Friday, December 1, 2023

राजकीय इंटर कॉलेज में स्वीप के अंतर्गत हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।

मुज़फ्फ़रनगर। राजकीय इंटर कॉलेज में वोट बनवाने के लिए जागरूक करने हेतु स्वीप प्रभारी भूपेंद्र कुमार आर्य के नेतृत्व में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।   भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र  त्यागी ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। उप प्रधानाचार्य नितिन कुमार ने मा सरस्वती को फूल माला पहनाई  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कक्षा 6 से 9 व कक्षा 10 से 12 तक के छात्र छात्राओं को 2 भागो में भाषण प्रतियोगिता कराई गई निर्णायक मंडल में प्रवक्ता ममता रानी , प्रवक्ता गीता रानी, आकांशा नागपाल व सुप्रिया त्यागी रहे । विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मतदाताओ को जागरूक करने हेतु भाषण व सुंदर सुंदर स्लोगन बोले। विजेता छात्रों को सम्मनित किया गया । भाषण प्रतियोगिता को सफल बनाने में  स्वीप प्रभारी भुपेंद्र आर्य, सुचित्रा सैनी,वंदना कादियान, वैशाली धीमान, नीतू आदर्श कुमार, डॉ सोहन पाल, हरबीर सिंह, ब्रह्म प्रकाश, नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, मोहित कुमार, रकम सिंह मुख्य रूप से सम्मलित रहे । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी ने स्वीप प्रभारी को सम्मानित किया।