Thursday, December 14, 2023

राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर ),मुजफ्फरनगर में मेरा वजूद फाउंडेशन द्वारा लाइब्रेरी कॉर्नर की स्थापना की गई।


मुजफ्फरनगर। मेरा वजूद फाउंडेशन के तत्वाधान में राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में लाइब्रेरी कॉर्नर की स्थापना की गई, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि गजेंद्र कुमार अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व व विशिष्ट अतिथि अपूर्वा यादव उप जिला अधिकारी ,खतौली द्वारा किया गया। लाइब्रेरी कॉर्नर के स्थापना के शुभारंभ के अवसर पर मेरा वजूद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवेंद्र दहिया  उपाध्यक्ष डॉक्टर रणवीर सिंह, संरक्षक डॉक्टर कीर्ति वर्धन अग्रवाल ,संजीव अग्रवाल, निहारिका बालियान, सलाहकार डॉ राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज धीमान उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा संस्था में निरुद्ध किशोरों के लिए लाइब्रेरी कॉर्नर को एक शानदार पहल बताया ,जिसके लिए मेरा वजूद फाउंडेशन बधाई का पात्र है ,उप जिलाधिकारी खतौली द्वारा संस्था में निरूद्ध किशोरों से अपील की कि वे प्रेरणादायक एवं महान पुरुषों की पुस्तकों का निरंतर अध्ययन करें ,जिससे उनके जीवन में बदलाव आ सके ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा किया गया ।
 कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रभारी मोहित कुमार द्वारा मेरा वजूद फाउंडेशन की सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।