Tuesday, December 26, 2023

आदर्श कॉलोनी में ब्राह्मण सभा का 33वां वार्षिक अधिवेशन संम्पन्न।

मुजफ्फरनगर। हर वर्ष कि भांति स्थानीय पंचवटी धर्मशाला आदर्श कॉलोनी में श्री ब्राह्मण सभा, आदर्श कॉलोनी द्वारा महामना मालवीय जी का जन्मदिन वार्षिक अधिवेशन के रूप में मनाया गया
कार्यक्रम का आरम्भ मालवीय भवन पर आलोक शर्मा एवं परिवार द्वारा हवन से किया गया।
तत्पश्चात पंचवटी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभा के संरक्षक चंद्रशेखर शर्मा तथा राजेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित हुए तथा मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला व विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय मिश्रा व इंजीनियर बी आर शर्मा सम्मलित हुए। सभी अतिथियों का स्वागत सभा के अध्यक्ष अनिल शर्मा, महामंत्री महेश वत्स एवं सभा के वरिष्ठ सदस्य महेंद्र शर्मा द्वारा किया किया गया
अधिवेशन का सफल संचालन सभा के वरिष्ठ सदस्य राकेश वशिष्ठ द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों/छात्राओं एवं समाज के वरिष्ठ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सपा नेता राकेश शर्मा, भाजपा नेता अरविन्द राज शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा, ब्रह्म प्रकाश शर्मा,शिशु प्रधान,उमा दत्त शर्मा, पूर्व प्रधान श्रीभगवान शर्मा, हरिओम कौशिक, बिट्टू प्रधान, रवि शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रमन शर्मा, राहुल शर्मा, लोकराज कौशिक, प्रदीप शर्मा,कुलदीप शर्मा,हरीश गौतम का सहयोग रहा
कार्यक्रम के अंत में सभा के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने पधारे सभी अतिथियों का एवं कार्यक्रम में पधारें सभी कॉलोनी वासियों का आभार व्यक्त किया