अभिषेक चौधरी
कैराना। दुकानों पे बिक रहा है शीशी में पेट्रोल
कैराना में रुक नहीं रहा है पेट्रोल का अवैध कारोबार,दो पेट्रोल पंप होने के बावजूद भी पेट्रोल दुकानों पे बिकता है। एक गांव में भी कुछ साल पहले मा बेटे जिंदा जलकर मर गए थे। कैराना में कुछ साल पहले डिग्री कोलिज के पास भी पेट्रोल की दुकान में भयंकर आग लग गई थी।आखिर पूर्ति विभाग क्यों आंख बंद किए बैठा है।क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देने कि जरुरत है