मुजफ्फरनगर।एस0डी0 ग्रुप ऑफ कॉलेजज् के तत्वाधान में " आगाज - 2024 " का वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप ( अध्यक्ष, नगरपालिका, मु0नगर), विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो०, डा० नरेन्द्र शर्मा (कुलपति, मदर हुड विश्वविद्यालय, रूड़की) एवं कॉलेज सचिव नीरज कुमार, प्रीति कुमार एवं मैनेजमेंट कमेंटी के सदस्य हरि भूषण गुप्ता, देवेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, एस०के०गुप्ता, आकाश कुमार, नीलकमल पुरी, मुकुल भूषण ,आशीष बंसल, शिशिर संगल, मि० धुव्र कुमार आदि मैनेजमेंट कमेंटी के सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर व माल्यार्पण करके किया। मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा अध्यापक, अध्यापिकाओं एवं छात्र / छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डा० संजीव बालियान जी (पशु पालन, मत्स्य पालन व डेयरी राज्यमंत्री) व गेस्ट ऑफ ऑनर डा० विभू सहानी (अध्यक्ष, वित्त कमेंटी, पी०सी०आई०), कॉलेज अतिथियों द्वारा सभी छात्र / छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेट किये गये और सभी अतिथिगणों को बुकें भेट कर उनके सम्मान में छात्र / छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान स्पेशल लक्की ड्रॉ निकाले गये। जिसमे प्रथम पुरस्कार एक एल०ई०डी०, द्वितीय पुरस्कार आ०टी०जी० व तृतीय पुरस्कार एक म्यूजिक सिस्टम ओवन दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य भिन्न-भिन्न प्रकार के लक्की ड्रॉ द्वारा पुरस्कार भी दिये गये ।
कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता, प्राचार्य डा० संदीप मित्तल, प्राचार्य डा० सचिन गोयल, निदेशक डा० अरविन्द कुमार व डा० सिद्धार्थ शर्मा, प्राचार्या डा० रेणू गर्ग ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये अनेक कमेटियाँ नियुक्त की, जिसमे विभिन्न शिक्षकों को भिन्न-भिन्न कार्यभार सौपा गया। जिससे कार्यक्रम को सुचारू रूप प्रदान किया जा सके।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम के छात्र / छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना की प्रस्तुती देते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तत्पश्चात एम०बी०ए० / एम०सी०ए०, बी०बी०ए०/ बी०सी०ए०, बी०टी०सी०, बी०एफ०ए०, बी०ए०, बी०कॉम, बी०एस०सी०, बी०जे०एम०सी० एवं बी०फार्मा के छात्र / छात्राओ द्वारा भिन्न-भिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें बी०एस०सी० (एच०एस० ) के छात्र / छात्राओं ने ड्यू डॉस, पंजाबी मैसअप ग्रुप डॉस, फम किया। डी०एल०एड० की छात्राओं ने फॉक डॉस भारतीय सभ्यता को दर्शाते हुये भिन्न-भिन्न राज्यों के सांस्कृतिक गीतो जैसे पंजाबी आकाक्षां, स्वाति, मराठी- प्रियम व आरती, राजस्थानी - विधि व काजल, कश्मीर- मंजु व प्रियंका, हरियाणवी - वर्षा व स्वाति रानी, गुजराती - तनु गोलियान व शिवानी पाल ने नृत्य प्रस्तुत किया। बी०फार्म० से क्रेजी डॉस, कत्थक डॉस, हरियाणवी फॉक, बी0बी0ए0 से फ्यूजन इण्डिया, एम०एस०सी० से वूमन एम्पावरमेंट, एफ०एम० रेडियो से रेडियों रील, एम०सी०ए० से फ्यूजन डॉस मे कलश, सिमरन, तानया त्यागी, चिंकी, अदिति व मीनाक्षी ने ग्रुप डॉस प्रस्तुत किया। बी०एस०सी० (सी०एस० ) से महाभारत, अनेकता मे एकता, बॉलीवुड मैसअप, एम०कॉम व बी०कॉम से रेटरो स्पेशल, बी०फार्म० से बी०एस०सी० सी०बी०जैड० ) से राम आगमन, बी०सी०ए० से नृत्य, बी०ए० से रंग दे बसती, एम0बी0ए0 के छात्र / छात्रायें द्वारा विधन हरण मंगल करण, राम आयेगें के ऊपर नाटिका में कार्तिक, दिपांशु, विशाल, ब्रहमी, तानया, तुषार, अर्जुन, ईशा, सलोनी, छाया, शिखा, तनु, आँचल, श्रृष्टि द्वारा प्रस्तुत किया। बी०एफ०ए० से महाभारत ग्रुप एक्ट, अंत में एफ०एम० रेडियो व बी०एफ०ए० द्वारा फैशन शॉ की प्रस्तुति ने समस्त आगंतुकों को तालिया बजाने पर विवश कर दिया । जिसने सभी आगन्तुको का अच्छा मनोरंजन किया ।
असाधारण शैक्षणिक अवार्ड ऑफ द ईयर प्रत्येक विभाग के अनेक अध्यापक व अध्यापिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्चय कार्य करने पर मैनेजमेंट की ओर से एक प्रशिक्षित पत्र व शैक्षणिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम मे एस0डी0 ग्रुप ऑफ कॉलेजज के लम्बे समय से कार्यरत कुशल शिक्षकों को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं गैर शिक्षको को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में चर्तुथ श्रेणी के कर्मचारीयों को कम्बल देकर उनका उत्साहवर्धन किया ।
एम०बी०ए० विभाग से बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड प्रथम वर्ष 2023 से छात्र प्रियांशु पाल व छात्रा छाया एवं द्वितीय वर्ष 2022 से छात्र शिवांश त्यागी व छात्रा प्रियंका रॉयल एवं एम०सी०ए० प्रथम वर्ष से छात्र अजय कुमार व छात्रा मीनाक्षी धारियाल एवं तृतीय वर्ष से छात्र सुमित व छात्रा अदिति तथा डी०एल०एड० 2021-23 अनुराग व छात्रा मुसकान वर्मा, 2022 - 24 छात्र अनुज कुमार व छात्रा प्रियंका सैनी, 2023-25 छात्र अंशुल कुमार व छात्रा काजल को, बी०बी०ए० प्रथम वर्ष से छात्र भुवन अरोरा व छात्रा अंजलि जैन, द्वितीय वर्ष से छात्र प्रियांशु कसाली व छात्रा सोनल जैन एवं तृतीय वर्ष से छात्र अक्षत जिन्दल व छात्रा अवशीन बैदी, बी०सी०ए० प्रथम वर्ष से छात्र अलि सकलीन व छात्रा दीक्षा पालीवाल, द्वितीय वर्ष से छात्र अर्पित तायल व छात्रा अनन्या बैदी एवं तृतीय वर्ष से छात्र अशुमन व छात्रा प्राची गर्ग, बी०एस०सी० प्रथम वर्ष से छात्र सुयश शर्मा व छात्रा रिमिल, द्वितीय वर्ष से छात्र आलोक सिंह व छात्रा अविका मलिक एवं तृतीय वर्ष से छात्र आर्यन धीमान व छात्रा सताक्षी गर्ग, बी०एफ०ए० अप्लाईड प्रथम वर्ष से छात्र रूचिन धीमान व छात्रा खुशी गिरधर, द्वितीय वर्ष से छात्र आदित्य सिंह व छात्रा तनु चौधरी, तृतीय वर्ष से छात्र आकाश कुमार व छात्रा विदुषी एवं चतुर्थ वर्ष से छात्र कार्तिक शर्मा व छात्रा पंखुरी गर्ग, बी०एफ०ए० फैशन द्वितीय वर्ष से छात्रा रिया, तृतीय वर्ष से ईशिका व चतुर्थ वर्ष से तनु धीमान, बी०जे०एम०सी० तृतीय वर्ष से छात्र सुहैल मलिक व छात्रा तनुश्री को, एल०एल०बी० प्रथम वर्ष से छात्र अधिकांश मित्तल व छात्रा खुशी, द्वितीय वर्ष से छात्र जयदीप व छात्रा सानिया एवं तृतीय वर्ष से छात्र शाहवेज व छात्रा प्रियांशु, बी०ए०एल०एल०बी० प्रथम वर्ष से छात्र नितीश व छात्रा वंशिका, द्वितीय वर्ष से छात्र शेरखान व छात्रा ईशा मान एवं तृतीय वर्ष से छात्र सिदार्थ व छात्रा आकांक्षा सैनी व चतुर्थ वर्ष से छात्र नैना वर्मा, छात्रा मनु प्रताप सिंह व पंचम वर्ष से छात्र गौरव त्यागी व छात्रा वंशिका शर्मा, बी०कॉम०एल०एल०बी० प्रथम वर्ष से छात्र मुस्तजब व छात्रा अंजलि जैन, द्वितीय वर्ष से छात्र वैशव व छात्रा खुशी गोयल एवं तृतीय वर्ष से छात्र उदित गोयल व छात्रा दिव्याशी व चतुर्थ वर्ष से छात्र आयुष राघव व छात्रा मोनिका गुप्ता व पंचम वर्ष से छात्र अर्जुन चौधरी व छात्रा प्राक्षी गौतम, बी०फार्म० प्रथम वर्ष से छात्र अर्पित शर्मा व छात्रा छवि, द्वितीय वर्ष से छात्र हर्षित व छात्रा अवनी एवं तृतीय वर्ष से छात्र फिरोज व छात्रा ईशिका व चतुर्थ वर्ष से छात्र अब्दुल आहद व छात्रा लव्लीन, डी०फार्म० प्रथम वर्ष से छात्र सत्यम व छात्रा श्रेया, द्वितीय वर्ष से छात्र दिव्यांश व छात्रा आकांक्षा, एम०फार्म० (पी०सी०) से छात्र मुब्सिर व छात्रा प्रभा, एम०फार्म० ( फार्मोकोग्रासी) से छात्रा दीप्ति, बी०एस०सी० (एच०एस० ) प्रथम सेमेस्टर से छात्रा नर्गिस तृतीय सेमेस्टर से वैष्णवी, पंचम सेमेस्टर से आस्था, एम०एस०सी० प्रथम सेमेस्टर से छात्रा विधि आहुजा व द्वितीय सेमेस्टर से साजिया रहबर, बी०ए० प्रथम सेमेस्टर से छात्र श्रीराम व छात्रा सुहाना, तृतीय सेमेस्टर से छात्र सागर व छात्रा साहिन, पंचम सेमेस्टर से छात्र यशस्वी व छात्रा अवनि, बी०एस०सी० पी०सी०एम०) प्रथम सेमेस्टर से छात्र हिमांशु व छात्रा रिया, तृतीय सेमेस्टर से छात्र राहुल व छात्रा अनामिका, पंचम सेमेस्टर से छात्र हर्षित व छात्रा अन्नु पंवार, बी०एस०सी० सी०बी०जैड०) प्रथम सेमेस्टर से छात्र अंशुमन व छात्रा नाजमी, सेमेस्टर से छात्र उमरगाजी व छात्रा रीया, पंचम सेमेस्टर से छात्र प्रीत रूहेला व छात्रा शिवानी पाल, बी०एस०सी० (माइको) प्रथम वर्ष से तृतीय छात्र वंश व छात्रा प्रिया, द्वितीय वर्ष से छात्र आदित्य व छात्रा भूमिका, एम०कॉम प्रथम सेमेस्टर से छात्र गुरजंत देओल व छात्रा पलक, तृतीय सेमेस्टर से छात्र विशाल व छात्रा आकांक्षा, बी०कॉम० प्रथम सेमेस्टर से छात्र यश व छात्रा अंजलि, तृतीय सेमेस्टर से छात्र रोहन व छात्रा अक्षरा व पंचम सेमेस्टर से छात्र लभन पुंडीर व छात्रा प्राची आदि चयनित कर पुरस्कृत किये गये ।
इसी प्रकार स्टूडेंट एचिवर्स अवार्ड जिसमें एम0बी0ए0 2020-22 की छात्रा अदिति राजवंशी को ए०के०टी०यू० विश्वविद्यालय मे द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिये, एम०सी०ए० 2017-20 के ऋषभ सिंगल को लाइब्रेरी साफ्टवेयर बनाने के लिये, एम0बी0ए0 2023-25 के छात्र मौ० नौमान रॉय को राष्ट्रीय नेवल पर एयर शूटर के लिये, मंयक त्यागी को स्टेट लेवल पर राइफल शुटर के लिये व छात्रा आरती को नेशनल लेवल पर फाइट में गोल्ड मेंडल व कटा में सिलवर मेंडल प्राप्त करने के लिये व डी०एल०एड० 2019 -21 में एकडमिक प्रफोर्मेश के लिये मौ० साकिब, शुभम् कौशिक, नगमा प्रवीन को सम्मानित किया गया। बी०बी०ए० के विकास कुमार को वॉलीबाल सिनियर स्टेट व नॉर्थ जॉन वॉलीवाल कैम्प में, बी०एफ०ए० से काजल रानी को नार्थ जान जिमनास्टिकस मे, एल०एल०बी० प्रथम वर्ष से छात्र अधिकांश मित्तल व छात्रा खुशी, द्वितीय वर्ष से छात्र जयदीप व छात्रा सानिया एवं तृतीय वर्ष से छात्र शाहवेज व छात्रा प्रियांशु, बी० ए०एल०एल०बी० से धुव्र को चौ०चरण सिंह विश्वविद्यालय इंटर कॉलेजिएट कराटे टूर्नामेंट, दीक्षा को चौ०चरण सिंह विश्वविद्यालय इंटर कॉलेजिएट टेबिल टेनिस टूर्नामेंट,
बी०कॉम०एल०एल०बी० से मानस को एम०एस० विश्वविद्यालय इंटर कॉलेजिएट फुटबाल टूर्नामेंट, बी० फार्म० से खुशी त्यागी को प्रथम स्थान इन कुमित व द्वितीय स्थान इन कटा एवं आर्यन शाडिल्य ने प्रथम स्थान इन 100 मीटर रैस इन यूनिवर्सिटी जोनल लेवल व द्वितीय स्थान इन कटा, बी०एस०सी० (एच०एस० ) की शजिया रहबर चौधरी चरण सिंह युनिवर्सिटी में रैंक, कॉमर्स विभाग से परिक्षत त्यागी, अमान चौधरी, शिवम कुमार, प्रियांशु देशवाल, नंदिनी, हिमानी देवी, संध्या, प्रथा त्यागी को सी सर्टिफिकेट इन एन०सी०सी० एवं रमन, अक्षय, चिराग, आयुष, सागर निखिल को प्रथम स्थान इन वॉलीबाल टीम मे, मो०तालिब, मनप्रीत, अभिषेक कुमार, विकास कुमार को हैंडबॉल मैन टीम मे द्वितीय स्थान व आदित्य नेगी, केशव को फुटबॉल मैन टीम मे तृतीय स्थान व सुमित, कार्तिक पंवार, समर्थ राठी, सोनू, अंकुर शर्मा को खो-खो मैन टीम में सलेक्ट होने पर, बी०ए० व बी कॉम से गौरी गोयल, निकिता के खो-खो वूमैन टीम में सलेक्ट होने पर, भव्या ने कराटे वूमैन टीम मे प्रथम स्थान प्राप्त किया व अर्जुन मलिक ने गोल्ड मैडल इन जैवलिन थ्रो मे और सताक्षी तोमर को हैंडबॉल वूमैन टूर्नामेंट के लिये। सभी इंटर कॉलेजिएट फॉर नार्थ जॉन इटर यूनिवर्सिटी में सलेक्ट हुए। बी०कॉम० के छात्र ओमश्री त्यागी को द्वितीय स्थान इन सोलो डांस, नेपाल व तृतीय स्थान इन सोलो ट्रेडिशनल डांस,
नोएडा, व प्रथमं स्थान इन सोलो ट्रैडिशनल, नॉर्थ गोवा एवं छात्रा हशिंका सिंह को प्रथम स्थान इन डिस्टिक्ट लेवल चैपियनशिप, प्रथम स्थान इन स्टेट लेवल चैंपियनशिप, द्वितीय स्थान नेशनल डांस चैम्पियनशिप, कटरा व द्वितीय स्थान इन इंटरनेशनल डांस एण्ड स्र्पोटस चैंपियनशिप, नेपाल आदि को उनकी प्रतिभा के लिये पुरस्कृत किये गये ।
कार्यक्रम के अन्तर्गत रैंक होल्डर पासआउट स्टूडेंट अवार्ड एम०बी०ए० / एम०सी०ए०, बी०बी०ए०/ बी०सी०ए०, बी०टी०सी०, बी०कॉम, बी०एफ०ए०, बी०ए०, बी०एस०सी०, बी०जे०एम०सी०, बी०फार्म एवं एम०फार्म के भिन्न-भिन्न विषयों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय रैंक के आधार पर चयनित सभी मेधावी व प्रतिभाशाली छात्र / छात्राओं को स्मृति चिन्ह कॉलेज द्वारा भेट किये गये व इसके अलावा अलग-अलग खेलो मे भाग लेने व पुरस्कार पाने वाले छात्र / छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में रैमवॉक व उपस्थित नन्हें-नन्हें बच्चों द्वारा बेबी शॉ का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के अंत मे कॉलेज सचिव श्री नीरज कुमार जी ने अपने शब्दो को व्यक्त करते हुये कहा कि सभी प्रतिभागी छात्र / छात्राओं ने अद्यभुद कार्यक्रम प्रस्तुत किये व भारतीय संस्कृति को दर्शाया। समारोह का सफल बनाने के लिये छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। इस दौरान वहां मौजूद सभी मुख्य अतिथियो, शिक्षकों व छात्र / छात्राओं को धन्यवाद दिया
कार्यक्रम का सफल संचालन डा० विभूति अग्रवाल व रितू मित्तल व नवनीत कुमार ने किया। उनके सुन्दर संचालन ने कार्यक्रम की शोभा को ओर भी बढ़ा दिया। कार्यक्रम में एस०डी० ग्रुप ऑफ कॉलेजज के समस्त शिक्षकगण एवं स्टॉफ व छात्र / छात्राओ की उपस्थिति व उनके महत्वपूर्ण योगदान से कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।