Sunday, December 24, 2023
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अभियान के नियमित कैराना देहात में कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कैराना। देश भर में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के अभियान के नियमित कैराना देहात में कार्यक्रम आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शक्ति सिंह एडवोकेट द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान जिला अध्यक्ष पवन तरार अभियान के विधान सभा प्रभारी दामोदर सैनी , मंडल संयोजक आशीष सैनी , अतुल मित्तल , सतीश कश्यप जी , प्रदीप राणा निशात चौधरी राजपाल मेंबर , आदि पदाधिकारियों के साथ साथ लगभग 350 लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ADO द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मौजूद ब्लॉक अधिकारियों , बैंक अधिकारियों द्वारा , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा , सहकारिता विभाग अधिकारियों एवं आशाओ द्वारा भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जनता को समझाया एवं बताया गया तथा मौके पर ही पात्र लोगो के योजना संबंधी फॉर्म भरे गए ।