मुजफ्फरनगर। वेस्टर्न यूपी और उत्तराखंड प्रॉडिजी की सेलिब्रेशन में एसआईपी अबेकस सर्कुलर रोड के 7 चैंपियन बच्चों और बाकी सब विजेयतयो को सम्मानित करने के लिए sip सर्कुलर रोड पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें केंद्र के सभी चैंपियन बच्चों और अभिभावकों और शिक्षक उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती राजकुमारी शर्मा उपस्थित रही। सेंटर की डायरेक्टर डॉक्टर रिंकू एस गोयल ने इस सफलता का श्रेय सभी बच्चों की कड़ी मेहनत और शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया। उन्होंने बताया वेस्टर्न यूपी में पहली बार नगर के सर्कुलर सेंटर से 7 बच्चे चैंपियन बने हैं और यह हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे सेंटर के सभी बच्चे चैंपियन बने जिसमें लेवल वन में शम्स , लेवल 2 में विशेष चौधरी, लेवल 3 में प्रज्ञा सिंह , लेवल 4 में देवांश मलिक , लेवल 5 में यशस्वी चौधरी , लेवल 6 में नव्या जैन , और जीएमबी में गौरांग गुप्ता चैंपियन बने। सर्कुलर सेंटर से चैंपियन गुरू ज्योति अरोड़ा ने सब का रिकॉर्ड तोड़ा 4 चैंपियन बना कर , प्रीति अग्रवाल और मोनिका , रजनी अग्रवाल भी चैंपियन गुरु बनी। प्रॉडिजी में सभी बच्चों के अद्भुत प्रदर्शन से सभी सीआई और अभिभावक उत्साहित और गर्वित महसूस कर रहे थे । इस कार्यक्रम में सभी अभिभावकों ने डॉक्टर रिंकू एस गोयल के मार्गदर्शन की सराहना की और सभी सीआई की प्रशंसा की।