Friday, December 1, 2023

शामली के पीड़ित व्यापारियों ने चौधरी नरेश टिकैत से लगाई न्याय दिलाने की गुहार।

सिसौली। शामली के गांधी चौक  में व्यवसाय करने वाले सात-आठ व्यापारियों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से आज सिसौली उनके निजनिवास पर मुलाकात कर उन्हें भगवा की आड़ में प्रताड़ित किए जाने से बचाने की गुहार लगाई। व्यापारी राजीव तायल ने बताया कि उन सातों लोगों का गांधी चौक में अपना-अपना प्रतिष्ठान हैं। और वे शामली गाँधी चौक में स्थित दुकानों में लगभग 70 वर्ष से अधिक पुरानी मठ की दुकानों में किरायेदार थे। 2003 में तत्कालीन मठाधीश आजादनाथ ने हमारी दुकाने किसी भूमाफिया को बेचने को कहकर फिर हमे ही डराकर बजारी कीमत पर बैनामा कर दिया था। मठाधीश आजादनाथ के पास रजिस्टर्ड वसियत होने के आधार पर दुकाने बेची गई थी। पीर शेरनाथ नाम का व्यक्ति जो कि स्थित पेहवा जिला कुरुक्षेत्र, हरियाणा का रहने वाला है, यह अपने आपको मठ के विभिन्न पदों का अधिकारी बताते हये हम लोगों पर रोब गालिब करता है, हमें धमकी देता है और तंग करता है। वर्ष 2018 में मुझ पर मुकदमा दायर किया था ,जो कैराना में वाद संख्या 815/9 2018 लम्बित है। जिसमे माननीय न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर प्रभावी है। साथ ही एक ओर मुकदमा संख्या 121/2019 भी विचाराधीन है। जो सिविल जज सिनियर डिविजन कैराना शामली के यहां लम्बित है। माननीय न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टेओडर आज भी प्रभावी है। धन के लालच में पीर शेरनाथ के कुछ लोग पिछले तीन सप्ताह से पिस्टल लगाते हुए आते है और हमें दबंगई दिखाते हैं, डराकर धमकी देते है कि दुकाने किराये पर रखो और हमे किराया दो। वही दिनांक 23.11.2023 को लक्ष्मण नाम का व्यक्ति व अन्य कुछ महन्त भगवा कपड़ों में हमारी दुकान के एक कर्मचारी के साथ मारपीट भी कर गए। जिनमें मुख्य रूप से व्यवस्थापक लक्ष्मण व अन्य 10-12 लोग शामिल थे। जिनकी वीडियो फुटेज व फोटोग्राफ हमारे पास उपलब्ध है। उपरोक्त संपत्ति में ही दिनांक 27/11/2023 में माननीय न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिविजन) द्वारा एक स्टे जिसका नंबर 314/23 है कब्जे में हस्तक्षेप न करने हेतु दिया है। लक्ष्मण नामक व्यक्ति माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का नाम लेकर हमें धमकी देता है कहता है कि मुझे योगी जी ने भेजा है और मैं ही मोदी, योगी हूँ। इसकी शिकायत हमने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य कहीं जगह की है लेकिन हमारे जानमाल की रक्षा का हमें कोई उपाय नहीं सूझ पा रहा है।
राजीव तायल,मंयक गुप्ता, मनीष बंसल,अनिल जैन, संजय जैन, राहुल गर्ग, संजीव बंसल,अनिल गुप्ता आदि  वैश्य समाज के व्यापारियों ने वैश्य समाज के चौधरी कमल मित्तल के नेतृत्व में आज भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात कर अपना दुखड़ा रोया।
भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने जिलाधिकारी शामली एवं व पुलिस अधीक्षक शामली से फोन पर वार्ता कर व्यापारियों को न्याय दिलाए जाने का अनुरोध किया और कहा की जब उक्त उपरोक्त व्यापारियों के पास उनकी दुकानों का बैनामा भी है और उनका मामला कोर्ट में लंबित है ऐसे में व्यापारियों के साथ इस तरह का  अमानवता पूर्ण व्यवहार नहीं होना चाहिए।