मुजफ्फरनगर।
पचेड़ा रोड स्थित पर पब्लिक स्कूल के विगत वर्ष के छात्र प्रशांत धाम ने दिल्ली में डॉक्टर करण सिंह रेंज में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता 2023 में कास्य पदक जीत अपने राज्य स्तर पर प्राप्त सफलता को एक और पायदान आगे बढ़ाया है। इससे पहले प्रशांत सिंह धामा पुत्र संजय धामा राज्य स्तर पर तीन गोल्ड और एक सिल्वर पदक जीत चुके हैं, उन्होंने अपनी इस जीत को यहीं विराम नहीं दिया उन्होंने राज्य स्तर से क्वालीफाई 8500 प्रतिभागियों में अब राष्ट्रीय स्तर पर 600 मे से 586 पॉइन्टस प्राप्त कर यह कास्य पदक जीता है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने शिक्षकों और राइफल शूटिंग के अपने कोच को दिया क्योंकि यदि यह सब उन्हें प्रोत्साहित न करते तो शायद आज यह सफलता प्राप्त करना उनके लिए इतना आसान नहीं होता।उनका मानना है कि
*अगर आप जिंदगी में सफलता पाना*चाहते हैं तो तीन चीज आवश्यक हैं लक्ष्य ,कठिन परिश्रम और धैर्य*
यह सफलता प्राप्त करने के बाद कल वह पहली बार मुजफ्फरनगर आए, जहां पर विद्यालय ने उनका माला पहनाकर जोर शोर से स्वागत किया और उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई दी और आगामी 2 महीना में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले पांच ट्रायल के लिए उनका हौसला बढ़ाया। स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार आपने अभी तक राज्य स्तर पर स्वर्ण व रजत पदक तथा राष्ट्रीय स्तर पर कास्य पदक प्राप्त कर अपने लक्ष्य में सफलता हासिल की है , आगे भी आप इस सफलता के सफर को ऐसे ही जारी रखेंगे। स्कूल निदेशक अनघ सिंघल जी ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनकी इस सफलता पर बधाई दी। स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल जी ने स्कूल के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रशांत धामा ने अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित किया और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम किया और उनका वह कठिन परिश्रम और लगन ही आज इस सफलता के रूप में आप सबके सामने हैं तो आप सभी भी अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम और लगन से कार्य करें। एक दिन आपके कदम अवश्य ही सफलता को प्राप्त करेंगे। इन्ही शब्दो के साथ उन्होंने पूरे विद्यालय की ओर से प्रशांत को भविष्य में होने वाले अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए आशीर्वाद दे उनकी सफलता की कामना की ।