश


डा अनुज अग्रवाल 
शाहपुर। नगर के अहमद हॉस्पिटल के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ भाजपा नेता एवं जनपद के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा फीता काटकर किया गया आज नगर में अहमद हॉस्पिटल के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक बालियांन तथा वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश कुमार ने फीता काटकर किया इस दौरान विवेक बालियान ने कहा कि यह हॉस्पिटल इस क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है इस अस्पताल के दोनों संचालक चिकित्सक डा अब्बास चौधरी डा जुबैर चौधरी पिछले 30 वर्षों से नगर व क्षेत्र के बच्चों को विशेष चिकित्सा लाभ दे रहे हैं उन्होंने कहा कि इस अस्पताल की खूबी है कि यहां पर गरीब है बेसहारा लोगों के बच्चों का भी निशुल्क इलाज हो जाता हैं। डॉक्टर गिरीश कुमार ने कहा कि दोनों चिकित्सक बहुत कुशल व मधुर व्यवहार के धनी है और ग्रामीण अंचल में चिकित्सा सेवा देकर गरीबों को जिला मुख्यालय पर होने वाले महंगे खर्च से बचा रहे हैं।इस दोरान  शाकिर मलिक, सोनू सैनी, डा तंजीम अंसारी, विजय चोधरी, अतहर खा, शाकर अली,समेत सैकड़ो सभ्रांत   नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। डा अब्बास चौधरी डा जुबैर चौधरी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट ने निशुल्क गर्म कपड़े वितरित किए।


मुजफ्फरनगर संवाददाता 
गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय आवास विकास कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर में संचालित निशुल्क विद्यालय में बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए एवं भोग प्रसाद का वितरण किया।
सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट परिवार की ओर से शिव मंदिर शकुंतलम आवास विकास कॉलोनी में संचालित निशुल्क विद्यालय में बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए साथ ही साथ समोसा और जलेबी का नाश्ता भी कराया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु तोमर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और उनसे मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे प्रोफेसर कुलदीप पंवार ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताया और साथ ही साथ राष्ट्रीय प्रेम के लिए भी प्रेरित किया ट्रस्ट के राष्ट्रीय पशु अध्यक्ष डॉक्टर रणवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं का हवन किया कि अपने राष्ट्र और सनातन धर्म की रक्षा के  लिए कुछ भी बलिदान देने के लिए सदैव तैयार रहे कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव नागर और समाज के गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।

नवीन मण्डी व्यापार संघ परिवार द्वारा मकर सक्रांति पर्व के उपलक्ष में खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया।

मुजफ्फरनगर। नवीनमन्डी व्यापार संघ परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति पर्व के उपलक्ष में खिचड़ी प्रसाद वितरण भगवान शिव मंदिर नवीन मंडी स्थल मुजफ्फरनगर पर किया गया जिसमें सभी धर्म प्रेमी सज्जनों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया
अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि मकर संक्रांति हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहार में से एक है आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। शीत ऋतु के पौष मास में जब भगवान भास्कर उत्तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो सूर्य की इस संक्रांति को मकर संक्राति के रूप में देश भर में मनाया जाता है। वैसे तो मकर संक्रांति हर साल 14 जनवरी को मनाई जाती है, लेकिन पिछले कुछ साल से गणनाओं में आए कुछ परिवर्तन के
कारण इसे 15 जनवरी को भी मनाया जाने लगा है।
सूर्य ग्रह के मकर राशि में प्रवेश करने के कारण मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। मकर संक्रान्ति के दिन गंगा स्रान और दान पुण्य का विशेष महत्व है। मान्यता है कि मकर संक्रान्ति के दिन देव भी धरती पर अवतरित होते हैं, और आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है। इसी दिन सूर्य देव मकर राशि में गोचर करेंगे। साथ ही जब शनि और सूर्य एक साथ मकर राशि में विराजमान थे। मकर संक्रांति पर्व हिंदूओं का प्रमुख त्योहार है यह पूरे भारत में इससे अलग नाम से मनाया जाता है पंजाब में से लोहड़ी दक्षिण में पोंगल यूपी बिहार मध्य प्रदेश में खिचड़ी कर्नाटक आंध्र प्रदेश में संक्रांति गुजरात में उत्तरायण राजस्थान में भी सक्रांति के रूप में मनाया जाता है 
सभी जनपद के प्रतिनिधि पत्रकार बन्धु विभिन्न विभिन्न संगठनों से आए हुए शहर के गणमान्य लोग वह व्यापारी भाइयों मजदूर भाइयों कर्मचारी भाइयों व सभी लोग मंडी समिति के अधिकारीगण और हजारों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी पकौड़ी चाय पापड़ गुड़ का प्रसाद वितरण किया आज राम ध्वज का वितरण किया गया व प्रसाद ग्रहण किया इसमें मुख्य रूप से मनीष चौधरी अनुज गोयल संजीव गोयलकृष्ण गोपाल मित्तल अशोक कंसल उमेश मलिक यशपाल बालियान श्याम सिंह सैनी चरण सिंह टिकैत राकेश शर्मा प्रमोद त्यागी रवि शर्मा रोहित शर्मा सुखवीर सिंह रमन शर्मा सुरेंद्र बसंल राकेश त्यागी हरि ओम शर्मा बलविंदर सिंह अचिंत मितल जितेन्द्र कुच्छल कुश कुच्छल राजेश पाराशर डॉक्टर संदीप डॉक्टर संजीव अरुण प्रताप सिंह नीतीश राज गर्ग विशाल गर्ग सुभाष गौतम डॉक्टर सुभाष शर्मा सुनील पायल रोशनी पांचाल कुलदीप गोयल रोहित सिंगला अरविंद जोहल विजय कुमार अमित गर्ग विक्की चावला नदीम अनिल कंसल बजेश अग्रवाल बिट्टू सिखेड़ा पवन मित्तल पुनीत वशिष्ठ पुनीत वशिष्ठ अखिल वत्स अमित वत्स अंकुर गुप्ता संजय अग्रवाल रवि शर्मा आदि सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

Monday, January 15, 2024

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया में विजय सैनी अध्यक्ष, सोनू वर्मा उपाध्यक्ष और विजय गोस्वामी बने कोषाध्यक्ष।

मुजफ्फरनगर। आर्य समाज रोड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यालय पर पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन किया गया जहां पर जिले के पत्रकारों ने हिस्सा लिया और आपस में विचार विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से पत्रकारों की हितों के लिए मीटिंग में आए सभी  पत्रकारों को जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया में सदस्यता ग्रहण कराई गई और सर्वसम्मति से विजय सैनी को जर्नलिस्ट एसोसिएशंस आफ इंडिया में जिला अध्यक्ष, सोनू वर्मा जिला उपाध्यक्ष और विजय गोस्वामी को कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया और फूल मालाओं के साथ उनको सम्मानित किया गया वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विजय सैनी ने कहा कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मुझे जो इतने बड़े पद की जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा और हमेशा पत्रकार हितों की लड़ाई लडूंगा जिला उपाध्यक्ष सोनू वर्मा ने कहा कि यदि किसी भी पत्रकार भाई को किसी भी समय उनकी जरूरत पड़े तो 24 घंटे वे अपने पत्रकार भाइयों के लिए एक आवाज पर खड़े हो जाएंगे चाहे वह पत्रकार किसी भी संगठन का हो केवल पत्रकार हो कोषाध्यक्ष विजय गोस्वामी ने कहा कि पत्रकार अपनी जान की प्रवाह ने करते हुए दिन रात समाज में फैली अच्छाई और बुराइयों को प्रकाशित करता है लेकिन उसको कोई सैलरी नही मिलती तो इस बारे में सरकार से मांग की जाएगी की पत्रकारों को कुछ मानदेय दिया जाए इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय सैनी, जिला उपाध्यक्ष सोनू वर्मा कोषाध्यक्ष विजय गोस्वामी, राजीव मोहन गोयल, शौकीन, अमजद राजा, अमजद अली, शरद शर्मा, अनुज अग्रवाल, रचित गोयल , भारतवीर प्रज़ापति, अमन गुप्ता, नीरज कुमार,करिश्मा, कुशाग्र,नितीश मालिक,सचिन गुप्ता, जावेद,रिंकू गुप्ता,आदि मौजूद रहे

Sunday, January 14, 2024

दो दिवसीय 47 वीं जूनियर बालक पुरुष जोन ओपन राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप 2024 का हुआ समापन।

अभिषेक चौधरी 
जनपद के गांव लिसाढ में आयोजित दो दिवसीय 47 वीं जूनियर बालक पुरुष जोन ओपन राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप 2024 के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक जे.एस. शाक्य, नायब तहसीलदार प्रशांत अवस्थी, एवं उप क्रीड़ा अधिकारी शामली अश्विनी कुमार त्यागी रहें। आयोजित प्रतियोगिता में सुनील कुमार जिला कबड्डी सचिव सहारनपुर, ईश्वर पाल सिंह उपाध्यक्ष प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन, जिला कबड्डी सचिव ओम सिंह वर्मा, जोनA प्रभारी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पदमवीर सिंह, प्रधान भारसी संदीप जी, रविंद्र कनियान, प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज लिसाढ रणधावा मलिक, सुक्रपाल, अमित कुमार, राजेंद्र सिंह, बाबा राजेंद्र सिंह, गोपाल, हरबीर मलिक, जिला कबड्डी सचिव मुजफ्फरनगर रामपाल, बिट्टू, यशपाल  प्रविन्द्र,का प्रतियोगिता में विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के फाइनल में जनपद मुजफ्फरनगर ने जनपद बिजनौर को 16-37 से हराकर मुजफ्फरनगर चैंपियनशिप बनी। प्रतियोगिता में निम्न टीमों ने स्थान प्राप्त किया। प्रथम जनपद मुजफ्फरनगर, द्वितीय बिजनौर, तृतीय सहारनपुर, चतुर्थ शामली। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये होनहार कबड्डी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान की वह सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

विशेष अभियान के तहत जनपद शामली में सभी जगह एवं गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

अभिषेक चौधरी
प्रदेश के मुख्यालय तथा जनपद में स्थित सभी कार्यालय में दिनांक 14 से 21 जनवरी के मध्य स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाएगा। मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा आज जनपद अयोध्या से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। विशेष अभियान के तहत जनपद शामली में सभी नगरों एवं गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसके चलते कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अर्चना शर्मा, नायब तहसीलदार प्रशांत अवस्थी ने सफाई अभियान चलाया। वहीं मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी के संयोजन से विशेष स्वच्छता अभियान सप्ताह का शुभारंभ विकास भवन के प्रांगण में साफ सफाई करते हुए किया गया।इस अवसर पर सचिन वर्मा जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/पंचायतीराज विभाग व विकास भवन में कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आम जनमानस के लिए स्वच्छता का संदेश देते हुए जन-जन से स्वच्छता अभियान को सफल बनाए जाने हेतु आग्रह किया गया।

केंद्र में मोदी एवं प्रदेश में योगी की सरकार निरंतर जनहित में कार्य कर रही है : सुनीता बालियान

नीरज कुमार
बुढ़ाना। विधानसभा के गांव कमालपुर में डॉक्टर सुनीता बालियान धर्मपत्नी डॉक्टर संजीव बालियान (केंद्रीय मंत्री भारत सरकार) का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।सभी ग्रामवासियों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ सुनीता बालियान का स्वागत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनीता बालियान ने कहा केंद्र में मोदी जी एवं प्रदेश में योगी जी की सरकार निरंतर जनहित में कार्य कर रही है।प्रदेश में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए डॉक्टर बालियान ने कहा कि प्रदेश की जनता को जो सुरक्षा योगी जी द्वारा दी गई वैसी आज तक किसी भी विपक्ष की सरकार द्वारा नही दी गई,बहन बेटियों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश में चारो ओर राम राज्य व्याप्त है।सरकार महिलाओं को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है ऐसे में हम महिलाओं का भी यह नैतिक कर्तव्य है की हम अपनी बहन बेटियों को शिक्षित कर उनके भविष्य को सुरक्षित करे।डॉक्टर बालियान ने कहा की सरकार और जनता का साथ दामन चोली की तरह होता है आप सरकार के हाथो को मजबूत करेंगे तभी सरकार निरंतर आपके लिए कार्य कर सकेगी,सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर बालियान ने कहा की ऐसा कोई वर्ग या तबका नही है जिसके लिए सरकार काम ना कर रही हो।मोदी जी ने अपने द्वारा दिए गए नारे पर काम किया है "सबका साथ सबका विकास" मोदी जी ने हर वर्ग का विकास किया है अब हमारा यह नैतिक कर्तव्य है की फिर से मोदी जी का साथ देकर उन्हें पुनः प्रधानमंत्री बनाए यही नहीं काऊ सेंचुरी का जिक्र करते हुए डॉक्टर बालियान ने कहा की आपके सांसद श्री संजीव बालियान के प्रयास से सबसे बड़ी काऊ संचुरी आपके जिले में बन रही है जिससे किसानों और ग्रामवासियों को आवारा पशुओं से भारी निजात मिलेगी और फसले सुरक्षित रहेगी।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए डॉक्टर बालियान ने कहा की 22 तारीख को राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा जो इतिहास में दर्ज होगा हम सबके इतने लंबे समय के संघर्ष को माननीय मोदी जी द्वारा विराम लगाते राम मंदिर का निर्माण कार्य कराया है इसलिए सभी से आग्रह है की 22 जनवरी को सभी अपने अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली मनाएं भगवान राम की पूजा करे।स्वागत करने में भारी में संख्या में महिलाएं,बुजर्ग एवं युवा,उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी उषा,शशि शर्मा,जीनत चौधरी, अंजू,राजीव,महेश चौधरी,इत्यादि उपस्थित रहे।
#drsanjeevbaliyan #sunitabaliyan #bjp #budhana 

प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया सुशील उर्फ मूंछ के विरुद्ध थाना नई मण्डी पर पंजीकृत किया गया मुकदमा।

मा0 न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए लगातार गैर हाजिर रहने के कारण प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया सुशील उर्फ मूंछ के विरुद्ध थाना नई मण्डी पर पंजीकृत किया गया अभियोग।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रुपाली राव तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया एवं मा0न्या0 से भगोड़ा घोषित अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम मथेड़ी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर के विरुद्ध 
मा0 न्यायालय के आदेशों की अवलेहना करते हुए लगातार गैरहाजिर रहने के कारण मु0अ0सं0 17/2024 धारा 174ए भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया सुशील उर्फ मूंछ उपरोक्त थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मु0अ0स0 126/97 वाद संख्या 298/1998 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में मा0 न्यायालय में लगातार गैर हाजिर चल रहा था । अभियुक्त सुशील उर्फ मूंछ उपरोक्त के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारण्ट, धारा 82 सीआरपीसी(कुर्की की उद्घोषणा) तथा धारा 83 सीआरपीसी(कुर्की) का आदेश जारी किया गया था जिसका अनुपालन थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दिनांक 13.09.2023 को किया गया था । इसके पश्चात भी माफिया सुशील उर्फ मूंछ मा0 न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ जिसे मा0 न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था। दिनांक 09.01.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा माफिया/भगोड़ा अपराधी सुशील उर्फ मूंछ उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।

माफिया सुशील उर्फ मूंछ का अपराधिक विवरणः
माफिया सुशील उर्फ मूंछ (एचएस न0-18 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-199 का लीडर है। जिसके विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद एवं उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों/थानों पर 04 दर्जन से अधिक आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं ।


माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में मकर सक्रांति व लोहड़ी उत्सव अत्यंत श्रद्धाभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।


मुजफ्फरनगर। लिंक रोड़ स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में मकर सक्रांति व लोहड़ी उत्सव अत्यंत श्रद्धाभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने अग्नि की परिक्रमा करते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिसको देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। छात्रों को मूँगफली ,पॉपकॉर्न व रेवड़ी आदि का प्रसाद वितरित किया गया । तत्पश्चात विद्यालय में एन. ई. पी. पर आधारित कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें जीव विज्ञान विषय के वरिष्ठ शिक्षक नफीस जैदी ने सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नवीन प्रारूप व महत्वपूर्ण बिंदुओ पर विस्तृत जानकारी प्रदान की । विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज , संयुक्त निर्देशक सुनंद सिंघल, प्रधानाचार्या अनुराधा गुप्ता कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी बत्रा, मीनाक्षी मान एवं एडमिनिस्ट्रेटर वरुण भंडारी ने सभी को लोहड़ी व मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और छात्रों को इन पर्वों के महत्व से अवगत कराया।


Saturday, January 13, 2024

एस0डी0 ग्रुप ऑफ कॉलेजज् के तत्वाधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ “आगाज – 2024 " वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मुजफ्फरनगर।एस0डी0 ग्रुप ऑफ कॉलेजज् के तत्वाधान में " आगाज - 2024 " का वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप ( अध्यक्ष, नगरपालिका, मु0नगर), विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो०, डा० नरेन्द्र शर्मा (कुलपति, मदर हुड विश्वविद्यालय, रूड़की) एवं कॉलेज सचिव नीरज कुमार, प्रीति कुमार एवं मैनेजमेंट कमेंटी के सदस्य हरि भूषण गुप्ता, देवेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, एस०के०गुप्ता, आकाश कुमार, नीलकमल पुरी, मुकुल भूषण ,आशीष बंसल, शिशिर संगल, मि० धुव्र कुमार आदि मैनेजमेंट कमेंटी के सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर व माल्यार्पण करके किया। मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा अध्यापक, अध्यापिकाओं एवं छात्र / छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया । 
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डा० संजीव बालियान जी (पशु पालन, मत्स्य पालन व डेयरी राज्यमंत्री) व गेस्ट ऑफ ऑनर डा० विभू सहानी (अध्यक्ष, वित्त कमेंटी, पी०सी०आई०), कॉलेज अतिथियों द्वारा सभी छात्र / छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेट किये गये और सभी अतिथिगणों को बुकें भेट कर उनके सम्मान में छात्र / छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान स्पेशल लक्की ड्रॉ निकाले गये। जिसमे प्रथम पुरस्कार एक एल०ई०डी०, द्वितीय पुरस्कार आ०टी०जी० व तृतीय पुरस्कार एक म्यूजिक सिस्टम ओवन दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य भिन्न-भिन्न प्रकार के लक्की ड्रॉ द्वारा पुरस्कार भी दिये गये । 
कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता, प्राचार्य डा० संदीप मित्तल, प्राचार्य डा० सचिन गोयल, निदेशक डा० अरविन्द कुमार व डा० सिद्धार्थ शर्मा, प्राचार्या डा० रेणू गर्ग ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये अनेक कमेटियाँ नियुक्त की, जिसमे विभिन्न शिक्षकों को भिन्न-भिन्न कार्यभार सौपा गया। जिससे कार्यक्रम को सुचारू रूप प्रदान किया जा सके। 
कार्यक्रम में सर्वप्रथम के छात्र / छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना की प्रस्तुती देते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तत्पश्चात एम०बी०ए० / एम०सी०ए०, बी०बी०ए०/ बी०सी०ए०, बी०टी०सी०, बी०एफ०ए०, बी०ए०, बी०कॉम, बी०एस०सी०, बी०जे०एम०सी० एवं बी०फार्मा के छात्र / छात्राओ द्वारा भिन्न-भिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें बी०एस०सी० (एच०एस० ) के छात्र / छात्राओं ने ड्यू डॉस, पंजाबी मैसअप ग्रुप डॉस, फम किया। डी०एल०एड० की छात्राओं ने फॉक डॉस भारतीय सभ्यता को दर्शाते हुये भिन्न-भिन्न राज्यों के सांस्कृतिक गीतो जैसे पंजाबी आकाक्षां, स्वाति, मराठी- प्रियम व आरती, राजस्थानी - विधि व काजल, कश्मीर- मंजु व प्रियंका, हरियाणवी - वर्षा व स्वाति रानी, गुजराती - तनु गोलियान व शिवानी पाल ने नृत्य प्रस्तुत किया। बी०फार्म० से क्रेजी डॉस, कत्थक डॉस, हरियाणवी फॉक, बी0बी0ए0 से फ्यूजन इण्डिया, एम०एस०सी० से वूमन एम्पावरमेंट, एफ०एम० रेडियो से रेडियों रील, एम०सी०ए० से फ्यूजन डॉस मे कलश, सिमरन, तानया त्यागी, चिंकी, अदिति व मीनाक्षी ने ग्रुप डॉस प्रस्तुत किया। बी०एस०सी० (सी०एस० ) से महाभारत, अनेकता मे एकता, बॉलीवुड मैसअप, एम०कॉम व बी०कॉम से रेटरो स्पेशल, बी०फार्म० से बी०एस०सी० सी०बी०जैड० ) से राम आगमन, बी०सी०ए० से नृत्य, बी०ए० से रंग दे बसती, एम0बी0ए0 के छात्र / छात्रायें द्वारा विधन हरण मंगल करण, राम आयेगें के ऊपर नाटिका में कार्तिक, दिपांशु, विशाल, ब्रहमी, तानया, तुषार, अर्जुन, ईशा, सलोनी, छाया, शिखा, तनु, आँचल, श्रृष्टि द्वारा प्रस्तुत किया। बी०एफ०ए० से महाभारत ग्रुप एक्ट, अंत में एफ०एम० रेडियो व बी०एफ०ए० द्वारा फैशन शॉ की प्रस्तुति ने समस्त आगंतुकों को तालिया बजाने पर विवश कर दिया । जिसने सभी आगन्तुको का अच्छा मनोरंजन किया । 
असाधारण शैक्षणिक अवार्ड ऑफ द ईयर प्रत्येक विभाग के अनेक अध्यापक व अध्यापिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्चय कार्य करने पर मैनेजमेंट की ओर से एक प्रशिक्षित पत्र व शैक्षणिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया । 
कार्यक्रम मे एस0डी0 ग्रुप ऑफ कॉलेजज के लम्बे समय से कार्यरत कुशल शिक्षकों को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं गैर शिक्षको को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में चर्तुथ श्रेणी के कर्मचारीयों को कम्बल देकर उनका उत्साहवर्धन किया । 
एम०बी०ए० विभाग से बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड प्रथम वर्ष 2023 से छात्र प्रियांशु पाल व छात्रा छाया एवं द्वितीय वर्ष 2022 से छात्र शिवांश त्यागी व छात्रा प्रियंका रॉयल एवं एम०सी०ए० प्रथम वर्ष से छात्र अजय कुमार व छात्रा मीनाक्षी धारियाल एवं तृतीय वर्ष से छात्र सुमित व छात्रा अदिति तथा डी०एल०एड० 2021-23 अनुराग व छात्रा मुसकान वर्मा, 2022 - 24 छात्र अनुज कुमार व छात्रा प्रियंका सैनी, 2023-25 छात्र अंशुल कुमार व छात्रा काजल को, बी०बी०ए० प्रथम वर्ष से छात्र भुवन अरोरा व छात्रा अंजलि जैन, द्वितीय वर्ष से छात्र प्रियांशु कसाली व छात्रा सोनल जैन एवं तृतीय वर्ष से छात्र अक्षत जिन्दल व छात्रा अवशीन बैदी, बी०सी०ए० प्रथम वर्ष से छात्र अलि सकलीन व छात्रा दीक्षा पालीवाल, द्वितीय वर्ष से छात्र अर्पित तायल व छात्रा अनन्या बैदी एवं तृतीय वर्ष से छात्र अशुमन व छात्रा प्राची गर्ग, बी०एस०सी० प्रथम वर्ष से छात्र सुयश शर्मा व छात्रा रिमिल, द्वितीय वर्ष से छात्र आलोक सिंह व छात्रा अविका मलिक एवं तृतीय वर्ष से छात्र आर्यन धीमान व छात्रा सताक्षी गर्ग, बी०एफ०ए० अप्लाईड प्रथम वर्ष से छात्र रूचिन धीमान व छात्रा खुशी गिरधर, द्वितीय वर्ष से छात्र आदित्य सिंह व छात्रा तनु चौधरी, तृतीय वर्ष से छात्र आकाश कुमार व छात्रा विदुषी एवं चतुर्थ वर्ष से छात्र कार्तिक शर्मा व छात्रा पंखुरी गर्ग, बी०एफ०ए० फैशन द्वितीय वर्ष से छात्रा रिया, तृतीय वर्ष से ईशिका व चतुर्थ वर्ष से तनु धीमान, बी०जे०एम०सी० तृतीय वर्ष से छात्र सुहैल मलिक व छात्रा तनुश्री को, एल०एल०बी० प्रथम वर्ष से छात्र अधिकांश मित्तल व छात्रा खुशी, द्वितीय वर्ष से छात्र जयदीप व छात्रा सानिया एवं तृतीय वर्ष से छात्र शाहवेज व छात्रा प्रियांशु, बी०ए०एल०एल०बी० प्रथम वर्ष से छात्र नितीश व छात्रा वंशिका, द्वितीय वर्ष से छात्र शेरखान व छात्रा ईशा मान एवं तृतीय वर्ष से छात्र सिदार्थ व छात्रा आकांक्षा सैनी व चतुर्थ वर्ष से छात्र नैना वर्मा, छात्रा मनु प्रताप सिंह व पंचम वर्ष से छात्र गौरव त्यागी व छात्रा वंशिका शर्मा, बी०कॉम०एल०एल०बी० प्रथम वर्ष से छात्र मुस्तजब व छात्रा अंजलि जैन, द्वितीय वर्ष से छात्र वैशव व छात्रा खुशी गोयल एवं तृतीय वर्ष से छात्र उदित गोयल व छात्रा दिव्याशी व चतुर्थ वर्ष से छात्र आयुष राघव व छात्रा मोनिका गुप्ता व पंचम वर्ष से छात्र अर्जुन चौधरी व छात्रा प्राक्षी गौतम, बी०फार्म० प्रथम वर्ष से छात्र अर्पित शर्मा व छात्रा छवि, द्वितीय वर्ष से छात्र हर्षित व छात्रा अवनी एवं तृतीय वर्ष से छात्र फिरोज व छात्रा ईशिका व चतुर्थ वर्ष से छात्र अब्दुल आहद व छात्रा लव्लीन, डी०फार्म० प्रथम वर्ष से छात्र सत्यम व छात्रा श्रेया, द्वितीय वर्ष से छात्र दिव्यांश व छात्रा आकांक्षा, एम०फार्म० (पी०सी०) से छात्र मुब्सिर व छात्रा प्रभा, एम०फार्म० ( फार्मोकोग्रासी) से छात्रा दीप्ति, बी०एस०सी० (एच०एस० ) प्रथम सेमेस्टर से छात्रा नर्गिस तृतीय सेमेस्टर से वैष्णवी, पंचम सेमेस्टर से आस्था, एम०एस०सी० प्रथम सेमेस्टर से छात्रा विधि आहुजा व द्वितीय सेमेस्टर से साजिया रहबर, बी०ए० प्रथम सेमेस्टर से छात्र श्रीराम व छात्रा सुहाना, तृतीय सेमेस्टर से छात्र सागर व छात्रा साहिन, पंचम सेमेस्टर से छात्र यशस्वी व छात्रा अवनि, बी०एस०सी० पी०सी०एम०) प्रथम सेमेस्टर से छात्र हिमांशु व छात्रा रिया, तृतीय सेमेस्टर से छात्र राहुल व छात्रा अनामिका, पंचम सेमेस्टर से छात्र हर्षित व छात्रा अन्नु पंवार, बी०एस०सी० सी०बी०जैड०) प्रथम सेमेस्टर से छात्र अंशुमन व छात्रा नाजमी, सेमेस्टर से छात्र उमरगाजी व छात्रा रीया, पंचम सेमेस्टर से छात्र प्रीत रूहेला व छात्रा शिवानी पाल, बी०एस०सी० (माइको) प्रथम वर्ष से तृतीय छात्र वंश व छात्रा प्रिया, द्वितीय वर्ष से छात्र आदित्य व छात्रा भूमिका, एम०कॉम प्रथम सेमेस्टर से छात्र गुरजंत देओल व छात्रा पलक, तृतीय सेमेस्टर से छात्र विशाल व छात्रा आकांक्षा, बी०कॉम० प्रथम सेमेस्टर से छात्र यश व छात्रा अंजलि, तृतीय सेमेस्टर से छात्र रोहन व छात्रा अक्षरा व पंचम सेमेस्टर से छात्र लभन पुंडीर व छात्रा प्राची आदि चयनित कर पुरस्कृत किये गये । 
इसी प्रकार स्टूडेंट एचिवर्स अवार्ड जिसमें एम0बी0ए0 2020-22 की छात्रा अदिति राजवंशी को ए०के०टी०यू० विश्वविद्यालय मे द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिये, एम०सी०ए० 2017-20 के ऋषभ सिंगल को लाइब्रेरी साफ्टवेयर बनाने के लिये, एम0बी0ए0 2023-25 के छात्र मौ० नौमान रॉय को राष्ट्रीय नेवल पर एयर शूटर के लिये, मंयक त्यागी को स्टेट लेवल पर राइफल शुटर के लिये व छात्रा आरती को नेशनल लेवल पर फाइट में गोल्ड मेंडल व कटा में सिलवर मेंडल प्राप्त करने के लिये व डी०एल०एड० 2019 -21 में एकडमिक प्रफोर्मेश के लिये मौ० साकिब, शुभम् कौशिक, नगमा प्रवीन को सम्मानित किया गया। बी०बी०ए० के विकास कुमार को वॉलीबाल सिनियर स्टेट व नॉर्थ जॉन वॉलीवाल कैम्प में, बी०एफ०ए० से काजल रानी को नार्थ जान जिमनास्टिकस मे, एल०एल०बी० प्रथम वर्ष से छात्र अधिकांश मित्तल व छात्रा खुशी, द्वितीय वर्ष से छात्र जयदीप व छात्रा सानिया एवं तृतीय वर्ष से छात्र शाहवेज व छात्रा प्रियांशु, बी० ए०एल०एल०बी० से धुव्र को चौ०चरण सिंह विश्वविद्यालय इंटर कॉलेजिएट कराटे टूर्नामेंट, दीक्षा को चौ०चरण सिंह विश्वविद्यालय इंटर कॉलेजिएट टेबिल टेनिस टूर्नामेंट,
बी०कॉम०एल०एल०बी० से मानस को एम०एस० विश्वविद्यालय इंटर कॉलेजिएट फुटबाल टूर्नामेंट, बी० फार्म० से खुशी त्यागी को प्रथम स्थान इन कुमित व द्वितीय स्थान इन कटा एवं आर्यन शाडिल्य ने प्रथम स्थान इन 100 मीटर रैस इन यूनिवर्सिटी जोनल लेवल व द्वितीय स्थान इन कटा, बी०एस०सी० (एच०एस० ) की शजिया रहबर चौधरी चरण सिंह युनिवर्सिटी में रैंक, कॉमर्स विभाग से परिक्षत त्यागी, अमान चौधरी, शिवम कुमार, प्रियांशु देशवाल, नंदिनी, हिमानी देवी, संध्या, प्रथा त्यागी को सी सर्टिफिकेट इन एन०सी०सी० एवं रमन, अक्षय, चिराग, आयुष, सागर निखिल को प्रथम स्थान इन वॉलीबाल टीम मे, मो०तालिब, मनप्रीत, अभिषेक कुमार, विकास कुमार को हैंडबॉल मैन टीम मे द्वितीय स्थान व आदित्य नेगी, केशव को फुटबॉल मैन टीम मे तृतीय स्थान व सुमित, कार्तिक पंवार, समर्थ राठी, सोनू, अंकुर शर्मा को खो-खो मैन टीम में सलेक्ट होने पर, बी०ए० व बी कॉम से गौरी गोयल, निकिता के खो-खो वूमैन टीम में सलेक्ट होने पर, भव्या ने कराटे वूमैन टीम मे प्रथम स्थान प्राप्त किया व अर्जुन मलिक ने गोल्ड मैडल इन जैवलिन थ्रो मे और सताक्षी तोमर को हैंडबॉल वूमैन टूर्नामेंट के लिये। सभी इंटर कॉलेजिएट फॉर नार्थ जॉन इटर यूनिवर्सिटी में सलेक्ट हुए। बी०कॉम० के छात्र ओमश्री त्यागी को द्वितीय स्थान इन सोलो डांस, नेपाल व तृतीय स्थान इन सोलो ट्रेडिशनल डांस, 
नोएडा, व प्रथमं स्थान इन सोलो ट्रैडिशनल, नॉर्थ गोवा एवं छात्रा हशिंका सिंह को प्रथम स्थान इन डिस्टिक्ट लेवल चैपियनशिप, प्रथम स्थान इन स्टेट लेवल चैंपियनशिप, द्वितीय स्थान नेशनल डांस चैम्पियनशिप, कटरा व द्वितीय स्थान इन इंटरनेशनल डांस एण्ड स्र्पोटस चैंपियनशिप, नेपाल आदि को उनकी प्रतिभा के लिये पुरस्कृत किये गये । 
कार्यक्रम के अन्तर्गत रैंक होल्डर पासआउट स्टूडेंट अवार्ड एम०बी०ए० / एम०सी०ए०, बी०बी०ए०/ बी०सी०ए०, बी०टी०सी०, बी०कॉम, बी०एफ०ए०, बी०ए०, बी०एस०सी०, बी०जे०एम०सी०, बी०फार्म एवं एम०फार्म के भिन्न-भिन्न विषयों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय रैंक के आधार पर चयनित सभी मेधावी व प्रतिभाशाली छात्र / छात्राओं को स्मृति चिन्ह कॉलेज द्वारा भेट किये गये व इसके अलावा अलग-अलग खेलो मे भाग लेने व पुरस्कार पाने वाले छात्र / छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में रैमवॉक व उपस्थित नन्हें-नन्हें बच्चों द्वारा बेबी शॉ का आयोजन किया गया । 
कार्यक्रम के अंत मे कॉलेज सचिव श्री नीरज कुमार जी ने अपने शब्दो को व्यक्त करते हुये कहा कि सभी प्रतिभागी छात्र / छात्राओं ने अद्यभुद कार्यक्रम प्रस्तुत किये व भारतीय संस्कृति को दर्शाया। समारोह का सफल बनाने के लिये छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। इस दौरान वहां मौजूद सभी मुख्य अतिथियो, शिक्षकों व छात्र / छात्राओं को धन्यवाद दिया 
कार्यक्रम का सफल संचालन डा० विभूति अग्रवाल व रितू मित्तल व नवनीत कुमार ने किया। उनके सुन्दर संचालन ने कार्यक्रम की शोभा को ओर भी बढ़ा दिया। कार्यक्रम में एस०डी० ग्रुप ऑफ कॉलेजज के समस्त शिक्षकगण एवं स्टॉफ व छात्र / छात्राओ की उपस्थिति व उनके महत्वपूर्ण योगदान से कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । 

लक्ष्मण विहार में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व।


रचित गोयल 
मुजफ्फरनगर। लक्ष्मण विहार में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व। कार्येक्रम के मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन बंसल  रहे। अमन बंसल ने सभी  को लोहडी की बधाईया दी और कहा ऐसे आयोजन समाज मै सामाजिक रिश्तो को मजबूत् करते है इस पर्व का किसानो के लिए बहुत महत्व होता है लोहडी का पर्व खुशहाली का प्रतीक है सभी को पुनः लोहडी की लख लख बधाईयां। पहले लोहडी आती है उसके बाद मकर् संक्रांति इन दोनो पर्व पर भगवान् सूर्य नारायन् उतरायण की ओर अग्रसर होते है जिसका हिन्दु समाज के लिए विशेष महत्व है ओर ये वर्ष हम सब के लिए अति विशेष भी है।

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज व नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।

मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में नेहरू युवा केन्द्र मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षा जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा, सुशील कुमार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा बेसिक शिक्षा विभाग, अखिल चौधरी थाना अध्यक्ष थाना मन्सूरपुर, डॉ0 राजीव कुमार बाल कल्याण समिति, विद्यालय प्रबन्धक रीटा दहिया एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विवेकानन्द की पंक्तियां ‘‘उठो जागो और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो, रूको मत’’ से डॉ0 राजीव ने अपनी बात प्रारम्भ की। उन्होंनें बताया कि जितना बडा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। 
उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस महापुरूष विवेकानन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष में 1985 से मनाया जा रहा है। 2024 के राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम है युवाओं में परिवर्तन लाना है। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के होनहार छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश करने बाद आज के कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा ने बताया कि हमारी सरकार ने 15 से 29 वर्ष के आयु सीमा वालों को युवा दर्जा दिया गया है आप सभी युवा है आप में युवाओं जैसा जोश जोना चाहिए। जब हम पढते थे तब इतनी सुविधाएं नहीं थी लेकिन आज आपकी सरकार घर बैठे ही आपको बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त करा रही है। 
1893 में अमेरिका के शहर शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानन्द जी ने ‘‘वसुदैव कुटुम्बकम’’ का नारा दिया था। जिसका अर्थ है कि भारत पूरे विश्व को एक परिवार की तरह मानता है। फिर बच्चों से सम्बोधित होते हुए उन्होंने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र व छात्राओं को अग्रिम शुभकामनाएं देकर अपनी वाणी को विराम दिया।     
राष्ट्रीय युवा दिवस पर होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज की कक्षा-9 की छात्रा अनोखी, वैष्णवी, अंशिका, निवेदी, इच्छा, गुनगुन कक्षा-11 रिया ने भी अपने विचार रखे। 
सुशील कुमार ने बताया कि आज पूरा देश युवा दिवस मना रहा है उन्होंने स्वामी विवेकानन्द की स्मरण शक्ति की प्रशंसा करते हुए बताया कि वे जो एका बार पढ लेते थे वह वे शब्द सदा के लिए उन्हें स्मरण हो जाते थे। स्वामी जी ध्यान, योग, प्राणायाम आदि के द्वारा अपने आपको एवं अपनी स्मरण शक्ति को स्वस्थ रखते थे। आप भी प्रत्येक दिन किये जाने वाले ध्यान योग प्रणायाम द्वारा अपनी स्मरण शक्ति को तेज कर सकते है और स्वयं को स्वस्थ रख सकते है। आप अपने शरीर से जितना पसीना निकाल लोगे आप उतना ही स्वस्थ रहोगें। 
थानाध्यक्ष मन्सूरपुर अखिल चौधरी ने बताया की किसी भी प्रतियोगिता में हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण उसमें प्रतिभाग करना है आपके मन में कोई संकोच नहीं होना चाहिए यदि आपको कोई समस्या है तो बेझिझक होकर अपने माता-पिता, बडे भाई-बहन व अपने शिक्षकों से अपनी समस्या बताये जब तक आप चुप्पी नहीं तोडोगें आपकी समस्या का समाधान नहीं होगा। अतः आपको बेझिझक अपनी बात कहनी आनी चाहिए फिर उन्होंने बच्चों कुछ महत्वपूर्ण नम्बर साझा किये जैसे 1098 चाइल्ड हेल्प लाईन, 1090 महिला हेल्प लाईन नम्बर, 112 पुलिस हेल्पलाईन नम्बर इन नम्बरों का प्रयोग आप अपनी समस्या के सामधान के रूप में कर सकते है। उसके बाद प्रोजेक्टर पर बच्चों को हमारे मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी द्वारा सजीव सम्बोधन को दिखाया गया। 
सम्बोधन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्ररस्तुत करने वाले एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र व उपहार देकर उत्साहवर्धन किया।   
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिन कश्यप, जितेन्द्र कुमार, धीरज बालियान, रूपेश बावरा, अमित धीमान, आजाद सिंह, रजनी शर्मा, इन्दु सहरावत, राधेश्याम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Friday, January 12, 2024

प्रधानमंत्री के हमशक्ल अभिनंदन पाठक ने डमरू बजाकर किया जनता को जागरूक।

मुजफ्फरनगर। भारतीय नमो सेवादल के राष्ट्र अध्यक्ष देश के प्रधान मंत्री जो के हमशक्ल अभिनन्दन पाठक द्वारा क्षेत्र मुजफ्फरनगर में शिव चौक से लेकर बाजारों में होते हुए पोस्टर दिखा व डमरू बजाकर जनता जर्नादन को अवतार पुरूष नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जारी जनकल्याण कारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार भारत देश का प्रधानमंत्री मोदी जी को बनाने का आवाहन किया पाठक ने कहा मादी है तो मुमकिन है। मोदी जी के नेतृत्व में देश मजबूत व विश्व स्तर पर देश को गर्व गौरव बढ़ा है। मोदी जी अवतार पुरूष है। मोदी जी हनुमान जी की भांति त्वरित निर्णय लेने का साहस एवं बुद्धी क्षमता है। विश्व में चाँद से लेकर सूर्य व समुन्द्र तक मे मोदी जी की जय जय कार हो रही है। विकास को लेकर दिन रात कार्य हो रहे है। भ्रष्टाचार पर लगातार अकुंश लग गया है। लोगो में मोदी जी के प्रति स्नेह उत्साह व विश्वाश बढा है। लोगो ने मोदी जी को अपना प्रेरक मार्गदर्शक प्रेरणास्त्रोत मान लिया है। भारत की जनता उन्हे अपना अभिभावक के रूप में देखती है। नमो सेवा दल लगातार 2014 से सम्पूर्ण देश में कार्य कर रहा है। लगातार 2024 में भी संगठन द्वारा संकल्प से सिद्धी तक अपनी जनता जागरूकता की यात्रा पोस्टर व डमरू के माध्यम से शुरू कर दी है। पाठक ने कहा मोदी जी एवं यशशवी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन अनुसार जनता अयोध्या में प्रभु दर्शन के लिए 22 जनवरी के बाद जाए उससे पूर्व अपने अपने घरो में भजन किरतन उत्साह के साथ अपने अपने घरो मे दीपक जलाकर दीपावली मनाए पाठक यह भी कहा जनता मुझे अपने बीच पाकर स्वंय साक्षात मोदी जी का साथ सानिदय प्राप्त हुआ समझती है। यात्रा शहर शहर गाँव गाँव जाकर सम्पूर्ण देश में जाकर मोदी जी का गुणगान करेगी। मोदी जी के प्रति उमग उल्लास स्नेह लगाव व भारी उमडता जनसमूह सेल्फी प्रमाणित करता है। मोदी जी तीसरी बार भी भारत देश के प्रधानमंत्री बनेगे यात्रा में अरविन्द शर्मा रघुनाथ बिसनोई, ब्रिजनन्दन प्रियान्शु, वासु, मनुव्वर दारा, सुनील तिवारी, ठाकुर चन्द्रपाल सिंह एडवोकेट, पवन कुमार, प्रवेश त्यागी लगातार यात्रा में शामिल है।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने किया मुजफ्फरनगर का दौरा ।


मुजफ्फरनगर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोकसभा 2024 के चुनाव से पूर्व ही एक जनसभा को संबोधित किया जनसभा से पूर्व में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पदाधिकारीयों ने जोर-शोर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल माला व बुके देकर स्वागत किया पार्टी राष्ट्रीय महासचिव रामपाल सिंह मांडी पार्टी के पश्चिमी प्रदेश प्रभारी सुजीत सिंह बंजारा पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी पार्टी के जिला महासचिव डॉक्टर ब्रजवीर सिंह एवं सैकड़ो पदाधिकारीयों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर स्वागत किया जनसभा में पार्टी के वफादार हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ओपी राजभर ने 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के गठबंधन एवम भाजपा को उत्तर प्रदेश में 80 की 80 लोकसभा सीट पर विजय प्राप्त करने की बात कही वही प्रेस वार्ता में ओ पी राजभर ने कहा कि अब ओ पी राजभर पश्चिमी प्रदेश में आ गया है किसानो की गन्ने की समस्या नहीं रहेगी किसानों के गन्ने का दाम अवश्य बढ़ेगा।

Thursday, January 11, 2024

मेरा वजूद फाउंडेशन के तत्वाधान में विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए जर्सी वितरण की गई।

मेरा वजूद फाउंडेशन के तत्वाधान में चौधरी छोटू राम इंटर कॉलेज ,मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए जर्सी वितरण की गई lसंस्था के संरक्षक महामंडलेश्वर पंडित संजीव शंकर महाराज, डॉक्टर कीर्ति वर्धन अग्रवाल, चेयरमैन प्रवेन्द्र दहिया ,वॉइस चेयरमैन डॉक्टर रणवीर सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज धीमान, सदस्य कुलदीप सिवाच, प्रधानाचार्य चौधरी छोटू राम इंटर कॉलेज नरेश प्रताप, प्रवक्ता शैलजा सिंह एवं योगेंद्र मलिक के द्वारा सभी विद्यार्थियों को जर्सी वितरण की गई ।महामंडलेश्वर पंडित संजीव शंकर महाराज ने बताया कि बच्चों को  पढ़ाई के प्रति सजग रहना चाहिए, इस समय पर उनका एकमात्र उद्देश्य शिक्षा प्राप्त करना है। प्रधानाचार्य नरेश प्रताप एवं योगेंद्र मलिक जी ने मेरा वजूद फाऊंडेशन के इस सकारात्मक पहल के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Wednesday, January 10, 2024

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण।


शीत लहर से राहत पहुंचाने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निराश्रितों को कंबल वितरण एवं रैन बसेरों का निरीक्षण किया।
दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का कहर आज भी जारी है सुबह से ही तेज हवाए आम जन मानस की बेचैनी बढ़ा रहा है। इस शीतलहरी के दृष्टिगत जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं उनकी पूरी प्रशासनिक टीम निराश्रितों, यात्रियों एवं असहाय एव जरूरतमंद लोगो को राहत पहुंचाने में जुटे हुए है। सुबह ही जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों का 12 तारीख तक अवकाश के आदेश जारी कर बच्चो को राहत पहुँचायी तथा शाम होते ही वरिष्ठ अधिकारी सड़कों पर उतर आए।
सर्वप्रथम एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने रेलवे स्टेशन मॉल गोदाम नई मंडी भोपा पुल पर राहगीरों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किए। तत्पश्चात उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया जहा रैन बसेरा में अनियमितताएं मिलने पर कल तक पूरी व्यवस्थाएं बनाने के दिए निर्देश। 
उन्होंने चिकित्सालय में एमरजेंसी पुरुष वार्ड महिला वार्ड का भी किया औचक निरीक्षण कर मरीजों और तीमारदारों से  बातचीत की एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा सहित नायाब तहसीलदार मौजूद रहे।।

Monday, January 8, 2024

एलम में अक्षत वितरण किया गया।

अभिषेक चौधरी
शामली। राम मन्दिर का कार्यक्रम 22जनवरी को है।पूरे देश में तैयारी जोर शोर से है।इसी क्रम में एलम में अक्षत वितरण कार्यक्रम किया गया।ढोल नगाड़ों के साथ अक्षत वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।युवाओं,बुजुर्गो,महिलाओं में जोश देखने को मिला।भाजपा नेता एडवोकेट राहुल वशिष्ठ, निवर्तमान बार काउंसिल अध्यक्ष एडवोकेट राम कुमार वशिष्ठ,लवकेश चौधरी,वरुण पवार ,डा अभिषेक चौधरी, चौधरीसुबोध पवार, सुधीर पवार अक्षय वाल्मीकि,सुधांशु,अदिति, अन्नु,उज्जवल वशिष्ठ, आराध्या आदि राम भक्त उस्थित रहे। सभी में पूरे जोश व राम भक्ति से ओत प्रोत माहौल में अक्षत वितरण किया। जय श्री राम के गगनभेदी नारो से पूरा कस्बा गुंजायमान हो गया।

भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा जनवरी माह की पारिवारिक सभा का आयोजन नववर्ष समारोह के रूप में धूमधाम से किया गया।

भारत विकास परिषद,मुजफ्फरनगर 'मेन' द्वारा
न्यू दावत पार्टी हॉल,आदर्श कॉलोनी, लिंक रोड, मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन शाखा द्वारा *जनवरी माह* की पारिवारिक सभा का आयोजन  नव वर्ष समारोह के रूप में धूमधाम से आयोजित गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री मंत्री स्वतंत्र प्रभार , डॉ आरoकेo सिंह प्रांतीय अध्यक्ष, हर्षवर्धन जैन प्रांतीय सचिव सेवा व शाखा संरक्षक, संजय मिश्रा व्यापारी नेता, अशोक कुमार सिंघल प्रांतीय चेयरमैन सर्व शिक्षा अभियान द्वारा भारत माता, श्री विवेकानंद व डॉ० सूरज प्रकाश जी की फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने वंदे मातरम का सामूहिक गान किया।
कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कपिल देव अग्रवाल ने सभी सदस्यों को नमो ऐप डाउनलोड कराया तथा 22 जनवरी को सभी को श्री राम मंदिर के उद्घाटन की शुभकामनाएं दी तथा 22 जनवरी की शाम को सभी को घर में दीपक जलाने के लिए कहा। 
कार्यक्रम में डॉo आरoकेo सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है वह समाज को सही दिशा में ले जाने का कार्य कर रहा है। शाखा संरक्षक तथा प्रांतीय सचिव सेवा श्री हर्षवर्धन जी ने कहा कि हम सभी सदस्य कि ओर से आपको आश्वासन देते हैं कि सभी व्यक्तियों को नमो ऐप डाउनलोड करवायेंगे तथा आपको व मोदी जी को राम मंदिर बनवाने की शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ कुमारी शालू के श्री राम भजन से हुआ, डॉ ऋतु ने श्रीराम स्रोत, डॉ रश्मि विनायक ने स्वामी विवेकानंद जी पर अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम में संजय त्यागी,  राहुल मित्तल तथा रेशु गुप्ता ने अनेक गीत व भजन प्रस्तुत प्रस्तुत किए। जिनसे सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में दो नवयुग दंपत्ति मांशु बिश्नोई- श्रीमती सौम्या बिश्नोई तथा तनिष्क शर्मा- श्रीमती कनक शर्मा को गुलदस्ते,माला व पटके पहनाकर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नीरज सिंघल,  डॉ० राहुल कुशवाहा, राजकुमार गर्ग,पवन गोयल, अमित शर्मा, भरत शर्मा, विपिन चौधरी, हेमंत कुमार बिश्नोई, आरoकेo सैनी, इं वीके गुप्ता, मनोज कुमार शर्मा, डॉo राहुल कुशवाहा, मनोज कुमार,मनीष गुंबर उपस्थित रहे।
हर्षवर्धन जैन शाखा संरक्षक,अध्यक्ष मनीष गर्ग ,विनीत गुप्ता सचिव व नवनीत कुमार गुप्ता ने  अतिथियों को भेंट देकर सम्मानित किया तथा सभी का आभार प्रकट किया। स्वादिष्ट भोजन के लिए सभी को आमंत्रित किया। सभा का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ।

Sunday, January 7, 2024

प्राइम मिरर टाइम्स का विमोचन संपन्न।


मुजफ्फरनगर।
प्राइम मिरर टाइम्स पत्रिका का विमोचन फूड वैली बैंक्विट हॉल मेरठ रोड पर वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र मित्तल एडवोकेट की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ समाजसेवी लेखक महबूब आलम एडवोकेट के संचालन में सैकड़ो पत्रकारों वरिष्ठ नेतागणों बुद्धिजीवी वर्गों की उपस्थिति में संपन्न हुआप्राप्त जानकारी के अनुसार 7 जनवरी 2024 को प्राइम मिरर टाइम्स पत्रिका के विमोचन के उपलक्ष में फूड वैली बैंक्विट हॉल मेरठ रोड पर सैकड़ो पत्रकारों सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवी वर्गों की उपस्थिति में वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र मित्तल एडवोकेट की अध्यक्षता एवं लेखक वरिष्ठ समाजसेवी महबूब आलम एडवोकेट के संचालन में संपन्न हुआ सर्वप्रथम सभी मुख्य अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम महबूब आलम एडवोकेट ने शुरू किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सम्राट न्यूज़ के संपादक डॉ सम्राट ने कहा कि आज के युग में अखबार निकालना बहुत कठिन काम है प्राइम मिरर टाइम्स के प्रकाशक रिजवान अहमद और संपादक डॉक्टर रईस अल्वी ने बहुत बड़ा काम किया है अखबार पत्रिका सभी की खबरों का प्रकाशन करने का काम करते हैं पुलिस और प्रशासन की जनहित में किए गए कार्य भी प्रकाशित करते हैं तो जन समस्याओं को भी उजागर करते हैं और जनता की आवाज उठाने वाले नेताओं की खबरों को भी प्रकाशित करते हैं लेकिन जब राष्ट्रीय और धार्मिक त्योहारों पर विज्ञापन की बारी आती है तो सब दूरी बना लेते हैं शाह अलर्ट के संपादक अरशद राणा गौर ने कहा कि विमोचन के अवसर पर मुझे बहुत खुशी हो रही है यहां पांच पत्रकारों के संगठन मौजूद हैं और ऐसी सर्दी के मौसम में पुरकाजी कैराना खतौली से भी पत्रकार आए हुए हैं आज हम सब कसम खाते हैं कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए हम सब एक साथ खड़े रहेंगे और अपने पत्रकार साथियों का पूरा-पूरा साथ देंगे मैं तन मन धन से सबसे आगे रहूंगा हाल में मौजूद सभी पत्रकारों ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया मीडिया क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश सैनी ने कहा कि डॉक्टर रईस अल्वी मीडिया क्लब ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष है और मुझे गर्व है कि आज प्राइम मिरर टाइम्स के विमोचन पर इन्होंने संगठन के पत्रकारों को जोड़ने का काम किया है मेरी और पूरे संगठन की शुभकामनाएं उनके साथ है अमन के सिपाही के संपादक मुशर्रफ सिद्दीकी ने कहा कि डॉक्टर रईस अल्वी ही मुझे पत्रकारिता में लाने वाले व्यक्ति है उनके अखबार से ही मैंने पत्रकारिता शुरू की थी और आज 7 जनवरी को उन्होंने प्राइम मिरर टाइम्स पत्रिका का विमोचन कर मुझे खुश किया है खुशी दी है क्योंकि अमन के सिपाही अखबार का विमोचन भी अब से 30 साल पहले 7 जनवरी को ही हुआ था इसलिए मैं इन्हें हमेशा याद रखता हुं कलम करेगी धमाका के संपादक मेहरबान अली ने कहा कि डॉक्टर रईस अल्वी मेरे 30 साल पुराने पत्रकार साथी है मैं और मेरी पूरी टीम इनकी पत्रिका के साथ खड़ी है और अब कलाम बेबाक बेखौफ धमाका करेगी और सच का आइना दिखाएगी
ऑल इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी हम सब का दर्पण के संपादक सुरेश चंद धीमान वाडेकर टाइम्स के संपादक रामकिशन वाडेकर लेखक फरमान अब्बासी अरशद मंसूरी चौधरी बुलेटिन के संपादक डॉक्टर चौधरी राकेश अरोड़ा इंजीनियर नरेंद्र डाबर अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बौद्ध ट्रस्ट इंजीनियर बाबू सिंह बौद्ध अध्यक्ष एससी एसटी ओबीसी परिषद डॉक्टर कामिल सांड अरूज अब्बास एडवोकेट प्रोफेसर वसीम त्यागी अल्लामा इकबाल मेडिकल कॉलेज डॉक्टर अजय वर्मा एडमिशन इंचार्ज शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ हकीम आलम मियां श्रीपाल धीमान पत्रकार शशिकांत पत्रकार रवि शंकर सैनी पत्रकार मोहम्मद शौकीन पत्रकार खुलासा न्यूज से मोहम्मद अफजल दिल्ली क्राइम प्रेस से आत्माराम खतौली से कुलदीप कुमार एसडीपीआई के शहर अध्यक्ष सूफी मोहम्मद सलीम सैलानी आदि ने अपने अपने विचार रखते हुए प्राइम मिरर टाइम्स पत्रिका के विमोचन पर पूरे संपादक मंडल को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज सोशल मीडिया का जमाना है लेकिन जो सच्ची और पूरी खबर प्रिंट मीडिया लिखता है वह सोशल मीडिया नहीं लिखता हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की प्राइम मिरर टाइम्स नामक पत्रिका बेवकूफ खबर लिखते हुए सच कहना दिखाइए और जनता की आवाज को बुलंद करेगी
मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब के संस्थापक डॉक्टर शाहनवाज खान ने कहा कि मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब पत्रकारों की आवाज उठाने के लिए खड़ा है उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर टाइम उनके साथ है और प्राइम मिरर टाइम्स के संपादक मंडल को मेरे संगठन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं
एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कामिल ने कहा कि जिस तरह से एसडीपीआई का नारा इंसानियत और इंसाफ का है उसी तरह से प्राइम मिरर टाइम्स पत्रिका भी जनता की समस्याओं का प्रकाशन कर उनकी आवाज प्रशासन तक पहुंचाने का काम करेगी और उनको इंसाफ दिलाने का काम करेगी
अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र मित्तल एडवोकेट ने कहा कि पत्रकारिता करना आज के युग में कांटों का ताज पहनना है क्योंकि मुझे दुख होता है जब हमारे कुछ पत्रकार  साथी ही पत्रकार को समस्या आने पर उसके समाधान करने के बजाय उसका मजाक उड़ाते हैं जबकि हमें चाहिए कि हम सब अपने पत्रकार साथी का साथ दें और तो और हम सब की खबर प्रकाशित करते हैं और जब हमारे किसी पत्रकार साथी पर विपत्ति आती है तो हम उसकी खबर प्रकाशित करना भी पसंद नहीं करते आओ प्राइम मेरा टाइम्स पत्रिका के विमोचन अवसर पर हम सब एक होकर सच्ची पत्रकारिता करें हम बिकाऊ नहीं टिकाऊ पत्रकारिता करें और कोई हमें गोदी मीडिया ना कहे मेरी ओर से डॉक्टर रही अल्वी और उनके पूरे संपादक मंडल को हार्दिक शुभकामनाएं
विमोचन के अवसर पर प्रकाशक रिजवान अहमद संपादक डॉक्टर रईस अल्वी ने सभी मुख्य अतिथि अतिथि गणों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि मैं आपका आभारी हूं आपने अपना कीमती समय निकालकर प्रोग्राम में उपस्थित हुए
कार्यक्रम में डॉक्टर वाई एस पुंडीर मोहित शर्मा एडवोकेट डॉ अजीम अख्तर मोहम्मद काशिफ
निसार मलिक मोहम्मद शारिक सोहनवीर सिंह डॉक्टर अयूब चौधरी नफीस राव मोहम्मद कामिल सिटीजन प्रेस सादिक अनवर जी एम मंशाद अंसारी एसडीपीआई के प्रदेश कोषाध्यक्ष काम मौलाना कमरुद्दीन मजहरी मास्टर जाकिर जाबिर हसन एडवोकेट सहित सैकड़ो पत्रकार शामिल हुए।

जाट महासभा कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न।

मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर की एक आवश्यक कार्यकारिणी बैठक जगदीश बालियान जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 25 दिसम्बर को प्रतिभा सम्मान समारोह की समीक्षा की गयी। इसके अलावा बैठक में समाज की एकता पर बल दिया गया। बैठक में जगदीश बालियान अध्यक्ष, रणधीर सिंह दरोगा जी, डा. जीत सिंह, डा. नरेश मलिक, देवेंद्र सिंह चेयरमैन, श्यामपाल चेयरमैन, महकार सिंह, ओमपाल सिंह आर्य, सचिन कुमार, संजय तोमर, मनोज कुमार, प्रकाश वीर, आनंद, देवेंद्र कुमार, कृष्णपाल, डा. हरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, गजेंद्र पाल सिंह, देशपाल सिंह तोमर, अनिल चैधरी मुन्नू प्रवक्ता, भोपाल सिंह, कुलदीप सिवाच, युद्धवीर सिंह, सुघोष आर्य, पवन कुमार वर्मा, कल्याण सिंह, श्यामपाल सिंह चेयरमैन, संतोष कुमार, अनुज कुमार सहित काफी संख्या में जाट महासभा के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

अमेटी परिषद ने किया वृद्ध जनों को गरम वस्त्र,खाद्य सामग्री एवम कंबल वितरण।

असहाय की सेवा करना सच्चा परमार्थ:मीनाक्षी स्वरूप

भारत विकास परिषद् मुजफ्फरनगर अमेटी द्वारा बढ़ती ठंड के मद्देनजर समाज के असहाय वृद्ध जनों को गरम वस्त्र,खाद्य सामग्री एवम कंबल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन पटेल नगर स्थित वृद्ध आश्रम में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप उपस्थित रही।विशिष्ट अतिथि के रूप में सभासद सीमा जैन उपस्थित रही।
मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप ने कहा की इस भीषण ठंड में समाज के ऐसे तबके तक सहायता पहुंचना वक्त की जरूरत है परिषद द्वारा इन वृद्ध महिलाओं को जो सामग्री वितरित की गई है इससे इन महिलाओं को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
विशिष्ट अतिथि सीमा जैन ने कहा की परिषद द्वारा इस नेक कार्य के लिए मुझे आमंत्रित किया ये मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है।इसके लिए उन्होंने परिषद का आभार भी प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिलक्ष मित्तल ने की तथा संचालन सचिव मितिन मित्तल द्वारा किया गया।
अध्यक्ष अभिलक्ष मित्तल ने कहा की अगर प्रभु ने हमे इस काबिल बनाया है कि हम किसी की सहायता कर सके तो हमें अवश्य ही करनी चाहिए है।इसी लिए आज इस कार्यक्रम को वृद्धाश्रम में आयोजित किया गया जिससे की अपनो से त्रिस्कृत इन वृद्ध जनों की सहायता की जा सके। सचिव मितिन मित्तल द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम में उपस्थित सभी वृद्ध जनों को गरम स्वेटर,मौजे,गरमकैप,गरम कंबल के साथ मूंगफली एवम खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
कोषाध्यक्ष मनोज गोयल द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से सभासद पति शोभित गुप्ता,नितिन गोयल,अतिक्ष संगल उपस्थित रहे।

Saturday, January 6, 2024

थानो की एण्टी रोमियों टीमों द्वारा चलाया गया 'मिशन शक्ति' एवं 'शक्ति दीदी' अभियान।


मुजफ्फरनगर। महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन,  सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान (फेज-04) के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल/कॉलेजों, गांवों/कस्बो, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि के आस-पास  मिशन शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया गया। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि) तथा जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने पर महिला हेल्प डेस्क आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ऑडियो/वीडियो/पंफलेट के माध्यम से जागरुक किया गया तथा महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओँ (निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आयुष्मान योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना आदि)  के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। 

Friday, January 5, 2024

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हथियार के साथ नजर आए...

लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हथियार के साथ नजर आए। दरअसल मौका था, लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय 'Know Your Army Festival-2024' के उद्घाटन समारोह का, जहां सीएम योगी ने शिरकत की. इस दौरान योगी न सिर्फ अत्याधुनिक हथियारों के साथ दिखाए दिए, बल्कि उन्होंने मिसाइल और हेलिकॉप्टर आदि का निरीक्षण भी किया. गौरतलब है कि, सीएम योगी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इससे जुड़ी तमाम तस्वीरें शेयर की, जिसमें वे टैंक पर सवार नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, लखनऊ में आज से आयोजित तीन दिवसीय 'नो योर आर्मी फेस्टिवल-2024' के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
सोशल मीडियो पर इस खास कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि, हमारे देश के युवा इस समारोह के माध्यम से भारतीय सेना को जान पाएंगे और सेना की शौर्य व पराक्रम के साक्षी बन सकेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि, इस 'Know Your Army Festival-2024' समारोह के लिए भारतीय सेना को हृदय से बधाई। हमारे देश की सेना, हमारे शौर्य का प्रतीक...
सीएम योगी ने इस खास समारोह के उद्घाटन के पश्चात कहा कि, इस सेना दिवस के आयोजन के लिए लखनऊ को चुनने के लिए, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना का आभार व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हमारी देश की सेना, देश के 140 करोड़ लोगों के शौर्य का प्रतीक है।

भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया।


अभिषेक चौधरी 
कैराना। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना में आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तेजेंद्र निर्वाल जी रहे जिन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विषय में अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ हेतु स्टॉल भी लगाए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शक्ति सिंघल एडवोकेट द्वारा की गई ।

अभिषेक सिंह बने एसएसपी मुज़फ्फरनगर, संजीव सुमन को मिली अलीगढ़ की कमान।

लखनऊ। अभिषेक सिंह बने एसएसपी मुज़फ्फरनगर, संजीव सुमन को मिली अलीगढ़ की कमान।

 उत्तर प्रदेश में सरकार ने गुरुवार आधी रात को 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 11 जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं।

यूपी में आईपीएस अफसर के तबादले ।
प्रशांत कुमार द्वितीय बने आईजी ईओडब्लू।
जोगेंद्र कुमार बने आईजी कानपुर रेंज ।
अखिलेश चौरसिया बने डीआईजी एंटी करप्शन।
कलानिधि मैथानी बने डीआईजी झांसी रेंज।
एस आनंद डीआईजी एसटीएफ।
डॉक्टर डॉ ओम प्रकाश सिंह बने वाराणसी रेंज।

देवरंजन वर्मा बने एसपी बलिया।
अभिषेक सिंह बने एसपी मुजफ्फरनगर।
संजीव सुमन बने  एसएसपी अलीगढ़।
 वृंदा शुक्ला बनी एसपी बहराइच।
 प्रशांत वर्मा बने एसपी रेलवे लखनऊ ।
अपर्णा रजत कौशिक बनी एसपी कासगंज ।
अभिषेक अग्रवाल बने एसपी रायबरेली।
प्राची सिंह बनी एसपी सिद्धार्थ नगर ।
सौरभ दीक्षित बने एसपी फिरोजाबाद।
आलोक प्रियदर्शी बने एसपी बदायूं ।
अरुण कुमार सिंह बने  एसपी चित्रकूट ।
घनश्याम एसपी श्रावस्ती बने।

#एसएसपी #transfer #ips #up #muzaffarnagar #humsabkadarpan #hsd24