नई दिल्ली। कैरियर दिशा फ्यूचर मेकर के तत्वावधान में दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर मे इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एवं फिनिक्स अवार्ड्स एक्सीलेंस 2023 का शानदार आयोजन किया गया lजिसमें देश और विदेश से आये 100(एक सौ) से अधिक शिक्षा विद्द एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अनेको गणमान्य लोगों ने भाग लिया l
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि( संयुक्त सचिव स्केल एजुकेशन सीबीएसई) आर पी सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कियाl
कार्यक्रम के प्रारंभ में कैरियर दिशा फ्यूचर मेकर के निदेशक डॉ रतीश गुप्ता और शैली बिष्ट ने कैरियर दिशा के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि आर पी सिंह ने अपने भाषण में आधुनिक परिप्रेक्ष्य में शिक्षा के स्वरूप को समझाते हुए बहुत ही सलीके अन्दाज में कहा कि आज जहां बच्चों को शिक्षित करने का कार्य शिक्षक कर रहा है वहीं दूसरी और बच्चों में संस्कार एवं मूल्य का समावेश करना भी एक शिक्षक की ही जिम्मेदारी बनती है।कैरियर दिशा के निदेशक डॉ रतीश गुप्ता ने बेस्ट ऑफ द एडिटर राजनीतिक वार्ता समाचार पत्र के संपादक चौधरी ए एन शाह को शॉल,सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो से सम्मानित किया। शाह ने कहा कि आज का यह शानदार आयोजन देखकर बहुत खुशी हुई।मैं कैरियर दिशा फ्यूचर मेकर के निदेशक डॉ रतीश गुप्ता, शैली बिष्ट एवं पूरी टीम को मुबारकबाद देता हूँ एवं भविष्य में राजनीतिक वार्ता एवं राजनीतिक वार्ता की टीम आपके साथ है।मंच का संचालन शैली बिष्ट ने किया।