उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पंजीकृत का बढ़ता परिवार।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पंजीकृत के जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने मुजफ्फरनगर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक (पूर्व चिकित्सा अधीक्षक ) डॉ एम एल गर्ग एवं शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश बिंदल को संगठन का संरक्षक बनाया l जिस पर दोनों ही नव नियुक्त जिला संरक्षक ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संरक्षक बनने पर खुशी जाहिर की एवं संगठन को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया l
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पंजीकृत के जिला महामंत्री निधीश राज गर्ग ने बताया कि अब संगठन के विस्तार करने का समय है और बहुत जल्द संगठन में मुजफ्फरनगर जिले के अच्छे ऊर्जावान व्यापारियों को कार्यकारिणी में जगह देकर संगठन का विस्तार किया जाएगा एवं संगठन जिले के सभी व्यापारियों के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा l
आज संगठन के कोषाध्यक्ष अमित गोयल,कुंवर उदित राज पवार एवं सौरभ बालियान साथ में मौजूद रहे l ऊर्जावान व्यापारियों को कार्यकारिणी में जगह देकर संगठन का विस्तार किया जाएगा। संगठन के कोषाध्यक्ष अमित गोयल,कुंवर उदित राज पवार एवं सौरभ बालियान साथ में मौजूद रहे l