Thursday, November 9, 2023

नगर पालिका चेयरमैन शमशादअंसारी ने पेट्रोल पंप के सामने के सड़क के गढ़ढो को ठीक करवाया।



अभिषेक चौधरी
शामली/ कैराना नगर पालिका अध्यक्ष ने खबर प्रकाशित होते ही प्राथमिकता के आधार पर कई महीनो से खराब पड़ी पेट्रोल पंप के सामने की सड़क को ठीक करवाया. आपको बता दे कि इस खराब सड़क के कारण कई महीनो से राहगीर और वाहन चालक इनमें गिरकर  दुर्घटनाग्रस्तहो रहे थे. किसी भी  जनप्रतिनिधि  ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया. लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष शमशाद अंसारी ने  खराब पड़ी सड़क को तुरंत ठीक करवाया. नगर वासियों ने यह देखकर नगर पालिका अध्यक्ष शमशाद अंसारी को धन्यवाद दिया और उनसे कहा कि इसी तरह से आप हमारे शहर का विकास करते रहे.. नगर पालिका अध्यक्ष शमशाद अंसारी ने बताया कि जनता की जो भी समस्याएं हैं वह मुझको बेहिचक होकर बताएं. जनता की इन समस्याओं को मैं प्राथमिकता के आधार पर ठीक करूंगा।