Sunday, December 31, 2023
2024 के आगमन में एक महिला सम्मेलन आयोजित किया गया।
मुजफ्फरनगर। संगीता त्यागी धर्मपत्नी राधेश्याम त्यागी एड.द्वारा एक पार्टी हॉल,शांति नगर में अंग्रेजी नववर्ष 2024 के आगमन में एक महिला सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव बालियान जी की धर्मपत्नी डॉक्टर सुनीता बालियान जी रही तथा विशिष्ठ अतिथि पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप जी रही। मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनीता बालियान ने कहा की सर्वप्रथम मैं अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।ईश्वर सभी को उत्तम स्वास्थ्य,धन संपदा एवं वैभव प्रदान करे।इसी अवसर पर सुनीता बालियान ने कहा की सरकार ने सबसे ज्यादा कार्य महिलाओं के विकास के लिए किया है तथा अब 33% आरक्षण देकर सरकार ने महिलाओं के उत्थान में जो कार्य किया है उसे महिलाए कभी नही भूलेंगी।महिलाए जितना सशक्त होंगी देश उतना ही ज्यादा तरक्की करेगा।और ये महिलाओं को सशक्त करने का कार्य सिर्फ योगी जी और मोदी जी की ही सरकारें कर सकती है।अति उत्साहित महिलाओं ने योगी मोदी एवं सजीव बालियान जिंदाबाद के नारे लगाए।इसी अवसर पर सुनीता बालियान जी ने बहुत ही प्रतिभाशाली तथा जिले का नाम रोशन करने वाली सिविल जज के लिए चयनित अंकिता त्यागी को फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी तथा कहा की अंकिता त्यागी के जैसे ही और सभी बच्चे भी भिन्न भिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन करे ऐसी ईश्वर से कामना करती हूं।कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा आंचल तोमर,एड.सरिता गौड़,अंजिलि चौधरी,ममता बेनीवाल तथा अन्य महिलाए सम्मिलित रही।
क्लर्स 2023- गुड बॉय 2023 व वेलकम 2024’’ कार्यक्रम का आयोजन।
मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2023’’ (गुडबॉय 2023-वेलकम 2024) का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मुजफ्फरनगर, मैत्री रस्तोगी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुजफ्फरनगर, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ डा0 आरपी सिंह अतिविशिष्ट अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन अरोरा, चेयरमैन डीएस पब्लिक स्कूल एसएन शर्मा, प्रिंसिपल गर्वनमेंट डंटर कॉलेज डा0 रणवीर सिंह, प्रोफेसर सर छोटूराम कॉलेज पंकज कुमार, सेक्रेट्री एलेक्जेंडर क्लब अमित चंदाना, डा0 अनुराधा अग्रवाल, रानू मिगलानी, व्यापारी नेता, ज्ञानी गुरवचन सिंह, चमनलाल, होतीलाल शर्मा, अन्जू चौधरी, प्रमोद टॉंग, डा0 रींकु एसगोयल, मिनाक्षी मित्तल, नीतु सिंघल, सुमन गोयल, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, आदि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति तथा श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में गत वर्षाे की भॉति बीते साल को अलविदा व नये साल के स्वागत में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत एसआरजीसी पॉलिट्रेक्निक के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना पर नृत्य प्रस्तुत कर की गई। इसके पश्चात श्रीराम पॉलिटैक्निक के छात्र-छात्राओं ने भगत सिंह एक्ट पर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात पुराने जमाने के गीतो से होते हुये नये जमाने के गीतो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा समूह नृत्य एवं कॉमेडी एक्ट कर लोगो का मनमोह लिया। इसके बाद बीबीए विभाग के छात्रों ने ’’महिला सशक्तिकरण’’ को समर्पित एक नृत्यनाटिका प्रस्तुत कर लोगो में उत्साह भर दिया। बायोसाइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा गुजराती समूह नृत्य कर लोगो का भरपूर मनोरंजन किया। एजूकेशन विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा पंजाबी संस्कृति को दर्शाते हुये एक धमाकेदार प्रस्तुति दी गई। श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की छात्र-छात्राओं द्वारा म्यूजिकल प्ले एक्ट की प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद श्रीराम कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र-छात्राओं ने भी पंजाबी डांस बहुत शानदार प्रस्तुति दी। होमसाइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा साऊथ इंडियन एक्ट लुंगी डांस की थीम पर धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पूर्व कुलपति चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ डा0 आरपी सिंह ने कहा कि युवाओं के बीच आने से उनका उत्साहवर्द्धन होता है। उन्होने कहा कि यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि मैं श्रीराम कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम क्लर्स 2023 में उपस्थित हुआ हॅू। मुझे विद्यार्थियों के बीच आकर अपार आनन्द की अनुभूति हुई है। उन्होंने श्रीराम कॉलेज के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि जितनी प्रतिभा उन्होंने इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों में देखी है और कही नही देखी। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन की प्रशंसा करते हुये इसका श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया उन्होंने मुजफ्फरनगर के लिये आने वाले साल 2024 के लिये शुभकामनाऐं देते हुए कामना की कि आने वाला वर्ष मुजफ्फरनगर के लिए सुख और समृद्धि देने वाला हो। इस अवसर पर इस वर्ष विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले और स्वर्ण पदक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इसके बाद श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
मंच का संचालन श्रुति मित्तल, सहायक प्रवक्ता प्रबंधन विभाग, मौ0 शहजाद, सोनू कुमार, दीपक, हुरैन तथा बबली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज की निदेशक डा संध्या, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, ललित कला विभाग के निदेशक मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग डीन डा0 सुचीत्रा त्यागी, श्रीराम पॉलिटैक्निक निदेशक, डा0 अश्वनी, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, एचआर पंकज, सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
Saturday, December 30, 2023
एसआईपी अबेकस सर्कुलर रोड में 7 बच्चे चैंपियन बने और 7 चैंपियन गुरु बने।
मुजफ्फरनगर। वेस्टर्न यूपी और उत्तराखंड प्रॉडिजी की सेलिब्रेशन में एसआईपी अबेकस सर्कुलर रोड के 7 चैंपियन बच्चों और बाकी सब विजेयतयो को सम्मानित करने के लिए sip सर्कुलर रोड पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें केंद्र के सभी चैंपियन बच्चों और अभिभावकों और शिक्षक उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती राजकुमारी शर्मा उपस्थित रही। सेंटर की डायरेक्टर डॉक्टर रिंकू एस गोयल ने इस सफलता का श्रेय सभी बच्चों की कड़ी मेहनत और शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया। उन्होंने बताया वेस्टर्न यूपी में पहली बार नगर के सर्कुलर सेंटर से 7 बच्चे चैंपियन बने हैं और यह हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे सेंटर के सभी बच्चे चैंपियन बने जिसमें लेवल वन में शम्स , लेवल 2 में विशेष चौधरी, लेवल 3 में प्रज्ञा सिंह , लेवल 4 में देवांश मलिक , लेवल 5 में यशस्वी चौधरी , लेवल 6 में नव्या जैन , और जीएमबी में गौरांग गुप्ता चैंपियन बने। सर्कुलर सेंटर से चैंपियन गुरू ज्योति अरोड़ा ने सब का रिकॉर्ड तोड़ा 4 चैंपियन बना कर , प्रीति अग्रवाल और मोनिका , रजनी अग्रवाल भी चैंपियन गुरु बनी। प्रॉडिजी में सभी बच्चों के अद्भुत प्रदर्शन से सभी सीआई और अभिभावक उत्साहित और गर्वित महसूस कर रहे थे । इस कार्यक्रम में सभी अभिभावकों ने डॉक्टर रिंकू एस गोयल के मार्गदर्शन की सराहना की और सभी सीआई की प्रशंसा की।
दिल्ली के NDMC सेंटर में चौधरी ए एन शाह को फिनिक्स अवार्ड्स एक्सीलेंस 2023 से सम्मानित किया गया।
नई दिल्ली। कैरियर दिशा फ्यूचर मेकर के तत्वावधान में दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर मे इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एवं फिनिक्स अवार्ड्स एक्सीलेंस 2023 का शानदार आयोजन किया गया lजिसमें देश और विदेश से आये 100(एक सौ) से अधिक शिक्षा विद्द एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अनेको गणमान्य लोगों ने भाग लिया l
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि( संयुक्त सचिव स्केल एजुकेशन सीबीएसई) आर पी सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कियाl
कार्यक्रम के प्रारंभ में कैरियर दिशा फ्यूचर मेकर के निदेशक डॉ रतीश गुप्ता और शैली बिष्ट ने कैरियर दिशा के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि आर पी सिंह ने अपने भाषण में आधुनिक परिप्रेक्ष्य में शिक्षा के स्वरूप को समझाते हुए बहुत ही सलीके अन्दाज में कहा कि आज जहां बच्चों को शिक्षित करने का कार्य शिक्षक कर रहा है वहीं दूसरी और बच्चों में संस्कार एवं मूल्य का समावेश करना भी एक शिक्षक की ही जिम्मेदारी बनती है।कैरियर दिशा के निदेशक डॉ रतीश गुप्ता ने बेस्ट ऑफ द एडिटर राजनीतिक वार्ता समाचार पत्र के संपादक चौधरी ए एन शाह को शॉल,सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो से सम्मानित किया। शाह ने कहा कि आज का यह शानदार आयोजन देखकर बहुत खुशी हुई।मैं कैरियर दिशा फ्यूचर मेकर के निदेशक डॉ रतीश गुप्ता, शैली बिष्ट एवं पूरी टीम को मुबारकबाद देता हूँ एवं भविष्य में राजनीतिक वार्ता एवं राजनीतिक वार्ता की टीम आपके साथ है।मंच का संचालन शैली बिष्ट ने किया।
Tuesday, December 26, 2023
साहिबजादों के बलिदान की गाथा हर बच्चे और युवा को सुनाई जानी चाहिए : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री आवास में साहिबजादों के तेज, त्याग और बलिदान पर संकीर्तन का हुआ आयोजन।
लखनऊ। वीर बाल दिवस हमें सिख गुरुओं के बलिदान को याद दिलाता है। गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्र धर्म और देश की रक्षा के लिए हंसते-हंसते प्राणों की आहुति दे दी। यह इतिहास युवा पीढ़ी तक पहुंचानी होगी, ताकि वे अपने बलिदानियों की गौरवगाथा के बारे में जानें। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सीएम आवास में आयोजित विशेष संकीर्तन कार्यक्रम के दौरान कही। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास में गुरु ग्रंथ साहिब का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब को सिर-माथे पर धारण कर उन्हे मुख्यमंत्री आवास में आसीन कराया। इस अवसर सीएम आवास में गुरुवाणी, अरदास एवं लंगर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी को प्रदेशभर से आए सिख प्रतिनिधियों की ओर से सिरोपा भेंट किया गया।
*चार हुए तो क्या हुआ, जीवित हुए हजार*
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक मंडल और जनपद स्तर पर वीर बालकों का सम्मान किया जाना चाहिए। साथ ही प्रदेश में सिख गुरुओं से संबंधित सभी स्थलों को चिह्नित करते हुए उनके विकास के लिए कार्य किये जाएंगे। सीएम योगी ने गुरु गोविंद सिंह जी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अपने चार-चार पुत्र देश और धर्म की रक्षा करते हुए बलिदान कर दिए। जब गुरु गोविंद सिंह जी से पूछा गया कि आपके चार पुत्र शहीद हुए, उस समय उनके मुख से यही निकला था कि चार हुए तो क्या हुआ, जीवित हुए हजार। ऐसे कार्यक्रम उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर हैं। उसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सिख गुरुओं को नमन करने का आज अवसर है।
*अधर्म के सामने नहीं झुके साहिबजादे*
उन्होंने कहा कि मां गुजरी के सानिध्य में जो संस्कार साहिबजादों को मिले उसी का परिणाम है कि वे अधर्म के सामने नहीं झुके। धर्म और देश के लिए लड़ते-लड़ते अपने प्राणों की आहूति दी। हर युवा और बच्चे को आज का दिन नई प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने लखनऊ के सिखों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने 2020 से लगातार इस बात को उठाया कि भारत के इतिहास में सर्वोच्च बलिदान देने वाले साहिबजादों को आखिर क्यों विस्मृत कर दिया गया। जिन साहिबजादों के बलिदान दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाना चाहिए, उसकी जगह किसी और घटना को बाल दिवस से जोड़ दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और प्रेरणा से दोनों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान दिवस को आज पूरा देश वीर बाल दिवस के रूप में मना रहा है।
*दुनिया में नहीं मिलता ऐसा उदाहरण*
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख गुरुओं का बलिदान व्यक्तिगत या परिवार के लिए नहीं था, बल्कि उनका बलिदान देश और धर्म के लिए था। गुरु नानक भक्ति में रमे हुए एक संत थे। भक्ति का जागरण करते थे, निर्भीकता उनका गुण था। बाबर को चुनौती देने का कार्य उन्होंने उस कालखंड में किया था। सिख गुरुओं ने कभी चैन से बैठकर अपने स्वयं के लिए नहीं सोचा। देश के अलग अलग क्षेत्रों में गुरुओं द्वारा कई परंपराएं शुरू की गईं। कहीं लंगर की परंपरा शुरू हुई तो कहीं सरोवरों के माध्यम से नई प्रेरणा प्रदान की गई। गुरु अर्जन देव ने जहांगीर के अत्याचारों का डटकर मुकाबला किया। तो कश्मीरी पंडितों पर होने वाले वाले अत्याचारों के खिलाफ गुरु तेग बहादुर ने स्वयं को बलिदान कर दिया। दुनिया में अंदर हमें ऐसा अद्भुत इतिहास कहीं नहीं देखने को मिलता है कि गुरु गोविंद सिंह जो एक बलिदानी पिता के पुत्र हैं और अपने चार पुत्रों को भी उन्होंने देश और धर्म के लिए बलिदान कर दिया।
*मुगलों के घर कोई दिया जलाने वाला नहीं बचा*
सीएम योगी ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब हमें परिश्रम और पुरुषार्थ के साथ देश और धर्म के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने की प्रेरणा देता है। आज पूरा देश वीर बाल दिवस के अवसर पर जुड़ रहा है। मगर मुगलों के घर कोई दिया जलाने वाला नहीं बचा है है। हमारे स्कूली बच्चों के सामने साहिबजादों का इतिहास आना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि इस अवसर पर हर साल मुख्यमंत्री आवास में गुरुवाणी पाठ का आयोजन हो जाता है, साथ ही प्रदेशभर से आए सिख बंधुओं के साथ संवाद हो जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर एक शिष्य सिख है, जो भी गुरु परंपरा से जुड़ा है वो एक सिख है। हमें आने वाली पीढ़ि तक साहिबजादों के पौरुष, परिश्रम और विपरीत परिस्थितियों में भी मार्ग से विचलित ना होने की गाथा पहुंचाना होगा। ये हर भारतवासी का दायित्व होना चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, जितिन प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा, सरदार बदलेव सिंह ओलख, सरदार परविंदर सिंह, डॉ महेन्द्र सिंह, डॉ नीरज बोहरा, पंकज सिंह, मुकेश शर्मा, डॉ हरि सिंह ढिल्लो, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा, गुरुनाम सिंह, डॉ गुरुमीत सिंह, राजेन्द्र सिंह बग्गा, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए सिख समाज के लोग मौजूद रहे।
आदर्श कॉलोनी में ब्राह्मण सभा का 33वां वार्षिक अधिवेशन संम्पन्न।
मुजफ्फरनगर। हर वर्ष कि भांति स्थानीय पंचवटी धर्मशाला आदर्श कॉलोनी में श्री ब्राह्मण सभा, आदर्श कॉलोनी द्वारा महामना मालवीय जी का जन्मदिन वार्षिक अधिवेशन के रूप में मनाया गया
कार्यक्रम का आरम्भ मालवीय भवन पर आलोक शर्मा एवं परिवार द्वारा हवन से किया गया।
तत्पश्चात पंचवटी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभा के संरक्षक चंद्रशेखर शर्मा तथा राजेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित हुए तथा मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला व विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय मिश्रा व इंजीनियर बी आर शर्मा सम्मलित हुए। सभी अतिथियों का स्वागत सभा के अध्यक्ष अनिल शर्मा, महामंत्री महेश वत्स एवं सभा के वरिष्ठ सदस्य महेंद्र शर्मा द्वारा किया किया गया
अधिवेशन का सफल संचालन सभा के वरिष्ठ सदस्य राकेश वशिष्ठ द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों/छात्राओं एवं समाज के वरिष्ठ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सपा नेता राकेश शर्मा, भाजपा नेता अरविन्द राज शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा, ब्रह्म प्रकाश शर्मा,शिशु प्रधान,उमा दत्त शर्मा, पूर्व प्रधान श्रीभगवान शर्मा, हरिओम कौशिक, बिट्टू प्रधान, रवि शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रमन शर्मा, राहुल शर्मा, लोकराज कौशिक, प्रदीप शर्मा,कुलदीप शर्मा,हरीश गौतम का सहयोग रहा
कार्यक्रम के अंत में सभा के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने पधारे सभी अतिथियों का एवं कार्यक्रम में पधारें सभी कॉलोनी वासियों का आभार व्यक्त किया
Monday, December 25, 2023
महानमा पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं किसान चिंतक कमल मित्तल ने मालवीय चौक स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महानमा पंडित मदन मोहन मालवीय की जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षाविद पंडित मदन मोहन मालवीय भारत के पहले और अन्तिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया। पंडित मदन मोहन मालवीय पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृ भाषा तथा भारतमाता की सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वाले ऐसे महामानव थे , उन्होंने जिस विश्वविद्यालय की स्थापना की उसमें उनकी परिकल्पना ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षित करके देश सेवा के लिये तैयार करने की थी जो देश का मस्तक गौरव से ऊँचा कर सकें। मालवीयजी सत्य आचरण, देशभक्ति तथा आत्मत्याग में अद्वितीय थे।
मदर्स प्राइड स्कूल में क्रिसमस मनाया गया ।
मुजफ्फरनगर।
क्रिसमस वह त्योहार है जो साझा करने और देखभाल करने की भावना को प्रेरित करता है। मदर्स प्राइड स्कूल में क्रिसमस उत्सव मनाया गया। स्कूल को खूबसूरती से सजाया गया था और सभी लोग लाल और सफेद कपड़े पहने हुए थे।
स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने बच्चों को क्रिसमस के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह क्यों मनाया जाता है ।
उन्होंने सभी बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दी।
स्कूल की एक शिक्षिका ने सैंटा क्लॉज़ बनकर बच्चों को उपहार बाटें और सभी को क्रिसमस की बधाई दी। कार्यक्रम का समापन क्रिसमस की शुभकामनाओं के साथ हुआ, जब छात्रों ने 'जिंगल बेल्स' और 'वी विश यू ए मैरी क्रिसमस' की मधुर धुनों पर नृत्य किया। सांता क्लॉज़ की चमकदार प्रविष्टि ने छात्रों की खुशी और उत्साह को बढ़ा दिया। सभी बच्चों के चेहरो पर त्योहार मनाने की असीम खुशी दिख रही थी। यह सभी के लिए एक आनंददायक और मनोरंजक कार्यक्रम था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल और सभी शिक्षिकाओं का भरपूर योगदान रहा।
Sunday, December 24, 2023
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अभियान के नियमित कैराना देहात में कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कैराना। देश भर में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के अभियान के नियमित कैराना देहात में कार्यक्रम आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शक्ति सिंह एडवोकेट द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान जिला अध्यक्ष पवन तरार अभियान के विधान सभा प्रभारी दामोदर सैनी , मंडल संयोजक आशीष सैनी , अतुल मित्तल , सतीश कश्यप जी , प्रदीप राणा निशात चौधरी राजपाल मेंबर , आदि पदाधिकारियों के साथ साथ लगभग 350 लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ADO द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मौजूद ब्लॉक अधिकारियों , बैंक अधिकारियों द्वारा , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा , सहकारिता विभाग अधिकारियों एवं आशाओ द्वारा भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जनता को समझाया एवं बताया गया तथा मौके पर ही पात्र लोगो के योजना संबंधी फॉर्म भरे गए ।
Saturday, December 23, 2023
चौधरी चरण सिंह का सन्देश !
वरिष्ठ पत्रकार
गोविंद वर्मा की कलम से
लोकसभा के चुनाव नज़दीक आते ही राजनीतिक दलों ने ‘यात्राएं’ निकालने की मुहिम शुरू कर दी हैं। कोई देश जोड़ने या प्रदेश जोड़ने के नाम पर और कोई एक भारत श्रेष्ठ भारत के नाम पर यात्रायें निकाल रहा है। राष्टीय लोकदल ने भी ‘चौधरी चरण सिंह सन्देश यात्रा’ निकालने का निर्णय लिया है। यह यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में घूमकर चौधरी साहब के सन्देश का प्रचार करेगी।
यह एक सुखद संयोग है कि चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन 23 दिसंबर के नज़दीक उनके नाम की यात्रा निकल रही है। विचारणीय है कि सत्ता में ईमानदारी, सत्य और सरलता के प्रतीक चौधरी चरण सिंह के आचरण और कर्म कैसे थे, उनके विचार कैसे थे और उनका सन्देश क्या था ?
मुख्य संसदीय सचिव पद से लेकर प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने वाले इस कद्दावर नेता का व्यक्तित्व और कृत्तित्व कैसा था, क्या उन्होंने कभी छल-प्रपंच, जाति, सम्प्रदाय, धन कुबेरों की वन्दना-स्तुति करने की राजनीति की थी? राजनीति के दलदल में रहते हुए चौधरी साहब का व्यक्तित्व ‘मनसा-वाचा-कर्मणा’ जैसा रहा।
हमने अपनी किशोर अवस्था से चौधरी चरण सिंह की सभाओं, बैठकों की रिपोर्टिंग शुरू की। शामली, बुढ़ाना, शाहपुर, मीरापुर, नंगला मंदौड़ और मुज़फ्फरनगर आदि स्थानों में उनकी सभाओं को कवर किया है। खेड़ी सूंडियान में पुलिस की बर्बरता की जानकारी लेने पहुंचे चौधरी साहब के साथ गांव में भी पंहुचा था। जनपद से बाहर की मीटिंगों को भी कवर किया। ‘देहात भवन’ में उनको सदा भोजन कराने का सौभाग्य भी मिला।
जब वे मुख्यमंत्री थे तब माल एवेन्यू स्थितः उनके आवास पर चरणस्पर्श करने से धन्य हुआ। उनके निधन पर बड़े भाई सत्यवीर अग्रवाल के साथ इस महान पुरुष के अंतिम दर्शन भी किये।
चौधरी साहब की सरलता, स्पष्टवादिता के अनेक प्रकरण मुझे याद हैं और बुजुर्गों से सुने भी हैं। इन सब का उल्लेख करना इसलिए अनुपयुक्त हो गया है कि आज की आपाधापी और स्वार्थलिप्सा के युग में कोई प्रेरणादायक बात सुनने को तैयार नहीं है, बस लोग केवल वंशवाद को कायम रखने और अपने पुरखों के सद्कर्मों को भुनाने के लिए ही प्रयत्नशील हैं। यह जग की रीति है। इस पर मलाल करने का कुछ लाभ नहीं।
आज हमारी निगाह में नूरपुर के उस छोटे से मकान का नक्शा घूमता है जहां किसानों का मसीहा पला और बढ़ा। वह छोटी सी कुटिया आज भी उसी स्थिति में है। अलबत्ता ग्रामवासियों ने चंदा एकत्र कर चौधरी साहब की एक छोटी सी मूर्ति वहां स्थापित कर दी है
23 दिसंबर का यह सन्देश है कि चौधरी साहब के सन्देश के नाम पर यात्रा निकालने वाले उनके सिद्धांतों व आचरण का अनुसरण कर लें।
यूपी सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन, खांसी, बुखार और श्वांस रोगियों की करानी होगी कोविड जांच।
लखनऊ। कोविड के नए वैरिएंट जेएन-1 को लेकर शुक्रवार को शासन ने सभी सरकारी, निजी अस्पतालों के साथ ही सीएमओ को नई गाइडलाइन जारी कर दी। इसके तहत इंफ्लुएंजा जैसे लक्षणों, खांसी, बुखार व श्वांस संबंधी बीमारियों की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की कोविड जांच कराई जाएगी। पॉजिटिव पाए जाने पर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूना केजीएमयू भेजा जाएगा। नई गाइडलाइन के तहत खांसी, जुकाम, बुखार व श्वांस संबंधी रोगियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। इन मरीजों की जब तक कोविड रिपोर्ट नहीं आती है तब तक आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जाएगा। चिकित्सालयों में भर्ती होने वाले इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) यानी इंफ्लुएंजा जैसे लक्षणों वाले मरीजों और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (एसएआई) यानी गंभीर किस्म के श्वसन तंत्र के संक्रमण के मामलों में अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी।
*भीड़ वाले स्थानों पर जाएं तो लगाएं मास्क*
क्रिसमस व नए वर्ष की पूर्व संध्या पर होटल, रेस्त्रां व मॉल में लोगों की भीड़ जुटेगी। इससे संक्रमण के प्रसार की आशंका है। इसको देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने लोगों से भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की है। मास्क लगाने पर जोर दिया है, ताकि कोविड के प्रसार को रोका जा सके।
*निजी अस्पतालों को भी करना होगा गाइडलाइन का पालन*
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है निजी अस्पतालों को भी कोविड की नई गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। निजी अस्पतालों को कहा गया है कि खांसी, बुखार व श्वांस संबंधी बीमारियों की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों को आइसोलेशन में रखें। उनकी कोविड जांच कराएं। रिपोर्ट आने तक कोविड प्रोटोकाॅल का पूरी तरह से पालन किया जाए।
Thursday, December 21, 2023
प्रसिद्ध चिकित्सक (पूर्व चिकित्सा अधीक्षक ) डॉ एम एल गर्ग एवं प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश बिंदल को संगठन का संरक्षक बनाया l
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पंजीकृत का बढ़ता परिवार।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पंजीकृत के जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने मुजफ्फरनगर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक (पूर्व चिकित्सा अधीक्षक ) डॉ एम एल गर्ग एवं शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश बिंदल को संगठन का संरक्षक बनाया l जिस पर दोनों ही नव नियुक्त जिला संरक्षक ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संरक्षक बनने पर खुशी जाहिर की एवं संगठन को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया l
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पंजीकृत के जिला महामंत्री निधीश राज गर्ग ने बताया कि अब संगठन के विस्तार करने का समय है और बहुत जल्द संगठन में मुजफ्फरनगर जिले के अच्छे ऊर्जावान व्यापारियों को कार्यकारिणी में जगह देकर संगठन का विस्तार किया जाएगा एवं संगठन जिले के सभी व्यापारियों के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा l
आज संगठन के कोषाध्यक्ष अमित गोयल,कुंवर उदित राज पवार एवं सौरभ बालियान साथ में मौजूद रहे l ऊर्जावान व्यापारियों को कार्यकारिणी में जगह देकर संगठन का विस्तार किया जाएगा। संगठन के कोषाध्यक्ष अमित गोयल,कुंवर उदित राज पवार एवं सौरभ बालियान साथ में मौजूद रहे l
Monday, December 18, 2023
बांके बिहारी जी का प्रकटोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया ।
मुजफ्फरनगर। श्री अवध नारायण शिव मंदिर शामली रोड निकट बिजली घर मुजफ्फरनगर में बांके बिहारी जी का प्रकटोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, कथावाचक दुर्गेश शास्त्री ने बांके बिहारी जी की संक्षिप्त कथा वाक्य सुनकर सुंदर वर्णन किया। भजन गायक मुकुल भारद्वाज के भजनों पर भक्त झूम उठे। मंदिर संचालक पंडित महेंद्र मिश्रा ने बांके बिहारी जी के प्रकटोत्सव के बारे में जानकारी दी और महत्ता को बताया भक्तों और महिलाओं ने भक्ति रस में डूबकर नृत्य भी किया कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया।
चोरी की गयी करीब 2.5 लाख रुपये कीमत की 30 पेटी अंग्रेजी शराब, घटना में प्रयुक्त गाड़ी व अवैध शस्त्र बरामद।
मुजफ्फरनगर। शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना हिमांशु गौरव एवं प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र थाना बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा शत प्रतिशत बरामदगी के साथ ठेके से शराब चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को ग्राम टीकरी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी की गयी करीब 2.5 लाख रुपये कीमत की 30 पेटी अंग्रेजी शराब, घटना में प्रयुक्त गाड़ी व अवैध शस्त्र बरामद किए गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 11.12.2023 को वादी वीरेन्द्र सिह निवासी रानीखेत, अलमौडा उत्तराखण्ड हाल पता कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी के अंग्रेजी शराब के ठेके से शराब की पेटियां चोरी करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 17.12.2023 को शराब चोरी की उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* सुलेमान पुत्र फरमूद निवासी ग्राम खिवाई थाना सरुरपुर जनपद मेरठ।
*2.* सुशील उर्फ धन्नू निवासी पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम बुडपुर थाना रमाला, बागपत।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनों तथा हमारे साथियों 1. विकास पुत्र विनोद निवासी खिवाई थाना सरूरपुर, मेरठ, 2. मोनू पुत्र जगदीश निवासी खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ, 3. विकासपुत्र परमानन्द निवासी सूप थाना रमाला बागपत, 4. रविन्द्र पुत्र मेहर सिंह निवासी बुडपुर थाना रमाला बागपत के साथ मिलकर अंग्रेजी शराब के ठेके में चोरी की योजना बनाई थी। योजनानुसार दिनांक 10.12.2023 को हम लोग एक गाड़ी से ठेके के पास पहुंचे तथा ड्राईवर सुलेमान उपरोक्त गाड़ी लेकर ठेके के पास स्थित ढाबे पर रुक गया। रविन्द्र उपरोक्त रैकी कर रहा था तथा उसने हम सबको कहा कि मोबाईल का प्रयोग नहीं करना है। योजनानुसार 10/11.12.2023 की सुबह 03.00 बजे हम सभी लोग ठेके पर पहुंचे तथा ठेके की दीवार काटकर अंग्रेजी शराब की पेटियां चोरी कर भाग गए थे।
*बरामदगी-*
✅ चोरी की गयी 30 पेटी अंग्रेजी शराब(कीमत करीब 2.5 लाख रुपये)।
✅ 01 बुलेरो गाड़ी नं0 UP 19 A 7118 (घटना में प्रयुक्त)
✅ 02 नाजायज चाकू।
*अनावरण/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्री ओमेन्द्र सिह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 93 संजय कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 687 सोनू सिरोही थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 303 विनित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1621 मोहित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
घटना का सफल अनावरण एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय कुमार महोदय द्वारा 11,000/- रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया
मुज़फ्फरनगर आगमन पर शिवपाल यादव का जोरदार स्वागत।
मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के मुजफ्फरनगर पहुंचने पर गुप्ता रिसोर्ट मेरठ रोड़ पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने रामपुरम स्थित सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर के आवास पर पहुंचकर चौधरी इलम सिंह गुर्जर व उनके परिजनों से मुलाकात की। चौधरी इलम सिंह गुर्जर के आवास पर जुटे जनपद के सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित है अपनी ही घोषणाओं को वह लागू न करके उनको भुलाकर दूसरी घोषणाएं कर देती है। भाजपा की घोषणाओं का जनता को कोई लाभ नही मिल रहा है। शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में बड़ी ताकत के रूप में प्रदर्शन करेगी,उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन देश का मजबूत गठबंधन है तथा भाजपा सरकार में ठगा हुआ महसूस कर रही जनता को इंडिया गठबंधन व समाजवादी पार्टी से पूरी आशा है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को सन्देश देते हुए बूथ स्तर पर लोकसभा चुनाव की मजबूत तैयारी का आह्वान किया। उनके साथ पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर,कार्तिकेय राणा भी पहुंचे थे।
सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी,पुरकाजी विधायक अनिल कुमार,वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी सतेंद्र बालियान,पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के पुत्र निशांत मलिक,सपा नेता बोबी त्यागी, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,धर्मेन्द्र पँवार,पवन बंसल,शमशेर मलिक सुखपाल सिंह,अमीर कासिम एडवोकेट,सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी,सपा नेता नोशाद अली,रमेश चंद शर्मा, सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,अक्षय चौधरी, यशपाल चौधरी, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला क़ुरैशी,सपा नेता हारून सिद्दीकी,डॉ अलीशेर अंसारी,जुनेद रऊफ, हाजी गुफरान तेवड़ा, डॉ इसरार अल्वी,राशिद मलिक,हाजी इकबाल, आशीष त्यागी, रविकांत त्यागी,हारून खान, नवाब इम्तियाज, मोनू गुर्जर,हसीब राणा, अनुज गुर्जर, अरशद खान, पवन पाल, रामपाल सिंह पाल, फिरोज अख्तर,मीर हसन,हुसैन राणा,जावेद फरीदी, मेहरबान तावली, अब्बास अली, डॉ हनीफ अंसारी,अली जैदी, सलमान अब्बासी, सनव्वर राणा सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।
Saturday, December 16, 2023
पिछड़ा मोर्चा ने भाजपा की संकल्प यात्रा का काली पट्टी बांधकर किया विरोध।
मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा द्वारा भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा का विरोध जताया गया जिसमें टाउन हॉल स्थित मोर्चा कार्यालय पर पदाधिकारी ने हाथ में काली पट्टी बांधकर बांधकर सरकार द्वारा जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा का विरोध किया गया इस दौरान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा है कि है कि अति पिछड़ों को उनका हक अधिकार दिए बिना भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा एक दिखावा व ढोंग है अति पिछड़ो के विकास के बिना हमारा भारत देश भी विकसित नहीं हो सकता इसलिए अगर देश को विकसित करना है तो अधिक पिछड़ों को उनका हक अधिकार देना होगा और यह तभी संभव होगा जब ओबीसी आरक्षण का बंटवारा हो क्योंकि जो ओबीसी का 27% आरक्षण है उसका लाभ कुछ दबंग जाति के लोग ही उठा रहे हैं अति पिछड़े वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है ऐसे में कैसे भारत विकास कर सकता है और जब तक देश में अति पिछड़ा वर्ग को अधिकार नहीं मिलेगा अति पिछड़ा वर्ग का हर क्षेत्र में विकास नहीं होगा तब तक देश का भी विकास नहीं होगा और भाजपा द्वारा जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के भी कोई मायने नहीं है इस दौरान प्रभारी सुखपाल कश्यप,पूर्व जिला अध्यक्ष पवन पाल, युवा अध्यक्ष प्रभात प्रजापति, मंडल उपाध्यक्ष अजय सैनी, वरिष्ठ नेता दिनेश पाल, डॉक्टर सचिन पाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कोरी, प्रभारी इंद्रमल प्रजापति, बिट्टू प्रजापति, वरिष्ठ नेता मोतीराम कश्यप, लेखपाल नरेंद्र कश्यप ,आदि मौजूद रहे।
मॉ शाकुम्भरी अन्तरमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीराम कालेज, मुजफ्फरनगर बना चैम्पियन।
मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में चल रही मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पॉचवे व अंतिम दिन फाइनल मैच खेला गया। जिसमें श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर की क्रिकेट टीम नेएसडी (पीजी), मुजफ्फरनगर की टीम को हराकर मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय क्रिकेट (पुरूष वर्ग) का खिताब अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा तथा विशिष्ट अतिथियों में बीसीसीआई सदस्य, उ0प्र0 क्रिकेट एसोसिएशन, आजीवन सदस्य मनोज पुंडीर तथा क्रिकेटर अक्षय, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमोद कुमार तथा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की ओर से आब्जर/सेलेक्टर के रूप में डा0 सोनाली, जैन कन्या डिग्री कॉलेज, मुजफ्फरनगर उपस्थित रही। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुये प्रमोद कुमार विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग, श्रीराम कॉलेज ने बताया कि आज मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच एसडी(पीजी), कॉलेज, मुजफ्फरनगर तथा श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया।
श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर में चल रही मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट (पुरूष) वर्ग प्रतियोगिता में पॉचवे दिन प्रतियोगिता का फाइनल मैच एसडी(पीजी), कॉलेज, मुजफ्फरनगर और श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया। जिसमें एसडी(पीजी), कॉलेज, मुजफ्फरनगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तथा निर्धारित 20 ओवर्स में मात्र 102 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। जवाब में रनो का पीछा करने उतरी श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर की टीम ने ताबतोड बल्लेबाजी कर 4 विकेट खोकर बडी आसानी से मैच अपने नाम किया। इस तरह एसडी(पीजी), कॉलेज, मुजफ्फरनगर को फाइनल मैच में हराकर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की क्रिकेट(पुरूष वर्ग) का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में अम्पायर रवि कौशिक और पलक शर्मा रहे तथा स्कोलर जयदेव रहे। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0एससी कुलश्रेष्ठ ने प्रतियोगिता में विजयी श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम का उत्साहवर्द्धन किया तथा भविष्य में भी ऐसा प्रदर्शन करने की कामना की। उन्होंने कहा कि यह बडे गर्व एवं हर्ष की बात है कि श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम ने मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट(पुरूष वर्ग) का खिताब जीता है। डॉ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर ने श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि श्रीराम कॉलेज ने मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रच दिया है। यह खेल के प्रति उनकी लगन तथा निरन्तर प्रयास करने के कारण ही सम्भव हो सका है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने विजयी टीम के सभी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आशा व्यक्त की सभी खिलाडी भविष्य में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगे।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा ने विजयी टीम के सभी खिलाडियों को शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, तरूण तथा विश्वदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे।
श्री शनि देव मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ और हवन का आयोजन किया।
मुजफ्फरनगर। वहलना गेट मेरठ रोड स्थित श्री शनि देव मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ और हवन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान राजकुमार सिंगल उनकी धर्मपत्नी व भाई राहुल सिंघल एवं विनीत सिंगल,सिंगल एग्रो स्टील्स वहलना रहे l इसमें हनुमान चालीसा कीर्तन व हवन प्रेम प्रकाश अरोड़ा व उनकी टीम के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील शर्मा, सुदेश पाल (ओम जी भोज), सुनील (गैस वाले), आनंद (प्रोविजन स्टोर), गुलाब सिंह एडवोकेट (प्रधान ) वहलना, अशोक चौधरी, प्रवीण उपाध्याय ,मोनू चौधरी, शुभम गौड़ (मानू ), सोमपाल भाटी संधावली, ओम प्रकाश उपाध्याय एडवोकेट, प्रदीप चौधरी( दीप मेडिकल स्टोर) मनोज चौधरी जड़ौदा, एवं काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Friday, December 15, 2023
कमल मित्तल को जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर का जिला संयोजक नामित किया गया है।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी एवं किसान चिंतक कमल मित्तल को जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।
जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिमांचल के प्रांतीय सचिव रविन्द्र चौधरी की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश भारद्वाज के अनुमोदन के उपरांत कमल मित्तल को जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर का जिला संयोजक नामित किया गया है। संगठन के प्रांतीय महामंत्री डॉ आशीष गुप्ता ने कमल मित्तल से आग्रह किया है कि वह 15 दिनों के भीतर अपने जिला ईकाई गठित कर प्रांतीय कार्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया है।पत्रकारिता के क्षेत्र में तरह-तरह की समस्याओं को उचित मंच पर उठाकर उनका समाधान कराने के उदेश्य से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों ने जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिमांचल (जाप) का गठन कर इसका सोसाईटी एक्ट के तहत पंजीकरण भी कराया है। पत्रकारो की उक्त एसोसिएशन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के सक्रिय और वरिष्ठ पत्रकार इस संगठन में शामिल हुऐ है। वर्तमान में पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी जोखिम और समस्याएँ है।पत्रकारो तथा उनके परिवारो के वेलफेयर के लिये यह संगठन बेहतर तरीके से कार्य कर अपनी अलग पहचान बनायेगा।
एसोसिएशन पश्चिमांचल (जाप) की प्रांतीय कार्यकारणी में अमर उजाला, हिन्दुस्तान के संपादक रहे मेरठ निवासी पुष्पेन्द्र शर्मा (सरंक्षक) आगरा निवासी दैनिक ट्रिब्यून के संपादक रहे राजकुमार सिंह (सरंक्षक) बरेली के वरिष्ठ पत्रकार शंकर दास (मुख्य सलाहकार) अमर उजाला मेरठ के वरिष्ठ पत्रकार रहे संदेश के संपादक हरी शंकर जोशी (सलाहकार) मुरादाबाद के वरिष्ठ पत्रकार नरेश भारद्वाज (अध्यक्ष) दैनिक आज बरेली के मुख्य उपसंपादक आर० के० सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) इंडिया न्यूज बरेली के डॉ० आशीष गुप्ता (महा मंत्री) मुज्जफर नगर के वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र चौधरी और मेरठ जनसत्ता के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वत्स प्रांतीय सचिव, विनय गुप्ता को प्रांतीय कोषाध्यक्ष के पद पर इसके अलावा यू०पी०कॉर्डीनेटर पद पर लखनऊ हिन्दुस्तान के ब्यूरो प्रमुख रहे गोलेश स्वामी को चयनित किया गया है। प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य के पद पर मुकेश पांडे, सतीश कुमार अग्रवाल, विमल विश्नोई, कमल अग्रवाल आदि को शामिल किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 'द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ।
मुजफ्फरनगर। जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 'द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' का शुभारम्भ किया गया । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सजीव सुमन द्वारा पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर में 'द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ जाती है जिसको लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा भारी वाहनों जैसे गन्ने का ट्रैक्टर, ट्रक, ट्राला बस आदि वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये जा रहे है। वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। यातायात पुलिस की ओर से प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एसएसपी द्वारा सभी से अपील की गई कि शराब के नशे में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग करें। एसएसपी द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्कूली छात्र/छात्राओं, संभ्रान्त व्यक्तियों व सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को यातायात नियमों के पालन करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई, साथ ही परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग को कार्य योजना बनाकर पखवाड़े को सफल बनाए जाने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक देहात संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
डी एस पब्लिक स्कूल की छात्रा रवीना मित्तल को स्कूल प्रशासन ने ट्रॉफी और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया।
मुजफ्फरनगर। डी एस पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर मेआयोजित एक कार्यक्रम में जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के जिला संयोजक कमल मित्तल को विद्यालय प्रबंधक सुधीर कुमार एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर गिरीश सिंघल ने पन्द्रह हजार धनराशि का चेक, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रवीना मित्तल की अनुपस्थिति में उनके पिता कमल मित्तल ने चेक , प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी ग्रहण की कमल मित्तल की पुत्री कु रवीना मित्तल ने सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा में जनपद मुजफ्फरनगर में दूसरा एवं डीएस पब्लिक स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया था ।कुमारी रवीना मित्तल ने गणित में 98 ,केमिस्ट्री में 99, फिजिकल एजुकेशन में 100 ,फिजिक्स में95 अंक प्राप्त किए कुल 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।कुमारी रवीना मित्तल जे ई मेंस के द्वारा चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ से की बीटेक सी एस कर रही है रवीना मित्तल ने कक्षा 10 की परीक्षा में 98फीसदी अंक हासिल किए थे ।
पुरस्कार प्राप्त कर रवीना मित्तल के पिता कमल मित्तल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह गौरव का विषय है। जब बच्चे आपका नाम रोशन करते हैं तो आपको बहुत प्रसंता होती है।
Thursday, December 14, 2023
राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर ),मुजफ्फरनगर में मेरा वजूद फाउंडेशन द्वारा लाइब्रेरी कॉर्नर की स्थापना की गई।
मुजफ्फरनगर। मेरा वजूद फाउंडेशन के तत्वाधान में राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में लाइब्रेरी कॉर्नर की स्थापना की गई, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि गजेंद्र कुमार अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व व विशिष्ट अतिथि अपूर्वा यादव उप जिला अधिकारी ,खतौली द्वारा किया गया। लाइब्रेरी कॉर्नर के स्थापना के शुभारंभ के अवसर पर मेरा वजूद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवेंद्र दहिया उपाध्यक्ष डॉक्टर रणवीर सिंह, संरक्षक डॉक्टर कीर्ति वर्धन अग्रवाल ,संजीव अग्रवाल, निहारिका बालियान, सलाहकार डॉ राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज धीमान उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा संस्था में निरुद्ध किशोरों के लिए लाइब्रेरी कॉर्नर को एक शानदार पहल बताया ,जिसके लिए मेरा वजूद फाउंडेशन बधाई का पात्र है ,उप जिलाधिकारी खतौली द्वारा संस्था में निरूद्ध किशोरों से अपील की कि वे प्रेरणादायक एवं महान पुरुषों की पुस्तकों का निरंतर अध्ययन करें ,जिससे उनके जीवन में बदलाव आ सके ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रभारी मोहित कुमार द्वारा मेरा वजूद फाउंडेशन की सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
Wednesday, December 13, 2023
अति पिछड़ो ने भाजपा को जिताया लेकिन तीनो राज्यों में अति पिछड़ो को नही मिला सम्मान : मोहन प्रजापति
भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने हाल ही में पाँच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्य में हुई भाजपा की जीत पर भाजपा नृतत्व को बधाई देते हुए कहा है कि भाजपा की यह जीत अति पिछड़ा वर्ग की वजह से हुई है लेकिन सम्मान के नाम पर अति पिछड़ो के हाथ लगी सिर्फ निराशा ओर जब मुख्यमंत्री बनाने की बारी आई तो भाजपा को अति पिछड़े वर्ग का कोई चेहरा मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री के लिये नही मिला जिसकी वजह से अति पिछड़ा वर्ग में रोष है उन्होंने कहा है कि राजस्थान व मध्यप्रदेश में अति पिछड़ा वर्ग की आबादी 56 प्रतिशत से अधिक है जिसकी वजह से भाजपा सत्ता में आती है लेकिन जब सम्मान की बारी आती है तो अति पिछड़ा वर्ग को भुला दिया जाता है वही राजस्थान में ब्राह्मण राजपूत व अनुसूचित जाति को सम्मान दिया लेकिन पाल प्रजापति सैनी कशयप विश्वकर्मा सहित जाट तक को राजस्थान जैसे राज्य में भुला कर पिछड़ो अति पिछड़ो को नकार दिया गया ओर राज्यो की जनता पर मुख्यमंत्री के रूप में जबर्दस्ती अनजाने चहरे थोप दिए गए जिसका खामियाजा भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस तारीख को लेगे शपथ।
राजस्थान। विधानसभा चुनाव 2023 में जबरदस्त जीत के बाद, आखिरकार आज भाजपा ने अपने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी हाईकमान ने सांगानेर विधायक भजन लाल शर्मा को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर नामित किया गया है. वहीं पार्टी ने इसके साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को राजस्थान के डिप्टी सीएम का दारोमदार सौंपा है. इसके अतिरिक्त, वासुदेव देवनानी, जिनकी गिनती सूबे के दिग्गजों में होती है, उन्हें स्पीकर पद दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है दरअसल, भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद सूबे में सियासी सुर्खियां काफी तेज थी, जिसपर विराम लगाते हुए पार्टी आलाकमान ने नए-नवेले सीएम भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय कर दी है. बता दें कि आने वाले 15 दिसंबर यानी की शुक्रवार के दिन भजन लाल शर्मा राजस्थान के बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. खबर है कि, उनके शपथ ग्रहण समारोह में खुद प्रधान मंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता शिरकत कर सकते हैं।
मंसूरपुर थाने की सूचना पर क्रान्तिकारी शालू सैनी ने लावारिस शव को अपना नाम देते हुए किया अंतिम संस्कार।
मुजफ्फरनगर
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष लावारिसो की वारिस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर क्रांतिकारी शालू सैनी देश भर के लिए बनी मिशाल जो कि आए दिन लावारिस शवों को अपना नाम देते हुए निशुल्क अन्तिम संस्कार कर रही हैं उसी कड़ी में आज क्रान्तिकारी शालू सैनी ने मंसूरपुर थाने की सूचना पर एक लावारिस शव को अपना नाम देते हुए उसका विधि विधान के साथ निशुल्क अन्तिम संस्कार किया वही क्रान्तिकारी शालू सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मंसूरपुर थाने से एक लावारिस शव की सूचना मिली जिसकी सूचना मिलने पर क्रांतिकारी शालू सैनी ने लावारिस शव को अपना नाम देते हुए विधि विधान के साथ उसका निशुल्क अंतिम संस्कार किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि मर्तक की आत्मा को शांति दे क्रांतिकारी शालू सैनी ने आमजन से अपील की कि लावारिस शव या कोई परिवार अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हो तो अंतिम संस्कार हेतु 8273189764 पर सूचना दे ताकि एक लावारिस को वारिस मिल सके व विधि विधान के साथ निशुल्क अंतिम संस्कार किया जा सके असमर्थ परिवार की जानकारी गुप्त रखी जाती है।
सभी सहयोगियों का बहुत बहुत धन्यवाद।
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा वृद्ध आश्रम निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ।
मुजफ्फरनगर।साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा वृद्ध आश्रम निर्माण के लिए भूमि पूजन दक्षिणी कृष्णापुरी में विधि विधान पूर्वक सम्पन्न हुआ। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा अनेकों सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं इसी कड़ी मे ट्रस्ट के अति महत्त्व पूर्ण प्रोजेक्ट निराशित वृद्ध महिलाओ के लिए वृद्ध आश्रम विध्वान भ्रमणो द्वारा हवन पूजन के साथ सम्पन्न कराया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महामंडलेश्वर संजीव शंकर ने कहा की साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी जी ने जिस परकार अपने निजी प्लॉट पर वृद्धा आश्रम बनाने का निर्णय लिया वो एक साहसी कार्य है इसके लिए ये बधाई की पात्र हैं। संचालन साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के संरक्षक मनोज सैनी ने किया साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष लावारिसो की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ने जानकारी देते हुए बताया की एक सामाजिक व्यक्ति द्वारा संस्था को आश्रम के लिए जमीन दान देने की घोषणा करके अपनी बात से मुकर गए उसी बात से आहत होकर क्रांतिकारी शालू सैनी ने अपने निजी प्लॉट पर आश्रम बनाने का निर्णय लेते हुए गणमान्य साथियों के साथ नीव की ईंट रखी गई संस्था के महासचिव राजू सैनी ने आश्रम हेतु सभी से सहयोग की अपील की। कि आपने इस पुनीत कार्य में अपने हाथो से नीव की पहली ईंट रखकर जो शुरुवात कराई है आगे भी अपना योगदान जरूर दें आपका बहुत आभार।
कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में रविन्द्र शर्मा शुगर मील मंसूरपुर, पंकज वालिया, महिमा वालिया, अरविंद पंडित संदीप शर्मा ब्राह्मण महासभा, बंटी किनोनी, मंगलेश कुमार, पूनम शर्मा ,अरुण शर्मा ,संरक्षक मनोचा खंडेलवाल, राजीव शर्मा सभासद, सुभाष सैनी, कमल सैनी, पुस्पेंदर सैनी, बृजपाल सैनी, शाहनवाज त्यागी, रिजवान त्यागी, निशु धीमान ,नवीन गोयल, अंकित सैनी, मीनाक्षी सैनी, पूजा द्रवेदी, रेणु वर्मा, गीता ठाकुर, नेहा गोयल, पिंकी चौधरी, सीमा गोयल, संगीता गोयल, परवीन गोयल, मनोज गोयल ,मीनू सैनी ,मीनू चौधरी, साक्षी सैनी, सुमित सैनी आदि सेकडो कार्यकता मौजूद रहे।
Tuesday, December 12, 2023
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मुजफ्फरनगर कार्यकारिणी का हुआ गठन।
मुजफ्फरनगर। नई मंडी के एक बैंक्विट हॉल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक सभा का आयोजन हुआ l जिसमें मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ,विशिष्ट अतिथि संजय मिश्रा अध्यक्ष नवीन मंडी व्यापार संघ एवं अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर ,नवीन मक्कड़ प्रांतीय युवा उपाध्यक्ष एवं प्रशांत कुमार राजा रहे l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने मुजफ्फरनगर जनपद के महत्वपूर्ण पदों की घोषणा की ,जिसमें हिंदूवादी नेता अरुण प्रताप सिंह को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया ,युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी निधीश राज गर्ग की सक्रियता को देखते हुए उनको जिला महामंत्री के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया एवं तेजस सोसायटी के उप प्रबंधक जुझारू युवा अमित गोयल को कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया l
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंचल ने कहा कि संगठन हमेशा व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ता रहा है एवं हमेशा व्यापारियों को न्याय दिलाने का कार्य करता रहा है मुजफ्फरनगर जनपद में भी संगठन के द्वारा व्यापारियों के हितों में यह लड़ाई और भी जोरदार तरीके से लड़ी जाएगी एवं व्यापारियों को न्याय दिलाया जाएगा l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय युवा उपाध्यक्ष नवीन मक्कड़ ने भी कहां की यह संगठन हमेशा व्यापारियों की मजबूत बुलंद आवाज बना है व्यापारी के हितों के लिए संघर्ष करता रहा है l नवीन मक्कड़ ने नवनियुक्त पदाधिकारीयो को शुभकामनाएं दी एवं व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया, जिस पर नवनियुक्त सभी पदाधिकारी ने जनपद के व्यापारी बंधुओ को आशवस्त किया कि वह हमेशा व्यापारियों के हितों में अपनी बात मजबूती के साथ रखेंगे एवं व्यापारियों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे एवं संगठन के हित में कार्य करेंगे। आज की सभा में बागैस अग्रवाल, अनमोल रतन छाबड़ा, पवन मित्तल विवेक गोयल ,एडवोकेट सचिन मोहन गोयल ,राजेश अरोड़ा, कमलकांत गोयल, राहुल जैन, सचिन मित्तल, अमित सिंगल,नितिन सिंघल, निकुंज सिंघल,सतीश मलिक, रमेश पांचाल, कमल शर्मा कुलदीप सिंह विनोद चौधरी रवि शर्मा, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, पंकज ठाकुर ,राजीव मलिक, अमित सैनी ,पंकज त्यागी ,सुनील सिंघल आदि व्यापारी उपस्थित रहे l
Monday, December 11, 2023
जनता को लूटने वालो के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा-हरेन्द्र मलिक
मुज़फ्फरनगर/मेरठ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि अनेक भाजपा नेताओं की तिजोरी भरने के लिए निजी अस्पतालों व भाजपा नेताओं के गठजोड़ से इलाज भर्ती व दवाओं के नाम पर जनता से खुली लूट की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी फ्री व सस्ते इलाज की बात करती है लेकिन भाजपा सरकार इलाज के नाम पर जनता से हो रही लूट को रोकने में विफल रही है इसलिए समाजवादी पार्टी जनता को लूटने वालो के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी। यह विचार सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक व वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने जिलाधिकारी कार्यालय मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान द्वारा चलाये जा रहे निजी अस्पतालों की लूट के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन पर पहुंचकर समर्थन देते हुए प्रकट किए।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक व वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की सोच भी अजीब है निजी अस्पताल जनता को लूट रहे हैं सपा इस लूट को रोकने की मांग कर रही है तो भाजपा सरकार इस लूट को रोकने के बजाए सपा के आंदोलन को रोकना चाहती है।
उन्होंने कहा कि सोमवार 11 दिसम्बर को समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय पर अयोजित महापंचायत में पहुंच रहे हैं।इस महापंचायत में मुज़फ्फरनगर से भी भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंचकर संघर्ष को मजबूती देंगे।
Saturday, December 9, 2023
यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया ई-रिक्शा सत्यापान अभियान।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध ई- रिक्शा के संचालन की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस द्वारा 09.12.2023 को ई-रिक्शा सत्यापन अभियान चलाया गया इस अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा ई-रिक्शा के प्रपत्रों की जांच की गई, साथ ही सभी ई-रिक्शा चालकों/मालिकों को निर्देशित किया गया कि अपने ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपने साध लेकर चले और अपने ई-रिक्शा का सत्यापन अवश्य करा लें। यह अभियान दिनांक 09.12.2023 से 15.12.2023 तक प्रतिदिन चलेगा, दी गयी समय सीमा समाप्त होने के उपरांत किसी भी दशा में बिना सत्यापित ई-रिक्शा को जनपद में नही चलने दिया जायेगा। यदि किसी ई-रिक्शा को बिना सत्यापन के चलता हुआ पाया जाता है तो उस पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
*MEDIA CELL MUZAFFARNAGAR POLICE*
Thursday, December 7, 2023
पेट्रोल का अवैध कारोबार।
अभिषेक चौधरी
कैराना। दुकानों पे बिक रहा है शीशी में पेट्रोल
कैराना में रुक नहीं रहा है पेट्रोल का अवैध कारोबार,दो पेट्रोल पंप होने के बावजूद भी पेट्रोल दुकानों पे बिकता है। एक गांव में भी कुछ साल पहले मा बेटे जिंदा जलकर मर गए थे। कैराना में कुछ साल पहले डिग्री कोलिज के पास भी पेट्रोल की दुकान में भयंकर आग लग गई थी।आखिर पूर्ति विभाग क्यों आंख बंद किए बैठा है।क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देने कि जरुरत है
सुबह सवेरे पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो बदमाश व एक पुलिकर्मी घायल....
अभिषेक चौधरी
कैराना। सुबह के अंधेरे में शामली जिले की कैराना पुलिस और बदमाशों की हुई जबरदस्त मुठभेड़ ।पंजाब के लुधियाना जिले के दो खूंखार बदमाशों के पैर में लगी गोली।बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दरोगा सुरेशवीर हुए घायल। दरोगा के हाथ मे लगी गोली।घायलों को पुलिस ने कैराना सीएचसी में कराया भर्ती।पुलिस मामले की जांच में जुटी।
Sunday, December 3, 2023
व्यापार संगठनों के पदाधिकारी ने भाजपा की तीन राज्यों में हुई जीत पर आतिशबाजी कर दी हार्दिक बधाई।
मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघर्ष संघ समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर मुजफ्फरनगर के हृदय स्थल शिव चौक पर भगवान आशुतोष के समक्ष भगवान को लड्डुओं का भोग लगाकर और आतिशबाजी कर हर्षोल्लास के साथ सभी देशवासियों को प्रचंड बहुमत पर हार्दिक बधाई दी संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल एवं अध्यक्ष संजय मिश्रा ने संयुक्त ब्यान ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिले पर हम सभी देशवासियों को उनके जनादेश को कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं जिस तरह यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास करके विपक्षी पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया है उसी प्रकार जनता ने अपना यह भी निर्णय लिया आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से यशस्वी मोदी जी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार के साथ सरकार भाजपा की आएगी आज के इस आतिशबाजी एवं मिष्ठान कार्यक्रम मैं राकेश त्यागी सुरेंद्र मित्तल विकी चावला वअरोरा नवीन मित्तल हरि ओम शर्मा बलविंदर सिंह जय इंदर प्रकाश राजेंद्र अरोरा महेंद्र नाथ सचिन शर्मा सुखबीर सिंह शिव कुमार विक्की अरोरा नदीम भाई सचिन अरोरा संहित अन्य व्यापारी बंधु एवं शहर वासी उपस्थित रहे।
बीमारी के चलते दिनेश तोमर का हुआ निधन ।
दुःखद समाचार
मुजफ्फरनगर । प्राप्त समाचार के अनुसार आज प्रातः श्री दिनेश तोमर का उनके निवास स्थान रामपुरी मुजफ्फरनगर स्थित लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वह 60 वर्ष के थे । वह अपने पीछे एक लड़का एक लड़की छोड़कर गए हैं ।
उन्होने मुजफ्फरनगर बुलेटिन एवं रॉयल बुलेटिन अखबारों में मशीनमैन के रूप में अपनी बेहतर सेवा दी । वह बहुत ही व्यवहारिक एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे । हम सबका दर्पण एवं सिटीजन ऑफसैट प्रेस ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
पी.आर.पब्लिक स्कूल के विगत वर्ष के छात्र प्रशांत धामा ने राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर कास्य पदक जीत लहराया विजय परचम।
मुजफ्फरनगर।
पचेड़ा रोड स्थित पर पब्लिक स्कूल के विगत वर्ष के छात्र प्रशांत धाम ने दिल्ली में डॉक्टर करण सिंह रेंज में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता 2023 में कास्य पदक जीत अपने राज्य स्तर पर प्राप्त सफलता को एक और पायदान आगे बढ़ाया है। इससे पहले प्रशांत सिंह धामा पुत्र संजय धामा राज्य स्तर पर तीन गोल्ड और एक सिल्वर पदक जीत चुके हैं, उन्होंने अपनी इस जीत को यहीं विराम नहीं दिया उन्होंने राज्य स्तर से क्वालीफाई 8500 प्रतिभागियों में अब राष्ट्रीय स्तर पर 600 मे से 586 पॉइन्टस प्राप्त कर यह कास्य पदक जीता है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने शिक्षकों और राइफल शूटिंग के अपने कोच को दिया क्योंकि यदि यह सब उन्हें प्रोत्साहित न करते तो शायद आज यह सफलता प्राप्त करना उनके लिए इतना आसान नहीं होता।उनका मानना है कि
*अगर आप जिंदगी में सफलता पाना*चाहते हैं तो तीन चीज आवश्यक हैं लक्ष्य ,कठिन परिश्रम और धैर्य*
यह सफलता प्राप्त करने के बाद कल वह पहली बार मुजफ्फरनगर आए, जहां पर विद्यालय ने उनका माला पहनाकर जोर शोर से स्वागत किया और उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई दी और आगामी 2 महीना में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले पांच ट्रायल के लिए उनका हौसला बढ़ाया। स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार आपने अभी तक राज्य स्तर पर स्वर्ण व रजत पदक तथा राष्ट्रीय स्तर पर कास्य पदक प्राप्त कर अपने लक्ष्य में सफलता हासिल की है , आगे भी आप इस सफलता के सफर को ऐसे ही जारी रखेंगे। स्कूल निदेशक अनघ सिंघल जी ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनकी इस सफलता पर बधाई दी। स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल जी ने स्कूल के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रशांत धामा ने अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित किया और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम किया और उनका वह कठिन परिश्रम और लगन ही आज इस सफलता के रूप में आप सबके सामने हैं तो आप सभी भी अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम और लगन से कार्य करें। एक दिन आपके कदम अवश्य ही सफलता को प्राप्त करेंगे। इन्ही शब्दो के साथ उन्होंने पूरे विद्यालय की ओर से प्रशांत को भविष्य में होने वाले अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए आशीर्वाद दे उनकी सफलता की कामना की ।
Friday, December 1, 2023
राजकीय इंटर कॉलेज में स्वीप के अंतर्गत हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।
मुज़फ्फ़रनगर। राजकीय इंटर कॉलेज में वोट बनवाने के लिए जागरूक करने हेतु स्वीप प्रभारी भूपेंद्र कुमार आर्य के नेतृत्व में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। उप प्रधानाचार्य नितिन कुमार ने मा सरस्वती को फूल माला पहनाई मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कक्षा 6 से 9 व कक्षा 10 से 12 तक के छात्र छात्राओं को 2 भागो में भाषण प्रतियोगिता कराई गई निर्णायक मंडल में प्रवक्ता ममता रानी , प्रवक्ता गीता रानी, आकांशा नागपाल व सुप्रिया त्यागी रहे । विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मतदाताओ को जागरूक करने हेतु भाषण व सुंदर सुंदर स्लोगन बोले। विजेता छात्रों को सम्मनित किया गया । भाषण प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्वीप प्रभारी भुपेंद्र आर्य, सुचित्रा सैनी,वंदना कादियान, वैशाली धीमान, नीतू आदर्श कुमार, डॉ सोहन पाल, हरबीर सिंह, ब्रह्म प्रकाश, नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, मोहित कुमार, रकम सिंह मुख्य रूप से सम्मलित रहे । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी ने स्वीप प्रभारी को सम्मानित किया।
शामली के पीड़ित व्यापारियों ने चौधरी नरेश टिकैत से लगाई न्याय दिलाने की गुहार।
सिसौली। शामली के गांधी चौक में व्यवसाय करने वाले सात-आठ व्यापारियों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से आज सिसौली उनके निजनिवास पर मुलाकात कर उन्हें भगवा की आड़ में प्रताड़ित किए जाने से बचाने की गुहार लगाई। व्यापारी राजीव तायल ने बताया कि उन सातों लोगों का गांधी चौक में अपना-अपना प्रतिष्ठान हैं। और वे शामली गाँधी चौक में स्थित दुकानों में लगभग 70 वर्ष से अधिक पुरानी मठ की दुकानों में किरायेदार थे। 2003 में तत्कालीन मठाधीश आजादनाथ ने हमारी दुकाने किसी भूमाफिया को बेचने को कहकर फिर हमे ही डराकर बजारी कीमत पर बैनामा कर दिया था। मठाधीश आजादनाथ के पास रजिस्टर्ड वसियत होने के आधार पर दुकाने बेची गई थी। पीर शेरनाथ नाम का व्यक्ति जो कि स्थित पेहवा जिला कुरुक्षेत्र, हरियाणा का रहने वाला है, यह अपने आपको मठ के विभिन्न पदों का अधिकारी बताते हये हम लोगों पर रोब गालिब करता है, हमें धमकी देता है और तंग करता है। वर्ष 2018 में मुझ पर मुकदमा दायर किया था ,जो कैराना में वाद संख्या 815/9 2018 लम्बित है। जिसमे माननीय न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर प्रभावी है। साथ ही एक ओर मुकदमा संख्या 121/2019 भी विचाराधीन है। जो सिविल जज सिनियर डिविजन कैराना शामली के यहां लम्बित है। माननीय न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टेओडर आज भी प्रभावी है। धन के लालच में पीर शेरनाथ के कुछ लोग पिछले तीन सप्ताह से पिस्टल लगाते हुए आते है और हमें दबंगई दिखाते हैं, डराकर धमकी देते है कि दुकाने किराये पर रखो और हमे किराया दो। वही दिनांक 23.11.2023 को लक्ष्मण नाम का व्यक्ति व अन्य कुछ महन्त भगवा कपड़ों में हमारी दुकान के एक कर्मचारी के साथ मारपीट भी कर गए। जिनमें मुख्य रूप से व्यवस्थापक लक्ष्मण व अन्य 10-12 लोग शामिल थे। जिनकी वीडियो फुटेज व फोटोग्राफ हमारे पास उपलब्ध है। उपरोक्त संपत्ति में ही दिनांक 27/11/2023 में माननीय न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिविजन) द्वारा एक स्टे जिसका नंबर 314/23 है कब्जे में हस्तक्षेप न करने हेतु दिया है। लक्ष्मण नामक व्यक्ति माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का नाम लेकर हमें धमकी देता है कहता है कि मुझे योगी जी ने भेजा है और मैं ही मोदी, योगी हूँ। इसकी शिकायत हमने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य कहीं जगह की है लेकिन हमारे जानमाल की रक्षा का हमें कोई उपाय नहीं सूझ पा रहा है।
राजीव तायल,मंयक गुप्ता, मनीष बंसल,अनिल जैन, संजय जैन, राहुल गर्ग, संजीव बंसल,अनिल गुप्ता आदि वैश्य समाज के व्यापारियों ने वैश्य समाज के चौधरी कमल मित्तल के नेतृत्व में आज भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात कर अपना दुखड़ा रोया।
भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने जिलाधिकारी शामली एवं व पुलिस अधीक्षक शामली से फोन पर वार्ता कर व्यापारियों को न्याय दिलाए जाने का अनुरोध किया और कहा की जब उक्त उपरोक्त व्यापारियों के पास उनकी दुकानों का बैनामा भी है और उनका मामला कोर्ट में लंबित है ऐसे में व्यापारियों के साथ इस तरह का अमानवता पूर्ण व्यवहार नहीं होना चाहिए।
रामपुरम सोसायटी वासियों ने गणमान्यो का आपसी मंथन सम्मेलन आयोजित किया।
मुजफ्फरनगर। रामपुरम योगेंद्र पुरी के निवासियों ने गणमान्य के साथ आपसी मंथन सम्मेलन आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के छोटे भाई डा विवेक बालियान,रहें एवं सभी वशिष्ठ अतिथि में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ सुधीर सैनी, जिला सहकारी बैंक के चैयनमैन शामली,मुजफ्फरनगर ठाकुर रामनाथ सिंह जिला पंचायत सदस्य ठाकुर राहुल सिंह, जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर विपिन त्यागी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा, भाजपा के जिला मंत्री शरद शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता हरीश अहलावत एवं अन्य कई गणमान्य उपस्थित रहे रामपुरम सोसायटी के सभी माननीयों ने आपसी समन्वय में बैठक में सभी गणमान्यो का फूल माला पहनाकर स्वागत किया इसी के साथ अपनी सोसाइटी से संबंधित सभी प्रकार के वार्तालाप किया आज के इस कार्यक्रम में वेद प्रकाश सिंघल, ठाकुर चमन सिंह,अजय छोकर,पंकज चौहान अमरीश पुंडीर शिव भानु सिंह रामकुमार शर्मा,हरिओम,सिद्धार्थ, अरविंद त्यागी,अनुज कुमार सैकड़ो की संख्या में रामपुरम योगेंद्रपुरी निवासी उपस्थित रहे।
जनपदवासियों से यातायात के नियमों का पालन करने एवम यातायात पुलिस को सहयोग करने हेतु की गई अपील।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा अपने कार्यालय में *यातायात माह-2023* के अन्तर्गत आय़ोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवम सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यातायात माह-2023 के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा निबंध,स्लोगन, चित्रकला, प्रतियोगिता यातायात चिन्ह ज्ञान, आदि विभिन्न प्रतियोगिताओँ में प्रतिभाग किया गया। यातायात माह के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डा राजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक शरद चंद्र शर्मा, यातायात निरीक्षक उम्मेद सिंह, यातायात उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार, यातायात उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह सहित अन्य यातायात उप निरीक्षक तथा पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण, आर्टिस्ट सीमा त्यागी तथा सोशल एक्टिविस्ट नीति संगल उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)